IPL 2022: कोहली बने बहुत ही खास बल्लेबाज, कौन तोड़ेगा यह विराट रिकॉर्ड

IPL 2022: जारी सेशन कोहली सबसे खराब सीजन रहा है, लेकिन इस फॉर्म के साथ भी कोहली ने लीग के 14 मैचों में कारनामा कर ही दिखाया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विराट कोहली का फॉर्म में लौटना आरसीबी के लिए अच्छी खबर है
नई दिल्ली:

अगर यह कह दिया जाए कि पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli record) और रिकॉर्ड अपने आप में एक-दूसरे के पूरक हैं, तो यह गलत नहीं ही होगा. फिर चाहे कोहली फॉर्म में हों या न हों, कोहली का स्तर ही ऐसा है कि कोई न कोई रिकॉर्ड विराट की झोली में गिर ही जाता है. विराट ने शुक्रवार को अहम मुकाबले में गुजरात टाइंटस के खिलाफ 78 रन की पारी खेली, तो फिर से कई रिकॉर्ड उनके खाते में जमा हो गए. और इन्हीं में से एक रिकॉर्ड कोहली का इतना खास रहा जो बताता है कि वह कितने विराट बल्लेबाज हैं. विराट ने शुक्रवार को सबे जरूरत के समय मिली अहम जीत में 54 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुने जाने पर Shikhar Dhawan ने कही अपने मन की बात

इसी पारी के दौरान कोहली ने टूर्नामेंट में अपने तीन सौ रनों के आंकडे़ को  छू लिया. और खास बात यह है कि यह आईपीएल का लगातार 13वां ऐसा संस्करण है, जिसमें कोहली ने तीन सौ यह इससे ज्यादा का स्कोर किया है. विराट ने किसी संस्करण में पहली बार तीन का आंकड़ा साल 2010 में हासिल किया था. तब कोहली ने 16 मैचों में 27.90 के औसत से 307 रन बनाए थे. 

Advertisement

इसके बाद सिलसिला शुरू हुआ, तो यह अभी तक जारी है. अगले साल कोहली के प्रदर्शन में सुधार हुआ  और उन्होंने 46.41 के औऐसत से 557 रन बनाए. इसमें उनके 4 अर्द्धशतक शामिल थे, तो साल 2012 में विराट ने 28 के  औसत से 16 मैचों में 364 रन बनाए. साल 2013 आया, तो यह खासा प्रभावी प्रदर्शन लेकर आया. इस सत्र में विराट ने 35.28 के औसत से 16 मैचों में 634 रन बनाए. बेस्ट स्कोर 99 रन था. 

Advertisement

साल 2014 भी विराट के लिए ठीक-ठाक रहा. इस सत्र में विराट ने 14 मैचों में 27.6 के औसत से 359, साल 2015 में 16 मैचों में 45.90 के औसत से 505 रन रन बनाए. इस साल उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 82 रन था, तो वह टूर्नामेंट के शीर्ष पांच स्कोरर में शामिल थे. साल 2016 उनके करियर का अभी तक का सबसे शानदार सीजन रहा, जिसमें उन्होंने 16 मैचों में 81.08 के औसत से 973 रन बनाए. इस साल उन्होंने चार शतक और 7 अर्द्धशतक  लगाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  'डेफिनेटली नॉट से डेफिनेटली यस', MS Dhoni ने अपने भविष्य के प्लान से उठाया पर्दा तो फैंस ने लगा दी Tweets की झड़ी

Advertisement

इसके अलावा साल 2017 में विराट ने दस मैचों में 30.80 के औसत से 308, साल 2018 में 14 मैचों में 48.18 के औसत से 530 रन, साल 2019 में 33.14 के औसत से 464, तो इसके अगले साल उनके बल्ले से 33.14 के औसत से 464 रन बनाए. साल 2020 भी उनके लिए शानदार रहा. इस साल विराट ने 15 मैचों में 42.36 के औसत से 464 रन, तो पिछले साल कोहली के 14 मैचों में 28.15 के औसत से 405 रन बटोरे, तो अभी तक जारी सीजन में लीग राउंड के 14 मैच खत्म होने के बाद विराट ने खराब फॉर्म के बावजूद 23.76 के औसत 23.76 के औसत से 309 रन बना लिए हैं. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र के 'महाभारत' में कैसे हारी MVA? एक्सपर्ट से समझिए