IPL 2021 Final: धोनी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, डुप्लेसी और जडेजा के नाम दर्ज हुआ खास कारनामा

CSK vs KKR Final: आईपीएल 2021 के फाइनल में केकेआऱ ने सीएसके के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सीएसके के कप्तान धोनी (MS Dhoni) भले ही टॉस हार गए लेकिन एक विश्व रिकॉर्ड (Dhoni World Record) बना दिया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
धोनी का विश्व रिकॉर्ड

CSK vs KKR Final: आईपीएल 2021 के फाइनल में केकेआऱ ने सीएसके के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सीएसके के कप्तान धोनी (MS Dhoni) भले ही टॉस हार गए लेकिन एक विश्व रिकॉर्ड (Dhoni World Record) बना दिया है. धोनी 300 टी-20 मैचों में कप्तानी करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. धोनी के बाद दूसरे नंबर पर डैरेन सैमी  हैं जिन्होंने 208 टी-20 मैचों के कप्तानी की है. अपने 300वें मैच में कप्तानी करने को लेकर माही ने कहा, 'हमने 2005-06 से टी-20 खेलना शुरू किया था और इसमें ज्यादातर हमने फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेली है, बीते 5 सालों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी टी-20 मैच खेले जाने लगे हैं.'

IPL 2021 के 5 सबसे बड़े विवाद जिन्होंने सभी को हिला कर रख दिया

धोनी के अलावा सीएसके के ओपनर फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने भी एक खास कारनामा कर दिया है. डुप्लेसी आईपीएल में यह 100वां मैच है. साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ इस सीजन में शानदार फॉर्म में रहे हैं. फाइऩल मैच से पहले फाफ ने 15 मैच खेलकर कुल 547 रन बनाए हैं. 

 ये भी पढ़ें 
IPL 2021 Final: चेन्नई-कोलकाता के बीच सुपरहिट फाइनल, फैन्स से नहीं हो रहा इंतजार, सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश
IPL 2021 Final: केकेआऱ के खिलाफ धोनी बनाएंगे टी-20 में सबसे बड़ा World Record, ऐसा करने वाले पहले कप्तान होंगे
Womens Big Bash League में शेफाली ने फील्डिंग में दिखाया जलवा, सुपर थ्रो से महिला बैटर को किया रन आउट- Video'
अश्विन की गेंद पर नरेन ने लगाया हवाई शॉट, छक्का मानकर खुशी से डांस करने लगी लड़की, लेकिन हो गया 'धोखा'- Video

Advertisement

इसके अलावा रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी एक खास कमाल अपने नाम कर दर्ज करा दिया है. जडेजा भी अपने आईपीएल करियर का 200वां मैच खेल रहे हैं. जडेजा ने इस सीजन में फाइनल मैच से पहले 15 मैच में 76 की औसत से 227 रन बनाए और 11 विकेट लिए हैं. जडेजा इस सीजन में सीएसके के लिए एक्स फैक्टर साबित हुए हैं. 

Advertisement
Advertisement

ओवरऑल जडेजा ने इस फाइनल मैच से पहले तक 199 मैच में कुल 2386 रन बनाए हैं और  125 विकेट अपने नाम लेने में सफल रहे हैं. इसके अलावा टी20 करियर में जडेजा ने 267 मैच खेलकर 2813 रन बनाए हैं, 175 विकेट भी जडेजा ने अपने नाम कर लिए हैं. (NOTE- रिकॉर्ड के आंकड़े फाइनल मैच के टॉस तक के हैं)

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
Bihar News: Nitish Kumar को गुलदस्ता देने की होड़ में कई नेता गड्ढे में गिरे