IPL 2022: ऐसा आईपीएल के इतिहास में CSK के साथ पहली बार हुआ, धोनी के लिए भी चिंता की बात

चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाडड चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में कुछ रन बनाए. गायकवाड़ ने 14 मैचों में 26.29 की औसत से 368 रन बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में जो हाल चेन्नई सुपर किंग्स का हुआ है, उसे लेकर टीम के फैंस बहुत ही ज्यादा आहत हैं. किसी ने भी नहीं सोचा था पिछले साल की चैंपियन टीम का इतना बुरा हाल होगा कि फिसड्डी टीमों में से एक बन जाएगी. लेकिन बात यहीं तक ही सीमित नहीं है. एक के के बाद एक किस्सा आने वाले समय में होगा. फिलहाल एक कहानी ऐसी है जो इस टीम के साथ पिछले पंद्रह साल में पहली बार घटित हुई है. और यह पहली बार हुआ है कि जब सुपर किंग्स का कोई भी बल्लेबाज किसी एक संस्करण में चार सौ का आंकड़ा नहीं छू सका. शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों पांच विकेट से मिली हार के साथ ही चेन्नई के अभियान का समापन आईपीएल में हुआ और यह टीम प्ले-ऑफ के लिए क्वालीयफायी नहीं कर सके. 

यह भी पढ़ें: आज यह है मुंबई का "मिचेल मार्श प्लान", काट कर पाएंगे दिल्ली के आतिशी बल्लेबाज

चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाडड चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में कुछ रन बनाए. गायकवाड़ ने 14 मैचों में 26.29 की औसत से 368 रन बनाए. हालांकि, यह बात अलग है कि यह औसत उनकी क्षमता से बिल्कुल भी मेल नहीं खाता क्योंकि यह बल्लेबाज पिछले संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. गायकवाड़ ने तीन पचासे जड़े और बेस्ट स्कोर उनका 99 रन रहा. गायकवाड़ के बाद शिवम दुबे (289 ), अंबाती रायुडु (274), डेवोन कॉनवे (252) और मोइन  अली (244) चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. 

कप्तान धोनी को भी करना होगा सुधार

सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के लिए भी हालात चिंताजनक हैं. एमएस ने 14 मैचों की 13 पारियों में 33.14 के औसत से 232 रन बनाए हैं. लेकिन अब जबकि धोनी ने साफ कर दिया है कि वह अगले सीजन में चेन्नई के लिए खेलेंगे, तो उन्हें अपने प्रदर्शन में खासा सुधार करना होगा क्योंकि साफ है कि धोनी के बल्ले से भी वैसा प्रदर्शन नहीं ही निकला, जैसे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: आज तो अर्जुन तेंदुलकर को मैच खिला दो, एक सुर में बोला सोशल मीडिया

जडेजा विवाद ने की छवि खराब

शुरुआती मैचों में चेन्नई की कप्तानी करने वाले रवींद्र जडेजा के साथ जैसा बर्ताव हुआ, उसकी चर्चा अभी भी फैंस के बीच जमकर हो रही है. और इस मामले  ने सुपर किंग्स की छवि पर खासा असर डाला है. आकाश चोपड़ा ने तो यहां तक कह दिया है कि जडेजा अगले सीजन में चेन्नई के लिए नहीं खेलेंगे. ऐसे में सिर्फ खेल के लिहाज से चेन्नई के लिए अच्छा नहीं रहा, बल्कि विवादों ने भी उसके डग आउट माहौल को प्रभावित किया.

Advertisement

हमारे यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से सब्सक्राइब करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi NCR Fog: Railway Station से लेकर Akshardham तक सब धुंधला-धुंधला, AQI भी बिगड़ा