IPL 2022: क्या यही वजह है कि केकेआर का प्रदर्शन इतना गिर गया, शास्त्री ने उठाया बहुत ही जायज सवाल

MI vs KKR: बता दें कि केकेआर ने अभी तक 12 मैचों में 20 खिलाड़ियों को मौका दिया. और एक भी मैच ऐसा नहीं रहा जब समान एकादश रखी गई हो. इससे टीम में स्थिरता ही नहीं आ सकी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रवि शास्त्री ने केकेआर मैनेजमेंट के लिए बहुत ही अहम सवाल दागा है
मुंबई:

आईपीएल के 2022 सत्र से बाहर होने की कगार पर खड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के मुंबई इंडियंस के खिलाफ 52 रन से मिली जीत के बाद आये बयान से सवाल उठने लगे हैं कि क्या प्रबंधन के अत्यधिक दखल से प्रदर्शन ग्राफ गिरा है. यह सवाल अब इसलिए भी ज्यादा जोर पकड़ने लगा है कि क्योंकि सोमवार को मुंबई पर मिली जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने एंकर से बातचीत में कहा कि टीम चयन में सीईओ भी शामिल रहते हैं. बता दें कि केकेआर ने अभी तक 12 मैचों में 20 खिलाड़ियों को मौका दिया. और एक भी मैच ऐसा नहीं रहा जब समान एकादश रखी गई हो. इससे टीम में स्थिरता ही नहीं आ सकी.

यह भी पढ़ें: पोलार्ड की अजब-गजब हरकत, अंपायर को ही मार दी गेंद, देखकर रोहित हुए लोटपोट- Video

मुंबई के खिलाफ मैच के बाद अय्यर से पूछा गया कि टीम में बार बार बदलाव से खिलाड़ियों की क्या प्रतिक्रिया रहती है, उन्होंने कहा,‘यह काफी कठिन है. कोच और कई बार सीईओ भी टीम चयन में शामिल होते हैं. हर खिलाड़ी अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रहा है.'

कई मसलों पर प्रबंधन एकराय नहीं होती जिससे टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहते हुए अय्यर की कप्तानी की काफी तारीफ हुई थी, लेकिन केकेआर के साथ एकदम उलटा हो गया है. इसकी वजह टीम चयन को लेकर खराब फैसले हैं और भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री तक ने सवाल दागा कि दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज पैट कमिंस को पांच मैचों में बाहर कैसे रखा गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  दिल्ली के खिलाफ ब्रावो का क्षेत्ररक्षण देख बीच मैदान में ही धोनी चिल्लाने लगे बूढ़ा आदमी, देखें Video

Advertisement

सीईओ वेंकी मैसूर ने टीम चयन मामलों में उनके दखल से जुड़े सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया, लेकिन केकेआर प्रबंधन के एक करीबी सूत्र ने कहा कि अय्यर के बयानों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया. सूत्र ने मैसूर का बचाव करते हुए कहा,‘बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. मुझे नहीं लगता कि वेंकी टीम चयन में दखल देते हैं. यह कप्तान और कोच का अधिकार है. कई बार सीईओ की राय मांगी जाती है और हो सकता है कि उन्होंने कोई सुझाव दिया हो.' एक सूत्र ने कहा,‘केकेआर के कोचिंग स्टाफ में ब्रेंडेन मैकुलम, डेविड हसी और अभिषेक नायर हैं. अभिषेक भले ही केकेआर अकादमी का प्रभारी हो लेकिन टीम संयोजन में उसकी काफी भूमिका रहती है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 Date: दिल्ली में चुनाव की तारीख तय, अब होगा चुनावी घमासान, सभी ने संभाली कमान