IPL 2021: बेटे के साथ शेफ बने Robin Uthappa, मिलकर पकाई लजीज कुकीज़, देखें VIDEO

IPL 2021: सीएसके (CSK) की ओर से अबतक रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि उथप्पा जल्द ही सीएसके के प्लेइंग इलेवन (CSK Playing XI) में शामिल हों.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
IPL 2021: बेटे के साथ शेफ बने Robin Uthappa

IPL 2021: सीएसके (CSK) की ओर से अबतक रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि उथप्पा जल्द ही सीएसके के प्लेइंग इलेवन (CSK Playing XI) में शामिल हों. भले ही मैदान पर उथप्पा अपना जलवा नहीं दिखा रहे हों लेकिन मैदान के बाहर सुर्खियां बटोरने में सफल जरूर रह रहे हैं. सीएसके के ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें उथप्पा अपने बेटे के साथ मिलकर किचेन में कुकीज तैयार करते दिख रहे हैं. वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. खासकर सोशल मीडिया पर उथप्पा के बेटे की जमकर तारीफ हो रही है. फैन्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa) को सीएसके ने इसी साल हुए ऑक्शन में खरीदकर अपने टीम में  शामिल किया है.

IPL 2021:कोहली ने दिखाई दरियादिली, पडीक्कल के लिए ऐसा कर IPL में दिया शतक जमाने का मौका...देखें Video

Advertisement

PBKS vs MI: पंजाब-मुंबई में भिड़ंत, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी, दोनों टीमों की संभावित XI

Advertisement

आईपीएल के आगाज से पहले उथप्पा ने ख्वाहिश की थी कि वो इस टूर्नामेंट के एक सीजन में 1000 रन बनाना चाहते हैं. अबतक कोहली आईपीएल के इतिहास में  973  रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. आईपीएल के शुरू होने से पहले उथप्पा ने घरेलू क्रिकेट में केरल की ओर से शानदार परफॉर्मेंस किया था.

Advertisement
Advertisement

यही कारण रहा कि केकेआऱ से रिलीज किए जाने के बाद सीएसके ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. साल 2014 के आईपीएल में उथप्पा ने 660 रन बनाने में सफल रहे थे. लेकिन पिछले कुछ आईपीएल से उनका फॉर्म औसत रहा था.

IPL 2021: अक्षर पटेल ने दी कोविड-19 को मात, फिर से दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़े, बोले कि...

इस सीजन में सीएसके ने शानदार परफॉर्में किया है और 4 में से 3 मैच जीतने में सफल रही है. इस समय प्वाइंट्स टेबल में सीएसके दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. सीएसके का अगला  मैच 25 अप्रैल को आरसीबी की टीम के साथ होना है.