पूर्व भारतीय गेंदबाज ने उमरान मलिक पर साधा निशाना, 'सिर्फ तेज गेंद करना ही सबकुछ नहीं है..'

जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik)  ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सबसे तेज गेंद फेंककर हर किसी को हैरान कर दिया है. उमरान ने दिल्ली कैपिटल्स (DC)  के खिलाफ मैच में 157 KMPH की रफ्तार के साथ गेंद फेंकी जो आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद साबित हुई

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
उमरान मलिक को अपनी तेज गेंद के अलावा स्किल भी सीखनी होगी

जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik)  ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सबसे तेज गेंद फेंककर हर किसी को हैरान कर दिया है. उमरान ने दिल्ली कैपिटल्स (DC)  के खिलाफ मैच में 157 KMPH की रफ्तार के साथ गेंद फेंकी जो आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद साबित हुई. वहीं, इस सीजन में उनके द्वारा फेंकी गई यह गेंद सबसे तेज गेंद है. भले ही उमरान अपनी तेज गेंद से सुर्खियां बटोर रहे हैं लेकिन पिछले 2 मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से काफी रन लुटाए हैं. दिल्ली के खिलाफ मैच में उमरान ने 4 ओवर में 52 रन दे दिए थे और विकेट भी नहीं ले पाए थे. यही नहीं मलिक ने सीएसके के खिलाफ मैच के दौरान भी अपने 4 ओवर में 48 रन खर्च कर दिए थे. 

'कहीं खुशी कहीं गम', मुंबई की जीत में झूम उठी रोहित की बीवी तो हार्दिक की बीवी का हो गया ऐसा हाल- Video

ऐसे में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) ने उमरान को लेकर एक खास बयान दिया है. आरपी सिंह ने तेज गेंदबाज उमरान को लेकर कहा है कि आपको लंबे रेस का घोड़ा बनना है तो स्पीड के साथ-साथ विकेट भी लेने होंगे. उमरान को सिर्फ अपनी तेज गेंद पर ही भरोसा नहीं रहना चाहिए.

Advertisement

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय गेंदबाज ने कहा कि, उमरान को अपनी तेज गति की गेंद के अलाना स्किल पर भी ध्यान देना होगा, तभी अपने क्रिकेट करियर को लंबा कर पाएंगे.  

Advertisement

आरपी सिंह ने आगे कहा कि, 'अभी उमरान बड़े स्टेज पर नहीं खेले हैं वो इसकी तैयारी कर रहे हैं. मुझे लगता है कि वो अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. पावरप्ले में उनका प्रयोग किया गया, जहां पर काफी ज्यादा रन बने और स्लॉग ओवर्स में भी बल्लेबाज ने उनके खिलाफ ज्यादा रन बनाए. गति ही सबकुछ नहीं है, तेज गेंद करना अच्छी बात है लेकिन उसके साथ-साथ आपको स्किल की भी जरूरत होती है.'

Advertisement

'HitMan' ने मोहम्मद शमी की गेंद पर लगाया जान-बूझकर कर ऐसा छक्का, देखकर उछल पड़े Ranveer Singh, देखें Video

Advertisement

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने कहा कि तेज गेंदबाज को दीमाग भी लगाना होता है, किस बल्लेबाज के खिलाफ कहां गेंदबाजी करनी है ये आपको पता होना चाहिए.'

IPL 2022: जिस गेंदबाज ने 1 ओवर में लुटाए थे 35 रन, उसने अपनी 6 करिश्माई गेंद से धो डाला दाग- Video

वैसे, उमरान ने इस आईपीएल में 5 विकेट हॉल करने का कमाल भी किया है और साथ ही कुल 15 विकेट अबतक चटका लिए हैं. उनकी तेज गेंदबाजी ने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को अपनी ओर आकर्षित किया है.

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire: 35 तस्वीरों में देखे झांसी मेडिकल कॉलेज का भयावह मंज़र | NDTV India