Video: ‘यॉर्कर किंग’ बने अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में दिलाई मुंबई को जीत, झटका पहला विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन चाहिए थे और रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर पर भरोसा जताया. अर्जुन ने कप्तान को निराश नहीं किया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में 20 रन डिफेंड किए.
नई दिल्ली:

मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के 25वें मुकाबले में 14 रनों से हरा दिया. मुंबई की इस जीत में आईपीएल का अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर का अहम योगदान रहा, जिन्होंने आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 20 रन नहीं बनाने दिए थे. इसके साथ ही अर्जुन ने भुवनेश्वर कुमार के रूप में अपना पहला आईपीएल विकेट भी हासिल किया. बता दें, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को उतनी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 178 रनों पर ही सिमट गई.

हैदराबाद को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत थी. वहीं मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर पर भरोसा जताया जिन्होंने मैच में दो ओवर गेंदबाजी की थी और सिर्फ 7 रन दिए थे. मैच का आखिरी ओवर फेंकने आए, अर्जुन तेंदुलकर ने पहली ही गेंद से साफ कर दिया कि वो यार्कर करने वाले हैं. अर्जुन तेंदुलकर ने पहली गेंद यार्कर फेंकी, जिस पर कोई रन नहीं आया. इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद भी यार्कर ही फेंकी जिस पर एक रन आया और अब्दुल समद रन आउट हुए. इसके बाद तीसरी गेंद भी अर्जुन ने यार्कर डालने का प्रयास किया, लेकिन गेंद वाइड रही. अर्जुन ने तीसरी लीगल डिलवरी भी यार्कर ही फेंकी. अर्जुन की चौथी गेंद पर एक रन आया. यह गेंद भी यार्कर ही थी. वहीं पांचवीं गेंद पर उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवा, मुंबई को जीत दिलाई और आईपीएल का अपना पहला विकेट भी हासिल किया.

Advertisement

बात अगर मुकाबले की करें तो रोहित शर्मा (28) और ईशान किशन (38) द्वारा मिली अच्छी शुरूआत के बाद मुंबई ने कैमरून ग्रीन के नाबाद अर्धशतक (64) और तिलक वर्मा की 17 गेंदों में 37 रनों की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवाल के अलावा कोई भी बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया और हैदराबाद 14 रनों से मुकाबला हार गई.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* Video: शमी के खिलाफ 'करामाती' शॉट खेलना बटलर को पड़ा भारी, उड़ गया स्टंप, शमी ने दिया ये रिएक्शन
* सचिन ने आईपीएल का पहला मैच खेले बेटे अर्जुन के लिए लिखा भावुक संदेश, सभी पिताओं को दे रहा प्रेरणा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Riots: क्या संभल को सियासी हथियार बनाया जा रहा है? | UP News | Yogi Adityanath | Muqabla