साल 2021 में भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए खास रिकॉर्ड, अक्षर पटेल ने तो इतिहास ही रच दिया

भले ही साल 2021 का अंत भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम ने कई बड़े कारनामें किए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अक्षर पटेल ने इस साल रचा सबसे बड़ा कारनामा

भले ही साल 2021 का अंत भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम ने कई बड़े कारनामें किए. भारत को इस साल सबसे बड़ी हार टी-20 वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली. नवंबर में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारी, इन हारों के बाद भी इस साल भारतीय टीम ने कुछ ऐसे कमाल किए हैं जो यकीनन चौंकाने वाले रहे हैं. ऐसे में जानते हैं साल 2021 में भारतीय टीम और भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा बनाए गए 5 सबसे बड़े रिकॉर्ड के बारे में.

'भारतीय' खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलियाई U-19 टीम में एंट्री, दोनों हाथों से करता हैं गेंदबाजी

पहली एशियाई टीम जिसने ऑस्ट्रेलिया में 2 टेस्ट सीरीज जीते    

इस साल भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतकर धमाल कर दिया था. जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई भारतीय टीम ने गाबा और ब्रिस्बेन टेस्ट मे ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया. इससे पहले भारतीय टीम 2018-19 में भी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का कमाल किया था. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई देश भारत बनी थी. 

अश्विन ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

अश्विन ने टेस्ट में भज्जी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. हरभजन ने अपने टेस्ट करियर में 417 विकेट लिए थे. अब अश्विन ने 427 टेस्ट विकेट हासिल कर लिए हैं. भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर अश्विन बन गए हैं. अश्विन से ज्यादा सिर्फ कुंबले ही हैं जिन्होंने बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. कुंबले ने टेस्ट में 619 विकेट लिए हैं. 

Advertisement

अक्षर पटेल ने रचा इतिहास

भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल पहले ऐसे स्पिनर बने हैं जिनके नाम पहले 5 टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड है. पटेल ने अबतक 5 टेस्ट में 5 बार 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड बनाया है जो एक भारतीय रिकॉर्ड है. उन्होंने नरेंद्र हिरवानी और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

Advertisement

रोहित शर्मा T20I में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर करने वाले बल्लेबाज बने

इस साल रोहित ने धमाल मचा दिया. टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित ने 30 बार ऐसा कमाल टी-20I में किया है. हिट मैन ने कोहली के रिकॉर्ड को तोड़कर यह कमाल अपने नाम किया. कोहली ने अबतक टी-20 इंटरनेशनल में 29 बार ऐसा कमाल करने में सफल रहे हैं. 

Advertisement

मैक्सवेल का धमाका, गेंदबाजों को जमकर कूटा, तूफानी शतक जड़ BBL में रच दिया यह बड़ा कारनामा- Video

Advertisement

टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने कोहली

इस साल कोहली ने टी-20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिखाया. आईपीएल के दौरान कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए. टी-20 क्रिकेट मे ंकोहली भारत की ओर से 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बोले विराट कोहली- 'मैं वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हूं'

Featured Video Of The Day
महाकुंभ पर विवादित बयान देने वाले नगीना सांसद Chandrashekhar Azad ने क्या सफाई दी?
Topics mentioned in this article