IPL 2022, PBKS vs DC LIVE: दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब को 17 रनों से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बरकरार रखा है. जीत के साथ ही दिल्ली और 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गया है. बता दें कि पंजाब को दिल्ली ने 160 रनों का टारगेट दिया था. जिसके बाद पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. पंजाब की ओर से केवल जितेश शर्मा ही क्रीज पर जमकर खेल पाए, जितेश ने 44 रन की पारी खेली, इसके अलावा पंजाब के दिग्गज बल्लेबाज कुछ ज्यादा बेहतर खेल नहीं दिखा पाए. दिल्ली की ओर से शार्दुल ठाकुर ने करिश्मा किया और 4 विकेट लेने में सफल रहे. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लेकर पंजाब के बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया. इन गेंदबाजों के अलावा एनरिक नॉर्टजे भी एक विकेट लेने में सफल रहे. बता दें कि अब पंजाब के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गए हैं. इस हार के साथ ही पंजाब अब प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है.
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए थे, दिल्ली की ओर से मिशेल मार्श ने धुआंधार पारी खेली और 63 रन बनाने में सफल रहे. दूसरी ओर लिविंगस्टोन ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने का कमाल किया. बता दें कि इस मैच में वॉर्नर गोल्डन डक का शिकार हुए थे, उन्हें लिविंगस्टोन ने दिल्ली की पारी की पहली ही गेंद पर आउट कर पवेलियन की राह दिखाई थी. मार्श के अलावा सरफराज ने 32 रन बनाए. ललित यादव ने 34 रन का योगदान दिया. पंजाब की ओर से लिविंगस्टोन के अलावा अर्शदीप ने भी 3 विकेट लिए. वहीं आईपीएल 2022 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, सरफराज खान, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह