IPL 2021: मुस्‍ताफिजुर ने छक्के के लिए जा रही गेंद को रोकने के लिए खुद को बना लिया 'सुपरहीरो', मैक्सवेल भी चौंक गए- video

IPL 2021: मुस्‍ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rehman) ने बाउंड्री लाइन में हवा में उड़कर छक्के के लिए जा रही गेंद को रोकर हर किसी को हैरान कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मुस्‍ताफिजुर बने सुपरहीरो

IPL 2021: भले ही राजस्थान की टीम आरसीबी से हार गई लेकिन उनके कुछ खिलाड़ियों ने फील्डिंग के दौरान कमाल कर दिखाया. एक तरफ जहां विरोधी टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) को रयान पराग ने रन आउट करके पवेलियन भेजा तो वहीं दूसरी ओर मुस्‍ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rehman) ने बाउंड्री लाइन में हवा में उड़कर छक्के के लिए जा रही गेंद को रोकर हर किसी को हैरान कर दिया. फैन्स और क्रिकेट पंडित भी मुस्‍ताफिजुर की कोशिश को देखकर दंग रह गए. हुए ये कि कार्तिक त्‍यागी के ओवर में ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने एक बड़ा शॉट मारा जो छक्के के लिए जा रही थी. ऐसे में मुस्‍ताफिजुर ने हिम्मत दिखाई और छक्के के लिए जा रही गेंद को रोकने के लिए हवा में उड़ गए. मुस्‍ताफिजुर ने छसांग इतनी ऊंचाई पर लगाई की गेंद उनके हाथ में आ गया और फिर उन्होंने गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंकने में सफलता पाई. मुस्‍ताफिजुर की इस कोशिश को देखकर मैक्सवेल भी चौंक से गए.

IPL 2021: हर्षल पटेल ने रचा इतिहास, तोड़ा चहल का रिकॉर्ड, बन गए नंबर वन

 वहीं, जीत के बाद  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इसका श्रेय गेंदबाजों को देते हुए बुधवार को यहां कहा कि लगातार दो मैचों में गेंदबाजी में वापसी करना टीम के लिये अच्छा संकेत है. आरसीबी ने रॉयल्स को अंतिम 9 ओवर में केवल 49 रन बनाने दिये और इस बीच आठ विकेट लिये.

Advertisement

रॉयल्स नौ विकेट पर 149 रन ही बना पाया.  आरसीबी ने 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने लगातार दो मैचों में गेंदबाजी में शानदार वापसी की जो कि अच्छा संकेत हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि यदि गेंदबाजी करते समय धैर्य बनाये रखते हैं तो आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
टीम इंडिया में T20 वर्ल्डकप के लिए चुना गया, लेकिन इस बल्लेबाज़ पर अब नहीं रहा मुंबई इंडियन्स को भरोसा
केएल राहुल हो जाते आउट, लेकिन रोहित ने खेल भावना दिखाकर जीता दिल, पंजाब के कप्तान ने भी जताया आभार- Video
IPL 2021: बिग मैन पोलार्ड का धमाका, T20 में बनाया 'महारिकॉर्ड', ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
IPL 2021: पंत ने अनजाने में चला दिया दिनेश कार्तिक पर बल्ला, बाल-बाल बचे, तुरंत मांगी माफी, देखें Video

Advertisement

दोनों मैचों में विरोधी टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाये लेकिन दोनों मैचों में हमने विकेट लेकर विरोधी टीम को मजबूत स्कोर नहीं बनाने दिया. आरसीबी के गेंदबाजों ने पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया था और उसकी टीम को 111 रन पर आउट करके अपनी टीम को 54 रन से जीत दिलायी थी. (भाषा के साथ)

Advertisement

मुंबई ने पंजाब किंग्स को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में Steve Jobs की पत्नी Laurene Powell बनी कमला, गौत्र क्या मिला?