IPL 2022 Play-offs Schedule: जानें कब और कौन सी टीम का होगा आमना-सामने, पूरी डिटेल्स

IPL 2022 Play-offs Schedule: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) को 5 विकेट से हराकर दिल्ली के प्लेऑफ से बाहर कर दिया. मुंबई की जीत ने बेंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है. अब प्लेऑफ में 4 टीमें ऑफिशियली क्वालीफाई कर चुकी है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IPL 2022 Play-offs Schedule

IPL 2022 Play-offs Schedule: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) को 5 विकेट से हराकर दिल्ली के प्लेऑफ से बाहर कर दिया. मुंबई की जीत ने बेंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचा दिया है. अब प्लेऑफ में 4 टीमें ऑफिशियली क्वालीफाई कर चुकी है. पहले नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम है जिसके नाम 14 मैच में 10 जीत और 4 हार है, गुजरात के पास 10 प्वाइंट्स हैं. दूसरे नंबर पर राजस्थान की टीम है, जिन्होंने इस सीजन 14 मैच में से 9 में जीत हासिल की और 5 में हार झेलनी पड़ी. राजस्थान 18 प्वाइंट्स के साथ नंबर 2 की टीम बनी. अब तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम है, जिन्होंने 14 में से 9 में जीत और 5 में हार झेली. लखनऊ के पास भी 18 प्वाइंट्स हैं  लेकिन रन रेट के आधार पर राजस्थान से पीछे रही, जिसके कारण यह टीम नंबर 3 पर रही. नंबर 4 पर बेंगलोर ने क्वालीफाई किया. आरसीबी ने 14 में 8 मैच जीते और 6 में हार का मुंह देखना पड़ा. आरसीबी के पास 16 प्वाइंट्स हैं. 

Rishabh Pant से हुई सबसे बड़ी ‘भूल', मुंबई से मिली हार की सबसे बड़ी वजह के विलेन बन बैठे पंत

प्लेऑफ के समीकरण

आईपीएल क्वालीफायर 1
गुजरात टाइटंस Vs राजस्थान रॉयल्स (24 मई, कोलकाता में, शाम 7:30 से)

एलिमिनेटर 
लखनई सुपरजायंट्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (25 मई,कोलकाता में, शाम 7:30 से)

27 मई को दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा, जो अहमदाबाद में होगा.
आईपीएल क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम vs एलिमिनेटर मैच हारने वाली टीम (27 मई, अहमदाबाद में, शाम 7:30 से)

Advertisement

29 मई फाइनल
आईपीएल क्वालीफायर 1 विजेता टीम vs दूसरा क्वालीफायर मैच जीतने वाली टीम
अहमदाबाद में, रात 8 बजे से)

Advertisement

MI vs DC: जिसके साथ इंडियंस ने किया "खराब बर्ताव", उस ने दी आरसीबी को खुशियां

IPL 2022 प्वाइंट्स टेबल (IPL 2022 Points Table)
पांचवें नंबर पर- दिल्ली कैपिटल्स की टीम, 14 में 7 जीते और 7 में हारी- 14 अंक (+0.204)
छठे नंबर पर- कोलकाता की टीम, 14 में 6 जीते और 8 मैच हारे- 12 अंक (+0.146)
7वें नंबर पर - पंजाब की टीम, 13 खेले, 6 में जीत, 7 में हार- 12 अंक (-0.043)
8वें नंबर पर- हैदराबाद की टीम, 13 खेले, 6 में जीत, 7 में हार, 12 अंक (-0.230)
9वें नंबर पर- चेन्नई की टीम, 14 खेले, 4 में जीत, 10 में हार, 8 अंक (-0.203)
10वें नंबर पर- मुंबई की टीम, 14 खेले, 4 में जीत, 10 में हार, 8 अंक (-0.506)        

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
दिल्ली पुलिस की आपत्ति पर पंजाब पुलिस ने हटाई Kejriwal की अतिरिक्त सुरक्षा