IND VS WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, रवि बिश्नोई को मिली जगह

चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी को सीरीज से आराम दिया गया है. केएल राहुल दूसरे वनडे से उपलब्ध रहेंगे

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बुमराह और शमी को आराम दिया गया है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वनडे और टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान
  • 6 फरवरी से अहमदाबाद में वनडे सीरीज
  • 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में T20I श्रृंखला खेली जाएगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है. टीम इंडिया 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन एकदिवसीय मैच खेलने के लिए तैयार है, इसके बाद 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में T20I श्रृंखला खेली जाएगी.

यह पढ़ें- रवि शास्त्री ने कोहली को दिया एक नया फॉर्मूला, बोले- 2 या 3 महीने के लिए ब्रेक लें और कहीं चले जाएं

युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में चुना गया जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने घुटने के आपरेशन के बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी की.  कुलदीप यादव वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं . रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे.''

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी को सीरीज से आराम दिया गया है. केएल राहुल दूसरे वनडे से उपलब्ध रहेंगे पहले वनडे के लिए उनको आराम दिया गया है.  जडेजा घुटने की चोट के बाद रिकवरी के अपने अंतिम चरण से गुजर रहे हैं और एकदिवसीय और टी 20 आई के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. अक्षर पटेल T20I के लिए उपलब्ध होंगे.

Advertisement

यह पढ़ें- सामने आया हार्दिक पांडया का 'पुष्पा' अवतार, ईशान किशन ने कहा "ऑल टाइम बेस्ट है यह वीडियो "

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान

Advertisement

T20I टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल

First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad Protest पर देशभर में बवाल क्यों? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail
Topics mentioned in this article