IPL 2022: पूर्व सहायक कोच ने बताया कि ऋषभ पंत को बल्लेबाजी में आ रही क्या समस्या

IPL 2022, Delhi Capitals: पंत ने खेले 11 मैचों में अभी तक 31.22 के औसत से 281 रन बनाए हैं और यह वह औसत है, जो पंत की काबिलियत से तो मेल नहीं ही खाता.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऋषभ पंत अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं
नई दिल्ली:

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा है कि कप्तान ऋषभ पंत ने भले ही अभी तक केवल एक ही अर्द्धशतक बनाया है, लेकिन वह दिल्ली की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं. पंत ने टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन यह लेप्टी बल्लेबाज अपने प्रदर्शन में स्थायित्व नहीं ला सका. पंत ने खेले 11 मैचों में अभी तक 31.22 के औसत से 281 रन बनाए हैं और यह वह औसत है, जो पंत की काबिलियत से तो मेल नहीं ही खाता.

यह भी पढ़ें: "दया जडेजा मामले में कुछ तो गड़बड़ है", सुपर किंग्स ने Instagram पर ऑलराउंडर को अनफॉलो किया

राजस्थान से मैच से पहले कैफ ने ककहा कि पंत अच्छी फॉर्म में दिखे हैं और उन्हें अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ऋषभ ने अभी तक बड़ी पारी नहीं खेली है, लेकिन क्रीज पर उनकी उपस्थिति दिखी है. जो भी झलक हमें देखने को मिली है, उससे यह समझ में आता है कि अगर वह लंबे समय के लिए बैटिंग करते हैं, तो वह अपनी टीम के लिए मैच जीतेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  पोंटिंग को देख एक सुर में चिल्लाए DC के खिलाड़ी 'सैय्या:', देखें Video

उन्होंने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि किसी भी फौरमेट में पारी के शुरुआती पल सबसे मुश्किल होते हैं. हालांकि, पंच को अच्छी शुरुआत मिल रही है, लेकिन वह इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं.  कैफ बोले कि कभी-कभी वह खराब शॉट खेल देते हैं, तो कभी कोई अच्छी गेंद उनका विकेट ले उड़ती है. पूर्व बल्लेबाज ने यह भी है कि अगर दिल्ली प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफायी करती है, तो पंत इसमें अहम भूमिका निभाएंगे. पंत दिल्ली की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं और अगर दिल्ली को प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफायी करना है, तो पंत को बड़ी भूमिका निभानी होगी. बुधवार को पंत ने राजस्थान के खिलाफ 4 गेंदों पर दो छक्कों से नाबाद 13 रन बनाए.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe