IPL News 2022: लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में केकेआऱ के 2 रन से हार का सामना करना पड़ा था (Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants, 66th Match). इस मैच में आखिरी ओवर में रिंकू सिंह कैच आउट हो गए थे जिसके बाद मैच का पासा पलट गया था. दरअसल आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर रिंकू (Rinku Singh) मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की गेंद पर इविन लुईस के हाथों कैच ककर लिए गए थे. फिर इसके बाद उमेश यादव को बोल्ड कर स्टोइनिस ने लखनऊ 2 रन से मैच जीता दिया था. इस मैच में भले ही केकेआर को हार मिली थी लेकिन रिंकू सिंह की पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया था.
रवि शास्त्री से शख्स ने पूछा, 'कोहली या रोहित', पूर्व कोच के मजेदार जवाब ने लूट ली महफिल
अब जब केकेआर (KKR) टूर्नामेंट से बाहर हो गई है तो सोशल मीडिया पर फैन्स को कुछ ऐसे सबूत मिले है जिससे रिंकू सिंह के आउट होने पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. हुआ ये कि सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर वायरल हुई है जिसमें स्टोइनिस के पैर गेंदबाजी करते हुए क्रीज से काफी निकले हुए दिखाई पड़ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर यह भी कहा जा रहा है कि स्टोइनिस द्वारा फेंकी गई यह गेंद वहीं गेंद है जिसपर रिंकू आउट हिए थे.
मुंबई इंडियंस के रंग में रंगेगा RCB खेमा, दिनेश कार्तिक अभी से MI के सपोर्ट में उतरे
जब से सोशल मीडिया पर यह तस्वीर सामने आई है फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. हालांकि इसपर किसी तरह की कोई ऑफिशियली टिप्पणी नहीं की गई है लेकिन फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.
मैच की बात करें तो रिंकू सिंह ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और 15 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए थे. अपनी पारी में रिंकू ने 2 चौके और 4 छक्के लगाए थे. वैसे मैच में डीकॉक और केएल राहुल ने भी जमकर बल्लेबाजी की थी. डिकॉक ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक ठोका था तो वहीं राहुल 68 रन बनाकर नाबाद रहे थे. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 210 रनों की पार्टनरशिप हुई थी जो आईपीएल में सबसे बड़़ी ओपनिंग पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड है.
IPL 2022: बुमराह की ही तरह तगड़ी 'यॉर्कर' फेंकते हैं अर्जुन तेंदुलकर, सबूत में देखें Video
हमारे यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से सब्सक्राइब करें