पूरन ने उमरान मलिक से 'यॉर्कर' गेंद फेंकने पर लगा दी शर्त, फिर जो हुआ उसे देख चौंक जाएंगे- Video

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम  (SRH) अपना पहला मैच  29 मार्च को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ खेलेगी

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

IPL 2022: आईपीएल के 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम  (SRH) अपना पहला मैच  29 मार्च को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ खेलेगी. हैदराबाद के खिलाड़ी पहले मैच को लेकर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस आईपीएल (IPL) में एक बार फिर सबकी नजर उमरान मलिक (Umran Malik) पर होगी. बता दें कि पिछले आईपीएल में उमरान ने आईपीएल में डेब्यू किया था. अपनी गेंदबाजी के जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने खूब सूर्खियां बटोरी थी. अब एक बार फिर फैन्स को उम्मीद है कि उमरान अपनी तेज गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को खूब परेशान करेंगे. इसका उदाहरण हैदराबाद खिलाड़ी के प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी देखने के मिला था, जब उमरान की एक खतरनाक बाउंसर ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को हैरान कर दिया था. अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें पूरन गेंदबाज मलिक से शर्त लगाते हुए नजर आ रहे हैं. पंजाब किंग्स की एंकर ने पूछा, 'स्टाइल में मैच जीता देते हो आप', शाहरुख ने दिया ऐसा जवाब- Video

दऱअसल सनराइजर्स के ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसमें पूरन गेंदबाज उमरान को प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाज को यॉर्कर गेंद फेंकने को लेकर शर्त लगाते हैं. 

होता ये है कि प्रैक्टिस के दौरान पूरन ने उमरान मलिक को खुली चुनौती दी और कहा कि, यदि तुम अगली गेंद पर यॉर्कर फेंकने में सफल रहे तो मेरी तरफ से डिनर पक्का, और यदि तुम यॉर्कर नहीं कर पाए तो तुम्हें मुझे डिनर कराना होगा. इसपर उमरान पूरन की शर्त को मान लेते हैं. इसके बाद अगली गेंद तो वह होता है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

Advertisement

IPL 2022: दानिश कनेरिया ने राजा को दिखाया आइना, बोले आईपीएल का कोई मुकाबला नहीं

दरअसल शर्त लगाने के बाद मलिक गेंदबाजी करने के लिए भागते हैं लेकिन जो गेंद वह बल्लेबाज को फेंकते हैं वह गेंद यॉर्कर नहीं बल्कि शॉर्ट लेंथ पर रहती है जिसपर बल्लेबाज पूल शॉट मार देता है.

Advertisement
Advertisement

पूरन से लगाए शर्त को उमरान हार जाते हैं. इसके बाद कैरेबियन पूरन के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. वहीं, टीम के कोच टॉम मूडी दोनों खिलाड़ियों को देखकर मुस्कुराने लग जाते हैं. वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है.  भारतीय दूल्हा बन मैक्सवेल ने रचाई शादी, हाथ में वरमाला और ठुमके लगाकर लोगों का दिल लूट लिया- Video

Advertisement

VIDEO: धोनी के कोच ने उनके गुस्से को लेकर खुलासा किया है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: लड़की बहन योजना ने जीत दिलाई लेकिन क्या इसे जारी रख पाएंगे Devendra Fadnavis