IPL 2022: गावस्कर ने बतायी लखनऊ टीम की यूएसपी, भारी पड़ सकती है विरोधी टीमों पर

IPL 2022: निश्चित तौर पर लखनऊ टीम में भारतीयों के अलावा अच्छे विदेशी खिलाड़ी भी हैं. राशिद खान को तो मैनेजमेंट ने उप-कप्तान बना ही दिया है, तो श्रीलंकाई दुष्मंथा चमीरा, लॉकी फर्ग्युसन और नूर अहमद ऐसे खिलाड़ी हैं, दो दिन विशेष पर किसी भी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर
मुंबई:

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के तहत आज जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटेंस केएल राहुल की लखनऊ सुपर जॉयंट्स आपस में भिड़ेंगी, तो फैंस और समीक्षकों की नजरें एक खास पहलू पर भी लगी होंगी, जो लखनऊ टीम को खतरनाक भी बनाता है. और यह है लखनऊ की कप्तान राहुल और क्विंटन डिकॉक की ओपनिंग जोड़ी, जिससे निपटना गुजरात के लिए बिल्कुल भी आसान होने नहीं जा रहा. वहीं,  आलोचकों की नजरें यह भी देखने को बेकरार हैं कि गुजरात कप्तान हार्दिक पंड्या लंबे ब्रेक के बाद कैसा जलवा बिखेरते हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL में कप्तानी करने को लेकर Hardik Pandya बोले, 'माही' के अंदाज में होगी कैप्टनशिप- Video

आधिकारिक चैनल स्टार स्पोर्ट्स पर गावस्कर ने मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि क्विंटन डिकॉक के साथ सबसे अच्छी बात यह भी है कि इस लेफ्टी बल्लेबाज के पास कप्तानी का बी खासा अनुभव है. वह दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी कर चुके हैं और खेल के हर फौरमेट को बेहतर समझते हैं. 

Advertisement

सनी ने कहा कि डिकॉक यह जानते हैं कि टीम को कैसे तैयार या खड़ा किया जाता है क्योंकि हम एक अलग टीम की बात कर रहे हैं. निश्चित ही, डिकॉक लखनऊ टीम के निर्माण में योगदान देने के लिए खासे उत्सुक होंगे. उन्होंने कहा कि राहुल और डिकॉक के रूप में लखनऊ के पास एक दाएंहत्था और एक लेफ्टी ओपनर के रूप में एक खतरनाक जोड़ी है. ये दोनों मिलकर अपनी टीम को बेहतर शुरुआत दे सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जो आरसीबी मैनेजमेंट ने मुझसे कहा, वह मेगा नीलामी में नहीं निभाया, युजवेंद्र चहल का दर्द बाहर आया

Advertisement

निश्चित तौर पर लखनऊ टीम में भारतीयों के अलावा अच्छे विदेशी खिलाड़ी भी हैं. राशिद खान को तो मैनेजमेंट ने उप-कप्तान बना ही दिया है, तो श्रीलंकाई दुष्मंथा चमीरा, लॉकी फर्ग्युसन और नूर अहमद ऐसे खिलाड़ी हैं, दो दिन विशेष पर किसी भी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकते हैं. 

Advertisement

.VIDEO: धोनी ही  एक समय स्टॉफ मैंबर को साफ कह दिया कि उन्हें सलाह मांगने पर ही दें.

Featured Video Of The Day
क्या शिंदे भी लेंगे डिप्टी CM की शपथ? देखें महाराष्ट्र के 10 बड़े अपडेट