IPL 2021: कैप्टन कूल ने ड्वेन ब्रावो को लगाई फटकार, लाइव मैच में MS Dhoni को आया गुस्सा- Video

MS Dhoni Angry: ऐसा काफी कम हुआ है जब धोनी (Dhoni) मैच के दौरान मैदान पर गुस्सा हुए हों, लेकिन आईपीएल 2021 के दूसरे दौर के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) के खिलाफ एक ऐसी घटना घटी जिसने फैन्स और क्रिकेट पंडित को भी हैरान कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ब्रावो पर धोनी को आया गुस्सा

MS Dhoni Angry: ऐसा काफी कम हुआ है जब धोनी (Dhoni) मैच के दौरान मैदान पर गुस्सा हुए हों, लेकिन आईपीएल 2021 के दूसरे दौर के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI vs CSK) के खिलाफ एक ऐसी घटना घटी जिसने फैन्स और क्रिकेट पंडित को भी हैरान कर दिया. दरअसल मैदान पर धोनी अपने साथी खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो पर भड़कते हुए दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो (Video Viral) तेजी से वायरल हो रहा है. हुआ ये कि मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान बल्लेबाज सौरव तिवारी का कैच लेने के क्रम में धोनी और ब्रावो (Dwayne Bravo) कन्फ्यूज हो गए जिसके कारण सीएसके के कप्तान धोनी ने कैच को टपका दिया. इसके बाद धोनी क्रोधित हो गए और ब्रावो को बीच मैदान पर फटकार लगाते दिखे. यही नहीं ब्रावो अपने कप्तान की डांट को सुनकर शांत नजर आए. 

ब्रावो के छक्के को देखकर दीपक चाहर ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें Video

दरअसल यह घटना मुंबई इंडियंस की पारी के 18वें ओवर में देखने को मिली. बल्लेबाज सौरव ने गेंदबाज दीपक चाहर की गेंद पर स्कूप शॉट मारकर गैप में चौका लगाना चाहते थे. लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में लेग साइड पर चली गई, ऐसे में धोनी भागकर कैच लेने की कोशिश करने लगे, उसी समय ब्रावो भी कैच लेने के लिए वहां पहुंच गए. इसके बाद धोनी ने ब्रावो को इशारा करके बताया कि कैच मैं ले रहा हूं, लेकिन यहां पर कन्फ्यूजन हुई, ऐसा लगा कि धोनी के कॉल को ब्रावो सुन नहीं पाए और वो कैच लेने के लिए आगे बढ़ते चले आए. 

इसके बाद सौरव का कैच न तो धोनी ले पाए और न ही ब्रावो ले पाए. जब कैच धोनी से छूटा तो सीएसके के कप्तान ने ब्रावो की ओर देखकर गुस्सा में उन्हें फटकार लगाई. वैसे, सौरव तिवारी का यह कैच छूटना सीएसके के लिए ज्यादा महंगा साबित नहीं हुआ. चेन्नई की टीम आखिर में यह मैच 20 रनों से जीत गई, तिवारी 50 रन बनाकर नाबाद रहे. 

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
RCB की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते वक्त कोहली ने फेन्स के लिए शेयर किया इमोशनल Video
गायकवाड़ ने बुमराह को किया 'गुमराह', आखिरी गेंद पर स्वीप मारकर लगाया छक्का, गेंदबाज के उड़े होश- Video
CSK vs MI: पूरी तरह हत्थे से उखड़े दिखे रैना, तो सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह से बरसे
न्यूजीलैंड की हुई पाकिस्तान से घर वापसी, शोएब अख्तर ने PAK खिलाड़ियों से कहा, 'अब इस तारीख को देना करारा जवाब'

Advertisement

ब्रावो का शानदार परफॉर्मेंस

ड्वेन ब्रावो ने बल्लेबाजी में केवल 8 गेंद पर 23 रन बनाए और गेंदबाजी से 3 विकेट लेने में सफल रहे. ब्रावो को ऑल राउंड परफॉर्मेंस ने मैच का रूख ही बदल कर रख दिया. वैसे, ऋतुराज गायकवाड़ के द्वारा खेली गई 88 रन की पारी ने सीएसके को 156 रन पर ले जाने में खास भूमिका निभाई. गायकवाड़ को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranthambore Tiger Attack: रणथंभौर में दहशत का अंत, पकड़ी गई आदमखोर बाघिन | NDTV India