गुजरात से मिली हार के बाद जोस बटलर बोले- कई बार आपको अहंकार भूलकर खेलना होता है..'

IPL News: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को यह स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं है कि गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ पहले क्वालीफायर में उन्हें दिक्कत पेश आई लेकिन उन्होंने कहा कि कई बार अपने अहम को भुलाकर हड़बड़ाये बिना डटे रहना होता है

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
गुजरात से मिली हार से निराश नहीं हैं बटलर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गुजरात से मिली हार के बाद भी निराश नहीं हैं जोस बटलर
  • बटलर बोले अगले मैच में राजस्थान कमाल करेगी
  • बटलर ने 89 रन की पारी खेली थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

IPL News: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को यह स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं है कि गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ पहले क्वालीफायर में उन्हें दिक्कत पेश आई लेकिन उन्होंने कहा कि कई बार अपने अहम को भुलाकर हड़बड़ाये बिना डटे रहना होता है. इस सत्र के आरेंज कैपधारी बटलर के 15 मैचों में 718 रन हैं. पहले क्वालीफायर में शुरू में उन्हें दिक्कतें हुई और 39 रन बनाने के लिये उन्होंने 38 गेंदें खेली. इसके बाद अगले 50 रन 18 गेंद में बनाकर रॉयल्स को छह विकेट पर 188 रन तक ले गए.

चहल ने GT को दी धमकी, बोले- सोशल मीडिया हैक करवा दूंगा, राशिद खान देखते रह गए- Video

मैच 7 विकेट से हारने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं टिके रहना चाहता था.  हमारे लिये यह बड़ा मैच था और मैं बड़ा स्कोर चाहता था.  कई बार आपको अपना अहंकार भूलना पड़ता है. अगर दिक्कत आ रही है तो फिर आ रही है ।मैं बहुत घबराता या परेशान नहीं होता.''

उन्होंने कहा ,‘‘ विरोधी टीम चाहती है कि मैं घबराऊं और आउट हो जाऊं. मुझे खुद पर भरोसा था और मुझे पता था कि मैं लय हासिल कर लूंगा. इस पारी में थोड़ी देर से मिली.' रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की 26 गेंद में 47 रन की पारी से बटलर पर से दबाव हटा.

रियान पराग के 'attitude' की सूर्यकुमार यादव ने की तारीफ, फैन्स को नहीं आया पसंद

उन्होंने कहा ,‘‘ शुरूआत में परेशानी आई लेकिन फिर संजू ने आकर यह पारी खेली. इससे मुझ पर से दबाव हट दिया.मैं टिककर खेलता रहा और आखिर में तेजी से रन बनाये. '

पहले David Miller ने लगातार 3 छक्का जड़कर दिलाई जीत, फिर राजस्थान रॉयल्स को कहा 'सॉरी'

अब रॉयल्स को दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर या लखनऊ सुपर जाइंट्स से खेलना होगा. बटलर ने कहा ,‘‘ हम अभी भी टूर्नामेंट में बने हुए हैं और एक मौका अभी भी हमारे पास है.  हम आज निराश है लेकिन अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.''

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
AAP का Vote को लेकर पलटवार, BJP और EC पर वोट कटवाने का आरोप, Congress पर साधा निशाना | AAP vs BJP