गुजरात ने जीता IPL का खिताब, याद आया 2011 वर्ल्ड कप, 'नंबर 7 जर्सी' का छक्का और टीम बनी चैंपियन

Shubman Gill Winning Six IPL 2022: आईपीएल 2022 के फाइनल (IPL Final 2022) में गुजरात की टीम ने राजस्थान (Rajasthan Royals) को हराकर अपने पहले ही सीजन में आईपीएल का खिताब (IPL) जीत लिया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गुजरात ने जीता IPL का खिताब, याद आया 2011 वर्ल्ड कप

Shubman Gill Winning Six IPL 2022: आईपीएल 2022 के फाइनल (IPL Final 2022) में गुजरात की टीम ने राजस्थान (Rajasthan Royals) को हराकर अपने पहले ही सीजन में आईपीएल का खिताब (IPL) जीत लिया. फाइनल में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने कप्तानी पारी खेली और साथ ही गेंदबाजी से 3 विकेट लेकर मैच का पासा पलटने में अहम भूमिका निभाई. बता दें कि हार्दिक को फाइनल में शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. फाइनल में शुबमन गिल ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. गुजरात की शानदार जीत के बाद टीम के ट्विटर से एक प्यारा सा ट्वीट किया है जो खूब वायरल हो रही है. दरअसल गुजरात ने सभी ट्विटर फैन्स को 2011 वर्ल्ड कप की याद ताजा कर दी, जब भारत ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप का खिताब जीता था. 

IPL खिताब जीतने पर Gujarat Titans ने Rashid Khan से पूछा, 'यह सपना तो नहीं', क्रिकेटर के जवाब ने लूटी महफिल

गुजरात टाइटंस ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नंबर 7 जर्सी, 6 के साथ समापन, गैरी और नेहरा जी जश्न मनाते हुए, संगकारा और मलिंगा की टीम को हराया', हम ने इसे पहले कहां देखा था?' GT द्वारा किए गए इस ट्वीट ने फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा. दरअसल साल 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में धोनी ने छक्के साथ भारत को जीत दिलाई थी और माही का टी-शर्ट नंबर भी 7 था. इसके अलावा भारत की उस विश्व विजेता टीम के कोच गैरी कर्स्टन थे और साथ ही नेहरा जी भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. वहीं, संगकारा और मलिंका श्रीलंका की टीम की ओर से खेले थे. 

Advertisement

गुजरात को जीत दिलाते ही 'कोहली' बन गए शुबमन गिल, हेलमेट उतारकर दहाड़ने लगे- Video

Advertisement

अब बात करें आईपीएल फाइनल की तो शुबमन गिल ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई तो वहीं गिल का टी-शर्ट नंबर भी नं 7 है. फिर गैरी कर्स्टन टीम के बैटिंग कोच हैं और नेहरा गुजरात के कोच हैं. जब गुजरात को जीत मिली तो कर्स्टन औऱ नेहरा जी जश्न मनाते हुए नजर आए. दूसरी ओर राजस्थान की टीम के कोच संगकारा थे और बॉलिंग कोच मलिंगा. इसी समानता को जोड़कर गुजरात ने यह ट्वीट किया, जिसपर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं,.

Advertisement

कप्तान हार्दिक भी चले धोनी के 'नक्शेकदम' पर, विनर ट्रॉफी लेते ही किया ऐसा काम, हो रही तारीफ- Video

Advertisement

बता दें कि फाइनल में गुजरात की पारी के उन्नीसवें ओवर की पहली ही गेंद पर ओबेद मैकॉय को छक्का जड़कर शुबमन गिल ने गुजरात को पहली बार आईपीएल का खिताब जीता दिया था. 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Delhi Metro के बाहर मास्क बांट रहे हैं BJP नेता | Shorts