IPL 2022: इन 3 तेज गेंदबाजों के लिए होगा घमासान, पूरे मैच की कहानी बदलने का रखते हैं हुनर

आईपीएल 2022 की नीलामी प्रक्रिया में इस बार इन तीन तेज गेंदबाजों को लेकर होगा घमासान

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
आईपीएल ट्रॉफी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

देश में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) की तैयारियां जोरों पर हैं. आईपीएल के 15वें सीजन के लिए आगामी माह फरवरी में 12 एवं 13 तारीख को नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस दौरान सभी टीमें अपने बेड़े को मजबूत करने के लिए कई स्टार खिलाड़ियों को अपने पाले में रखने के लिए कड़ी जोर आजमाइश करेंगी. ऐसे में बात करें आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नीलामी प्रक्रिया में इस बार किन तीन तेज गेंदबाजों पर जमकर पैसों की बारिश हो सकती है तो उनके नाम इस प्रकार हैं- 

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada): 

अफ्रीकी क्रिकेट टीम के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा जब से आईपीएल में शिरकत का रहे हैं तब से उनका इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. हालांकि वह बीते साल अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुछ खास कारनामा नहीं दिखा पाए, लेकिन अफ्रीकी गेंदबाज के प्रतिभा से पूरी दुनिया अच्छी तरह वाकिफ है. ऐसे में वह जब इस बार नीलामी प्रक्रिया के तहत मैदान में उतरेंगे तो सभी टीमों की नजर उनपर टिकी रहेगी.

IND vs WI: अहमदाबाद के लिए रवाना हुए धवन और चहल, रील पार्टनर के लिए 'गब्बर' ने कहा...

बात करें रबाडा के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 2017 से 50 मैच खेलते हुए 50 पारियों में 20.5 की एवरेज से 76 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार बार चार विकेट लेने का भी कारनामा किया है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 21 रन खर्च कर चार विकेट है. 

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult):

कीवी 32 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का जलवा आईपीएल में अबतक जमकर देखा गया है. बोल्ट ने मुंबई की टीम के लिए कई मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उसे जीत के दहलीज तक पहुंचाया है. बोल्ट नई गेंद के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी अपनी उम्दा गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजों को रोकने में माहिर हैं. ऐसे में जब बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया शुरू होगी तो सभी टीमों की नजर उनपर गड़ी रहेगी.

WI vs ENG: कैरेबियाई ऑलराउंडर ने लगातार चार गेंद में चार इंग्लिश बल्लेबाजों को लौटाया पवेलियन, रचा इतिहास, देखें Video

ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल में 2015 से अबतक 62 मैच खेलते हुए 62 पारियों में 26.1 की एवरेज से 76 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक बार चार विकेट लेने का भी कारनामा है. कीवी दिग्गज का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन खर्च चार विकेट है.

Advertisement

पैट कमिंस (Pat Cummins): 

मौजूदा समय में दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में एक ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट प्रारूप के कप्तान पैट कमिंस के लिए इस बार सभी टीमों में जमकर होड़ लगेगी. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आईपीएल में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. निचले क्रम में वो अपनी टीम को आक्रामक बल्लेबाजी से काफी मजबूती प्रदान करते हैं. 

WI vs ENG: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को धोया, कैरेबियाई टीम के नाम हुई T20I श्रृंखला

बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 37 मैच खेलते हुए 37 पारियों में 30.1 की एवरेज से 38 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 37 मुकाबलों की 26 पारियों में 19.8 की एवरेज से 316 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं.

Advertisement

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?

. ​

Featured Video Of The Day
Purvottanasana: हाथ, कंधे, पीठ और कलाई होती है मज़बूत | Fit India | Yoga | NDTV India