IPL 2021 Final: चोटिल राहुल त्रिपाठी के लिए ऐसा कर Dhoni ने जीत लिया दिल, हर कोई कर रहा है सलाम

CSK vs KKR: आईपीएल 2021 के फाइनल (IPL 2021 Final) में सीएसके ने केकेआर (CSK vs KKR) को 27 रन से हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Dhoni ने जीत लिया दिल

CSK vs KKR: आईपीएल 2021 के फाइनल (IPL 2021 Final) में सीएसके ने केकेआर (CSK vs KKR) को 27 रन से हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया. फाफ डु प्लेसी को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. फाफ ने शानदार 86 रन की पारी खेली थी. फाइनल मैच के दौरान जहां धोनी की कप्तानी ने फैन्स का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर माही ने चोटिल केकेआर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) के लिए कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा पूरा सोशल मीडिया कर रहा है. दरअसल फाइनल मैच के दौरान त्रिपाठी चोटिल हो गए थे. सीएसके की पारी के सातवें ओवर में उनके पांव में चोट लगी जिसके कारण फीजियो मैदान पर आए थे और उन्हें मैदान से बाहर ले गए थे. इसके अलावा जब केकेआर की बल्लेबाजी आई तो राहुल अपनी बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी करने नहीं आ पाए. 

IPL 2021 Final: सीएसके के चैंपियन बनते ही डांस करने लगीं धोनी की वाइफ साक्षी, Video ने जीता दिल

ऐसे में जब केकेआर के 7 विकेट गिरे तो हिम्मत दिखाकर त्रिपाठी क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए. पांव में चोट के बाद भी उन्होंने फाइनल मैच में जज्बा दिखाया और पिच पर आकर बल्लेबाजी की. वहीं, सीएसके के कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने त्रिपाठी के इस जज्बे को सलाम करते हुए पीठ पर हाथ रखकर उसे सांत्वना दी और साथ ही पीठ थपथपाते हुए दिखे थे. धोनी के इस जेस्चर ने फैन्स का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर धोनी के काम की सराहना हो रही है. फैन्स जमकर धोनी की तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप जीतने में सफल रहे. गायकवाड़ इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. मैच के बाद गायकवाड़ ने कहा कि, चैंपियन बनने से उनकी इस उपलब्धि का महत्व बढ़ गया है. इस प्रतियोगिता को जीतने से ओरेंज कैप का महत्व बढ़ गया, यह अहसास शब्दों में बयां करना मुश्किल है, लेकिन पिछले साल के सीज़न के बाद यहां जीतना बढ़िया अनुभव है''

Advertisement
Advertisement

 ये भी पढ़ें 
IPL 2021 Final: चेन्नई-कोलकाता के बीच सुपरहिट फाइनल, फैन्स से नहीं हो रहा इंतजार, सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश
IPL 2021 Final: केकेआऱ के खिलाफ धोनी बनाएंगे टी-20 में सबसे बड़ा World Record, ऐसा करने वाले पहले कप्तान होंगे
Womens Big Bash League में शेफाली ने फील्डिंग में दिखाया जलवा, सुपर थ्रो से महिला बैटर को किया रन आउट- Video'
अश्विन की गेंद पर नरेन ने लगाया हवाई शॉट, छक्का मानकर खुशी से डांस करने लगी लड़की, लेकिन हो गया 'धोखा'- Video

गायकवाड़ ने टूर्नामेंट में 635 रन बनाये जबकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 633 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे. चेन्नई ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया.

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
Pakistan को हिंदुस्तान की मार, कहां गायब हो गए Pak Army Chief Asim Munir?