IPL 2020 RCB vs PBKS: आरसीबी (RCB) 205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ओडियन स्मिथ (Odean Smith ) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ मिलकर पंजाब को जीत दिला दी. स्मिथ ने 8 गेंद पर 25 रन बनाए वहीं शाहरुख ने 20 गेंद पर 24 रन बनाकर टीम को पहली जीत दिला दी. दूसरे आंद्रे रसेल (Andre Russell) माने जाने वाले ओडियन को पंजाब ने ऑक्शन में 6 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज के साथ भारत दौरे पर आए ओडियन ने अपनी ऑलराउंड स्किल से सभी को प्रभावित किया था. यही कारण रहा कि पंजाब ने ऑक्शन में खरीदने के लिए इस खिलाड़ी पर 6 करोड़ रूपये खर्च कर दिए. Odean Smith के फिनिशर बनने पर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन ने भी ट्वीट किया और इस खिलाड़ी को रॉकेट से तुलना की है. वॉन ने रॉकेट की इमोजी पोस्ट की है.
सिराज ने 2 गेंद पर लिए 2 विकेट, तभी प्रीति जिंटा की टीम को बचाने 'शाहरुख' आए, फिर हुआ कुछ ऐसा
6 गेंद शेष रहते मिली जीत
पंजाब ने जीत के लिए मिले 206 रन के लक्ष्य को छह गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. स्मिथ और शाहरूख से पहले कप्तान मयंक ने 24 गेंद पर 32 रन, शिखर धवन 29 गेंद पर 43 रन और भानुका राजपक्षे ने 22 गेंद पर 43 रन की पारी खेली. बता दें कि जब राजपक्षे को सिराज ने आउट किया तो ऐसा लगा कि पंजाब के लिए मैच फंस जाएंगे लेकिन दूसरे आंद्रे रसेल ने यहां शाहरूख खान के साथ जिम्मा संभाला और 6 गेंद शेष रहते ही टीम को जीत दिला दी. ओडियन ने अपनी 8 गेंद पर 25 रन की पारी में 3 छक्के और 1 चौका लगाने का कमाल कर दिखाया. वहीं, शाहरूख ने 20 गेंद का सामना किया, अपनी पारी में SRK ने 1 चौका और 2 छक्का जमाने में सफल रहे. दूसरी ओर ये चौथी बार है जब बैंगलोर ने इस टी20 लीग के इतिहास में 200 रन बनाने के बाद हार का स्वाद चखा है.
गुजरात टाइटन्स ने उप-कप्तान के नाम का किया खुलासा, हार्दिक को मिलेगा इस दिग्गज का साथ
अनुज रावत ने छोड़ा स्मिथ का कैच
आरसीबी को मिली हार का सबसे बड़ा कारण अनुज रावत द्वारा स्मिथ का कैच छोड़ना रहा. रावत ने स्मिथ का कैच उस समय छोड़ा जब आरसीबी को विकेट की सख्त जरूरत थी. पंजाब की पारी के 17वें ओवर की चौथी गेंद पर रावत ने स्मिथ का आसान कैच छोड़ कर अपनी टीम को मुसीबत में फंसा दिया. जिस समय स्मिथ का कैच छूटा उस समय उनका स्कोर केवल 1 रन था. ललित यादव और अक्षर पटेल ने मचाई खलबली, 20 गेंद में कूटे 57 रन, रोहित की रणनीति को किया बेअसर- Video
सिराज के खिलाफ ओडियन स्मिथ की दबंगई
स्मिथ ने सिराज के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की. 18वें ओवर में जब सिराज गेंदबाजी करने आए तो ओडियन ने भारतीय गेंदबाज के खिलाफ आक्रमक रूख अपनाया. 18वें ओवर में स्मिथ ने सिराज के खिलाफ 3 छक्का, एक चौका जमा कर खलबली मचा दी. इस ओवर में सिराज ने कुल 25 रन दिए, जिसने मैच का पासा ही पलट कर रख दिया. ओडियन ने 312.50 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर टूर्नामेंट में पंजाब को पहली जीत दिला दी.
VIDEO: धोनी के कोच ने उनके गुस्से को लेकर खुलासा किया है.