IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के कोच पोंटिंग ने वॉर्नर को लेकर दिया UPDATE, जानिए कब खेलेंगे पहला मैच

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया (Anrich Nortje) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में खेलने के लिये जल्द फिट हो जाएंगे

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
डेविड वॉर्नर भारत पहुंचे

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया (Anrich Nortje) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में खेलने के लिये जल्द फिट हो जाएंगे तथा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सात अप्रैल को होने वाले मैच में चयन के लिये उपलब्ध रहेंगे. नोर्किया पीठ और कूल्हे की चोट के कारण पिछले साल नवंबर में टी20 विश्व कप से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं. पोंटिंग ने शनिवार की रात को गुजरात टाइटन्स के हाथों मिली 14 रन की हार के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नोर्किया ने आज (शनिवार) सुबह अभ्यास के दौरान अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी की.  उसे अभी अपनी पूरी क्षमता से चार और पांच स्पेल और करने होंगे और तब मुझे लगता है कि उसे क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से खेलने की अनुमति मिल जाएगी.' एलिसा हीली का रिकॉर्डतोड़ कारनामा, वर्ल्ड कप फाइनल में धुआंधार 170 रन बनाकर रचा इतिहास

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अगले मैच में अभी कुछ दिन का समय है, इसलिए उम्मीद है कि वह अगले मैच में चयन के लिये उपलब्ध रहेगा. आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (David Warner) और मिशेल मार्श की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर पोंटिंग ने कहा, ‘‘वार्नर मुंबई पहुंच गया है. कुलदीप यादव की 'dream बॉल', पिच पर टप्पा खाते ही घूमी, '3D प्लेयर' के उड़े होश- Video

मिशेल मार्श पिछले कुछ दिनों से मुंबई में है और अभी पृथकवास पर है। उसका पृथकवास कल पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि वह (मार्श) 10 अप्रैल को (कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ) होने वाले मैच के लिये उपलब्ध रहेगा. पाकिस्तान में उसके कूल्हे में चोट लग गयी थी और कुछ अभ्यास सत्र के बाद वह चयन के लिये उपलब्ध रहेगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?