IPL 2021: "बच्चे" ने विश्व कप टीम में चयनित दिग्गज पेसर का मजाक बना डाला, इस पारी ने बढ़ा दी कीमत

IPL 2021: शुक्रवार को राजस्थान ने चेन्नई को सात विकेट से हराकर मैच को एकतरफा बना दिया, तो सब एक बार को हैरान रन गए, लेकिन मुकाबले में एक और हैरानी की बात देखने को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
IPL 2021: 19 साल के यशस्वी जयसवाल ने चेन्नई के खिलाफ गजब की बल्लेबाजी की
नयी दिल्ली:

IPL 2021: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में शनिवार को  राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की, तो एक बार को हर कोई हैरान रह गया, लेकिन इससे भी बड़ी हैरानी हुयी वह नजारा देखकर, जिसमें एक बच्चे ने दिग्गज सीमर को मजाक बना दिया. फैंस तो कुछ ऐसे ही बातें कर रहे हैं कि देखों बच्चे ने दिग्गज का क्या हाल कर डाला. और यह बच्चा कोई और नहीं, लेफ्टी यशस्वी जयसवाल है, जिसने कहीं अनुभवी और ऑस्ट्रेलियाई विश्व कप टीम में चयनित जोश हैजलवुड का ऐसा हाल किया कि उन्हें भी अगले कई हफ्ते नींद नहीं आएगी.  बता दें कि 30 साल के हैजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 55 टेस्ट मैचों में 212 विकेट लिए हैं, तो 56 वनडे में उन्होंने 93 विकेट चटकाए हैं. और इस अनुभवी के आगे यशस्वी कहीं नहीं ठहरते, लेकिन 19 साल के यशस्वी ने शुक्रवार को हैजलवुड का ऐसा बैंड बजाया कि फैंस बोल उठे कि देखो एक बच्चा दिग्गज को कैसे पीट रहा है. 

सिर्फ 19 गेदों में जड़ा पचासा
यशस्वी राजस्थान के लिए पिछले कुछ मैचों में लगातार रन बना रहे थे, लेकिन उनकी पारी 35-40 से आगे नहीं बढ़ पा रही थी. इन रनों मे आक्रामकता होती थी, लेकिन वह इसे पचासे यह बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे थे, लेकिन चेन्नई के खिलाफ सिर्फ 19 गेंदों 6 चौकों और 3 छक्कों से अर्द्धशतक जड़ डाला. अभी तक जयसवाल ने 9 मैचों में 29.62 के औसत से 237 रन बनाए हैं. निश्चित ही, यह औसत इस युवा बल्लेबाज की काबिलियत से मेल नहीं खाता, लेकिन उम्मीद है कि चेन्नई के खिलाफ अर्द्धशतक यशस्वी को और कॉन्फिडेंस देगा. 


ये 3 पेसर पड़ रहे शमी और भुवनेश्वर पर भारी, लेकिन एक को भी टी20 वर्ल्ड कप के रिजर्व में भी जगह नहीं
IPL 2021 में शानदार खेल दिखाने के कारण इन खिलाड़ियों का लगेगा 'जैकपॉट', T20 WC में मिल सकता है मौका
स्मृति मंधाना ने जमाया शतक तो साथी खिलाड़ी ने कहा, 'ओ हसीना जुल्फों वाली', मंधाना ने ऐसे किया रिएक्ट

Advertisement

हैजलवुड का बना दिया हलवा!
जब हैजलवुड पारी का दूसरा ओवर लेकर आए, तो जयसवाल ने उनके खिलाफ तीन चौके जड़े, लेकिन जब यह लंबा कंगारू सीमर पांचवां ओवर लेकर आाया, तो जयसवाल ने उनका बुरी तरह बाजा बजा दिया. जयसवाल ने ऐसे-ऐसे तीन छक्के और चौका जड़ा कि चेन्नई के फील्डरों की आंखें खुली रह गयीं. इस ओवर से जयसवाल ने 22 रन लिए. 

Advertisement

कीमत बढ़ा ली जयसवाल ने
जयसवाल का बल्ला भले ही नौ मैचों में उम्मीद के हिसाब से न चला हो, लेकिन एक बात साफ है कि 19 गेंदों पर पचासे से उन्होंने अगले साल होने वाली मेगा नीलामी से पहले अपनी कीमत बढ़ा ली है. पिछली नीलामी में वह 2.40 करोड़ रुपये में बिके थे, लेकिन इस बार उन्हें पांच करोड़ रुपये जरूर मिलेंगे. और रकम इससे ऊपर चली जाए, तो हैरानी नहीं होगी. 

Advertisement

VIDEO: रविचंद्रन अश्विन-इयोन मॉर्गन विवाद : क्या अश्विन सचमुच अक्खड़ हैं?

Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: सीमा की ओर बढ़ाए जा रहे हैं पाकिस्तानी टैंक | Operation Sindoor