सुपरमैन बन गया यह अंजान खिलाड़ी, एक हाथ से लिया IPL का बेस्ट कैच, गेंदबाज-बल्लेबाज भी हैरान- Video

SRH vs PBKS: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच (IPl 2021) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 7 विकेट पर 125 रन का स्कोर बनाया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सुपरमैन बन गया यह अंजान खिलाड़ी

SRH vs PBKS: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच (IPl 2021) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 7 विकेट पर 125 रन का स्कोर बनाया. पंजाब का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं जम सका. उसके लिये शीर्ष स्कोरर ऐडन मार्कराम रहे जिन्होंने 27 रन की पारी खेली. हैदराबाद के जेसन होल्डर ने तीन विकेट हासिल किये. वहीं. मैच के दौरान जगदीश सुचिथ ने एक कमाल का कैच लेकर हर किसी को हैरान कर दिया. दरअसल जगदीश सुचिथ (Jagadeesha Suchith) सब्टीच्यूट खिलाड़ी के तौर पर फील्डिंग कर रहे थे. लेकिन मैच में न खेलते हुए भी इस खिलाड़ी ने जबरदस्त कैच लेकर दीपक हुड्डा की पारी का अंत कर दिया.

संजू सैमसन को 24 लाख का जुर्माना

पंजाब किंग्स की पारी के 16वें ओवर में जेसल होल्डर की गेंद पर दीपक ने कवर के ऊपर से हवाई शॉट मारा, जहां सब्टीच्यूट सुचिथ मौजूद थे. गेंद उनके बांयी ओर से निकल कर हवा में जा रही थी. ऐसे में इस खिलाड़ी ने हवा में उड़कर एक हाथ से कैच लेकर बल्लेबाज और गेंदबाज को भी दंग कर दिया. सुचिथ ने जैसे ही यह हैरान करने वाला कैच लिया वैसे ही जोश में इसका जश्न मनाने लगे.

फैन्स भी सुचिथ  के इस कैच को देखतक हैरत में हैं. कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर गावस्कर भी सुचिथ  के इस कमाल का प्रयास की तरीफ करते हुए कमेंट्री कर रहे थे. इस कैच ने मैच का रूख ही मोड़ दिया, यही कारण कहा कि पंजाब की टीम केवल 125 रन ही 20 ओवर में बना सकी. 

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
IPL 2021: AUSWvsINDW: आखिरी गेंद पर नो-बॉल ड्रामा, अंपायर के फैसले से मचा बवाल, देखें Video
IPL 2021: विराट कोहली ने लूटी महफिल, झपट्टा मार पकड़ा सुपर कैच, देखने वाले दंग रह गए- Video
IPL 2021:IPL 2021: सीएसके से मिली हार के बाद कोहली ने Dhoni को किया सरप्राइज, पीछे से आकर गले से लगाया
डेव व्हाटमोर भारतीय घरेलू क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे कोच नियुक्त हुए, बदल पाएंगे बड़ौदा की किस्मत

Advertisement

पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन एडेन मार्कराम ने बनाए. एडेन मार्कराम ने 27 रन की उपयोगी पारी खेली, वहीं, क्रिस गेल 14 रन बाकर राशिद खान का शिकार बने. कप्तान केएल राहुल 21 रन ही बना सके. हैदराबाद की ओर से जेसन होल्डर ने 3 और राशिद खान ने 4 ओवर में 17 रन देकर गेल का विकेट हासिल किया. 

Advertisement

पंजाब और हैदराबाद की टीम का परफॉर्मेंस इस सीजन में अच्छा नहीं रहा है, यही कारण है कि दोनों टीमें प्वाइंट्स टेबल में सांतवें और 8वें नंबर पर है. 

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
Congress Candidate List BREAKING: कांग्रेस की Second List में 26 उम्मीदवारों का नाम, जानिए किस सीट पर कौन?