बतौर कप्तान खत्म हुआ कोहली का IPL में सफर, तो लोगों ने ऐसे किया सलाम, आंकड़ों में जाने- कैसा रहा प्रदर्शन..

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एलिमिनेटर में केकेआर (KKR) से मिली हार के बाद इस सीजन में आरसीबी (RCB) का सफर खत्म हो गया तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli as RCB Capatin) का भी सफर बतौर आरसीबी कप्तान खत्म हुआ

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

विराट कोहली का आरसीबी कप्तान सफर हुआ समाप्त

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एलिमिनेटर में केकेआर (KKR) से मिली हार के बाद इस सीजन में आरसीबी (RCB) का सफर खत्म हो गया तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli as RCB Capatin) का भी सफर बतौर आरसीबी कप्तान खत्म हुआ. कोहली ने आईपीएल के दूसरे हाफ के आगज के साथ ही कह दिया था कि वो अब इस सीजन के बाद आरसीबी की टीम की कप्तानी नहीं करेंगे, हालांकि कोहली ने ये भी कहा कि वो अपना आखिरी आईपीएल मैच इसी टीम के लिए खेलेंगे. अब जब कोहली का बतौर कप्तान सफर आईपीएल में खत्म हो गया है तो फैन्स सोशल मीडिया पर उनकी कोशिश को सलाम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स औऱ क्रिकेट पंडित कोहली को कप्तान के तौर पर एक बेहतरीन कप्तान बता रहे हैं और साथ ही ट्वीट कर एक युग के समाप्त होने की बात भी कह रहे हैं. 

Advertisement

कोहली ने आरसीबी के लिए कप्तान साल 2011 से लेकर 2021 तक की है. इस दौरान उन्होंने अपनी टीम को 4 बार प्लेऑफ का टिकट कटवाया है. 140 मैचों में कोहली ने कप्तानी की जिसमें 66 मैचों में जीत और 70 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. विराट ने बतौर आरसीबी कप्तान 139 पारियों में बल्लेबाजी की और 4871 रन बनाने में सफल रहे. इस दौरान उन्होंने कप्तान रहते 5 शतक और 35 अर्धशतक जमाए.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि साल 2011 में कोहली को अस्थाई रूप से कप्तानी दी गई थी लेकिन 2013 में वो आरसीबी के स्थाई कप्तान बन गए थे. पहली बार जब कोहली ने आरसीबी की कप्तानी की थी तो साल 2013 में आरसीबी पांचवें नंबर पर पहुंची थी. 2016 में आरसीबी फाइनल में हारी, 2015 में आरसीबी तीसरे स्थान पर पहुंची थी. इसके अलावा 2020 और 2021 में आरसीबी ने प्लेऑफ का सफर तय किया औऱ चौथे नंबर पर रही.

Advertisement

 ये भी पढ़ें 

हार्दिक पंड्या की बेटे के साथ Instgram पर क्यूट पिक हुई वायरल, दिख रहे खुद पर चर्चा से बेपरवाह
IPL 2021 के फाइनल में पहुंचने के बाद CSK खिलाड़ियों का होटल में हुआ जोरदार स्वागत, देखें पूरा Video
Zimw vs IreW: ऑयरलैंड की एमी हंटर का बड़ा कारनामा, मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा

आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान हैं. कोहली ने 140 मैच में कप्तानी की और 4481 रन बनाए. इस मामले में दूसरे नंबर पर एम एस धोनी हैं, धोनी ने 203 मैच में कप्तानी की है औऱ 4456 रन बनाने में सफल रहे हैं. विराट कोहली इस लीग में कप्तान रहते 5 शतक जमाने में सफल रहे हैं. बतौर कप्तान आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भी विराट ही हैं. वैसे, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. गेल ने 6 शतक इस लीग में लगाए हैं.