IPL 2021: सीएसके की जीत पर रोने लगे बच्चे, फिर धोनी ने उनके साथ ऐसा कर जीता दिल, देखें Video

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings)ने शानदार खेल दिखाया और 4 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IPL 2021: सीएसके की जीत पर रोने लगे बच्चे, फिर धोनी ने उनके साथ ऐसा कर जीता दिल

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings)ने शानदार खेल दिखाया और 4 विकेट से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली. 9वीं बार चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम फाइनल में पहुंची. पिछले सीजन में प्लेऑफ तक नहीं पहुंचने वाली सीएसके ने इस बार कमाल की वापसी की और  साबित कर दिया कि टी-20 क्रिकेट में सीएसके की टीम क्यों महान टीम है. चेन्नई की जीत में उथप्पा और ऋतुराज का कमाल तो देखने को मिला ही लेकिन आखिरी समय में धोनी (MS Dhoni) द्वारा खेले गए 6 गेंद ने फैन्स को वो खुशी दी जिसके लिए 2 साल से इंतजार हो रहा था. 2020 अगस्त में माही ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. उसके बाद से फैन्स उनसे उनके फिनिशिंग अंदाज वाली पारी खेलने को लेकर इंतजार कर रहे थे. आखिरकार वो पल भी आया और फैन्स उनके फिनिश करने वाले अंदाज को फिर से देखकर इमोशनल नजर आए.

धोनी ने चौका जमाकर दिलाई जीत तो इमोशनल हुईं साक्षी, बेटी जीवा को गले से लगाकर ऐसे किया रिएक्ट- Video

दिल्ली कैपिटल्स (DC)के खिलाफ यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में धोनी ने चौका जमाकर सीएसके को जीत दिलाई. मैच के दौरान माही के फैन्स काफी इमोशनल भी नजर आए. इसके अलावा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है जिसमें छोटी सी बच्ची सीएसके की जीत के बाद रोते हुई दिखी थी. इतना ही नहीं मैच के बाद धोनी ने उन बच्चों को तोहफे के रूप में बॉल भेंट की. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है जिसमें धोनी मैच के बाद इमोशनल हुए बच्चों को बॉल देते हुए दिख रहे हैं. उस वीडियो में धोनी के साथ पृथ्वी शॉ भी खड़े हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

धोनी के इस जेस्चर ने फैन्स का दिल जीत लिया है. बता दें कि धोनी को लेकर कहा जा रहा था कि यह आईपीएल बतौर क्रिकेटर उनका आखिरी आईपीएल होगा. इस बारे में धोनी ने कहा है कि उन्हें ये तो नहीं पता कि अगले सीजन में वो  बतौर खिलाड़ी खेलेंगे या नहीं लेकिन फैन्स को उन्हें विदाई देने का मौका जरूर मिलेगा और वो चाहते हैं कि चेन्नई में ही वो अपना आखिरी आईपीएल मैच खेले हैं. 

Advertisement
Advertisement

 ये भी पढ़ें 
DC vs CSK Qualifier 1: ऋषभ पंत ने एक हाथ से जड़ा छक्का, तो झूम उठा सोशल मीडिया'
Iआईसीसी ने किया साफ, अगर कोई खिलाड़ी टी20 विश्व कप में Covid-19 पॉजिटिव निकला, तो क्या निर्णय होगा
IPL 2021: सहवाग का मुंबई को सुझाव, अगले साल मेगा नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करें
T20 World Cup: जयवर्द्धने की सलाह पर श्रीलंका ने किए विश्व कप टीम में 3 बदलाव, फाइनल 15 नाम घोषित

अब 15 अक्टूबर को सीएसके की टीम फाइनल में नजर आएगी. अब ये देखना है कि सीएसके के सामने दिल्ली, केकेआर और बैंगलोर में से कौन की टीम फाइनल का टिकट कटाती है. 

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
Pakistani Maulana On India Pakistan War: पाकिस्तान में Masjid से ऐलान, जंग हुई तो भारत का देंगे साथ!