गुजरात को फाइनल पहुंचाकर कप्तान हार्दिक पंड्या गदगद, टीम की सफलता को लेकर कही दिल छूने वाली बात

IPL GT vs RR: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के क्वालीफायर एक में मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाने के बाद अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गुजरात को फाइनल पहुंचाकर कप्तान हार्दिक पंड्या गदगद

IPL GT vs RR: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के क्वालीफायर एक में मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाने के बाद अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. रॉयल्स के 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस ने डेविड मिलर (नाबाद 68) और पंड्या (नाबाद 40) के बीच चौथे विकेट की 106 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत तीन गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 191 रन बनाकर जीत दर्ज की.

GT vs RR मैच के दौरान हो गई गुगली, अश्विन ने फेंकी 131.6 km/h की रफ्तार से गेंद, फैन्स हो रहे कंफ्यूज

मिलर ने 38 गेंद की अपनी तेजतर्रार पारी में पांच छक्के और तीन चौके मारे। उन्होंने लगातार तीन छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. पंड्या ने 27 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके जड़े. टाइटंस की ओर से शुभमन मिल (35) और मैथ्यू वेड (35) ने भी उपयोगी पारियां खेली.

Advertisement

IPL 2022 Qualifier 1 में हुआ अजब-गजब, 1 गेंद में बने 5 रन और 2 विकेट गिरे

रॉयल्स ने जोस बटलर (89) और कप्तान संजू सैमसन (47) की उम्दा पारियों से छह विकेट पर 188 रन बनाए थे. पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे गर्व है कि टीम में शामिल सभी 23 खिलाड़ी अलग हैं. वे सभी अलग तरह की चीजें मुकाबले में लेकर आते हैं. मैंने मिलर से सिर्फ इतना कहा कि अगर आपके आसपास अच्छे लोग हैं तो आपको अच्छी चीजें मिलती हैं.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मैं देख सकता हूं कि जो खिलाड़ी अंतिम XI में शामिल नहीं हैं वे भी चाहते हैं कि टीम अच्छा प्रदर्शन करे. राशिद ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया लेकिन मुझे मिलर पर अधिक गर्व है, मैंने उसे कहा कि खेल का सम्मान करना चाहिए. मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हमने गलती कर दी थी और यहां चाहते थे कि खेल का सम्मान करें. हम दोनों ही मैच को खत्म करना चाहते थे.''

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

रॉयल्स के कप्तान सैमसन ने कहा कि वह स्कोर से खुश थे लेकिन मैच में टॉस की भूमिका अहम रही.

उन्होंने कहा, ‘‘स्कोर से खुश था. विकेट पर बल्लेबाजी उतनी आसान नहीं थी. गेंदबाजों को मदद मिल रही थी, पावरप्ले में स्विंग मिल रही थी. कुछ गेंद रुककर आ रही थी और उछाल भी समान नहीं था.भाग्यशाली था कि पावरप्ले में कुछ रन बना पाया. इस तरह के हालात में यह स्कोर शानदार था.''

Advertisement

महिला गेंदबाज ने शरीर को 'तोड़ मरोड़' कर की गेंदबाजी, देखकर चौंका क्रिकेट वर्ल्ड- Video

सैमसन ने कहा, ‘‘दूसरी पारी में विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. भाग्य और टॉस की भूमिका अहम रही. लेकिन उन्हीं चीजों पर ध्यान दे रहे हैं जिन्हें हम नियंत्रित कर सकते हैं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BLA Attack on Pakistan Army: BLA के हमले में कितने सैनिक मरे? पाकिस्तान सरकार ने बताया