केकेआर के युवा पेसर भी हुए बाहर, विकल्प का भी हुआ ऐलान, तो दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो हुए कोविड संक्रमित

IPL 2022, KKR vs SRH: जहां अब दीपक चाहर के टूर्नामेंट से बाहर होने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो गयी है, तो वहीं केकेआर के युवा पेसर को भी झटका लगा है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
KKR vs SRH: केकेआर ने युवा पेसर के विकल्प के नाम का ऐलान कर दिया है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • केकेआर की आज हैदराबाद से टक्कर
  • ..मैच से पहले ही पेसर हुआ सीजन से बाहर
  • ..वहीं दिल्ली कैपिटल्स खेमे में कोविड का डर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) से दो बड़ी खबरों का अपडेट आ रहा है. टीम इंडिया के उभरते हुए सीमर और चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े दीपक चाहर के आईपीएल से बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि हो गयी है, तो वहीं अब कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा पेसर रासिख सलाम भी जारी संस्करण से बाहर हो गए हैं. कमर में चोट के कारण रासिख को टूर्नामेंट से हटने पर मजबूर होना पड़ा है, जो दो साल का प्रतिबंध झेलने के बाद फिर से मैदान पर लौटे थे. जारी सीजन में सलाम केकेआर के लिए दो मैच भी खेले, लेकिन अब वह आगे के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: बेटा बन गया करोड़पति, फिर भी पेट पालने के लिए फलों की दुकान चला रहे क्रिकेटर के पिता

केकेआर ने रासिख सलाम के विकल्प के नाम का भी ऐलान कर दिया है और सलाम की जगह अब हर्षित राणा बाकी सीजन में केकेआर के लिए खेलेंगे. हर्षित राणा दिल्ली के लिए खेलते हैं और केकेआर ने हर्षित के बेस प्राइस 20  लाख रुपये के मूल्य पर ही उन्हें टीम के साथ जोड़ा है. 

यह भी पढ़ें:  'वह चुने गए लेकिन रैना नहीं': RR के खिलाफ फ्लॉप होते ही विजय शंकर पर बरसे फैंस

वहीं, आईपीएल से एक और निराशाजनक खबर यह आ रही है कि दिल्ली कैपटिल्स के फिजियो पैट्रिक फरहर्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. वर्तमान में टीम की मैडिकल टीम फिजियो पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. अब जबकि कोविड के केस बढ़ रहे हैं, तो आईपीएल के लिए भी यह एक खतरे की तरह है. पिछले साल मई में भी कोविड की दूसरी लहर के चरम पर जाने के बाद बीसीसीआई को टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा था, जिसका आयोजन बाद में यूएई में किया गया था. वर्तमान में जारी संस्करण का आयोजन महाराष्ट्र के चार स्टेडियमों में किया जा रहा है. हालांकि, प्ले-ऑफ मुकाबलों का आयोजन राज्य के बाहर किए जाने की उम्मीद है, लेकिन प्ले-ऑफ चरण तक पहुंचने में अभी खासा समय है. 
 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe