इस बार IPL Auction में खुल सकती है दूसरे 'भुवी' की किस्मत, आग उगलती गेंदों से बरपा चुके हैं कहर- Video

IPL 2022 Auction के लिए बीसीसीआई फाइनल लिस्ट की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई द्वारा जारी लिस्ट में कुल  590 क्रिकेटर हैं जिसमें 228 कैप्ड, 355 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इस बार IPL Auction में खुल सकती है दूसरे 'भुवी' की किस्मत

IPL 2022 Auction के लिए बीसीसीआई फाइनल लिस्ट की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई द्वारा जारी लिस्ट में कुल  590 क्रिकेटर हैं जिसमें 228 कैप्ड, 355 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है. इसमें 7 सहयोगी (एसोसिएट) देशों के भी खिलाड़ी शामिल हैं.  इसके अलावा लिस्ट में कुछ ऐसे युवा क्रिकेटरों को भी शामिल किया गया है जो आगे चलकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल सकते हैं. उन खास नामों में एक नाम 18 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिब खान (Aaqib Khan) का है. आकिब उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जो सबसे कम उम्र के हैं.  सहारनपुर का यह तेज गेंदबाज आकिब खान मुंबई इंडियंस की टीम के लिए नेट बॉलर की भूमिका निभा चुके हैं. आकिब खान  का तालुक उत्तर प्रदेश के  सहारनपुर से हैं. आकिब उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से घरेलू क्रिकेट खेला करते हैं और साथ ही पिछले आईपीएल सीजवन में वह मुंबई इंडियंस  टीम के लिए नेट बॉलर की भूमिका भी निभा चुके हैं.

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में शामिल सबसे कम उम्र के खिलाड़ी, लिस्ट में 3 भारतीय भी

बता दें कि आकिब ने विजय हजारे टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्मेंस किया है जिसके कारण ही उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपना नेट गेंदबाज बनाया था. अब आकिब अंडर 19 भारतीय टीम के सदस्य हैं और आईपीएल में खेलकर अपनी काबिलियत को एक्स्पोजर देना चाहते हैं.  बता दें कि आकिब का बेस प्राइस 20 लाख रूपये हैं.

मोहम्मद शाहजाद पर भी चढ़ा 'Pushpa' का खुमार, OUT होने के बाद करने लगे 'श्रीवल्ली' गाने पर डांस- Video

Advertisement

सोशल मीडिया पर शेयर की है कई वीडियो
आकिब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी गेंदबाजी का कई वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बल्लेबाजों के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके गेंदबाजी वाले वीडियो को देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि वो किस कदर घातक गेंदबाज हैं. Aqib Khan ने घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू 2020 में बड़ौदा के खिलाफ खेलकर किया था. 

Advertisement
Advertisement

चमक सकती है किस्मत
भले ही आकिब को अभी लंबा सफर तय करना है लेकिन यदि उन्हें आईपीएल ऑक्शन के दौरान किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदा तो यकीनन उनके लिए लर्निंग प्रोसेस होगी,  ऑक्शन की प्रक्रिया का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगा.

Advertisement

IPL Auction में शामिल नहीं होगा 15 करोड़ में बिकने वाला 'लंबू जी', ऑर्चर, श्रीसंत ने रखा इतना बेस प्राइस

पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर माइकल वॉन का बड़ा बयान, खेल के स्तर को लेकर IPL से की तुलना

भुवी के जैसा है गेंदबाजी एक्शन
आकिब  खान का गेंदबाजी एक्शन भुवनेश्वर कुमार से मेल खाता है. यही कारण है कि उन्हें भारत के दूसरा भुवनेश्वर कुमार माना जा रहा है. आकिब के फेवरेट तेज गेंदबाज भी भुवी ही हैं. खान ने भुवी के साथ काफी समय भी नेट पर बिताया है. 

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?.

Featured Video Of The Day
Sriganganagar में Lawrence Bishnoi gang के नाम पर 50 लाख की फिरौती, न देने पर जान से मारने की धमकी