रहाणे नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाना चाहिए था उपकप्तान, आकाश चोपड़ा ने खड़े किए सवाल

Akash Chopra on India Test Vice captaion, रहाणे को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है जिसके बाद आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Akash Chopra ने उठाए सवाल

Aakash Chopra on India Test Captain: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ है. भारतीय टीम में सरफराज खान और सू्र्यकुमार यादव टेस्ट टीम में नहीं हैं, वहीं, दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसके अलावा शानदार वापसी करने वाले रहाणे को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है. रहाणे (Rahane)के उपकप्तान बनाए जाने पर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने सवाल खड़े कर दिए हैं. आकाश ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर रहाणे को उपकप्तानी दिए जाने पर अपनी राय दी औऱ कहा कि, आप अश्विन (Ashwin) को कप्तान बना सकते थे.

पुजारा ने अपनी राय दी और कहा, 'जैसा कि आपने पुजारा को 29.69 की औसत के बाद टीम से बाहर कर दिया तो वहीं, रहाणे को आपने 26.50 के औसत के बाद उन्हें उकप्तानी दी है तो क्या अश्विन को उपकप्तान नहीं बनाया जा सकता था. या फिर आप जडेजा को उकप्तानी दे सकते थे."

अजब-गजब ! लाइव मैच में स्क्रिप्ट' लिखकर लाया बॉलर, क्रिकेट के मैदान पर हुआ अनोखा

पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज ने कहा कि, "आपको लगता है कि दोनों में से एक लगातार टीम के साथ रहेगा तो आपको उकप्तानी को लेकर सही फैसले करने चाहिए थे. सचिन ने अश्विन के WTC Final में नहीं खेलाने पर खूब आलोचना हुई थी. लेकिन आप अश्विन को उकप्तानी तो दे ही सकते थे. वो मुझे लगता है अभी खेलेंगे.  यदि अश्वि नहीं खेल रहे तो जडेजा तो पक्का खेलने वाले हैं. जड्डू तो टीम से बाहर होते ही नहीं हैं. इन सबसे बाद भी आपने रहाणे को उपकप्तानी दी, मेरी समझ के परे है". 

कमेंटेटर आकाश ने आगे कहा कि, "अगर आप पुजारा को इसलिए टीम से बाहर कर रहे हैं कि अब हम युवा खिलाड़ियों की ओर देख रहे हैं तो यही बात रहाणे के लिए खड़े हो सकते हैं. ये मेरी सोच है, मुझे लगता है कि अश्विन को टेस्ट टीम का उकप्तान बनाना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ जो मुझे थोड़ा हैरान कर रहा है. "

बता दें कि भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. 12 जुलाई को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. 

--- ये भी पढ़ें ---

* 18 साल के बल्लेबाज ने 13 छक्के लगाकर ठोकी सेंचुरी, गेंदबाजी में भी मचाया बवाल, भारतीय क्रिकेट को मिला नया 'हार्दिक पंड्या'
* जेम्स एंडरसन का तहलका, अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली

Advertisement
Featured Video Of The Day
Krishna Janmashtami: देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, Mathura में उमड़ा भक्तों का सैलाब
Topics mentioned in this article