अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी20 वर्ड कप (T20 World Cup) से बाहर हो चुके भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की खबरों को पचाना फैंस और पूर्व क्रिकेटरों के लिए खासा मुश्किल हो रहा है. फैंस खफा हैं, तो पूर्व दिग्गजों के भी कमेंट आने शुरू हो गए हैं. बीसीसीआई के अनुसार बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले से पहले चोटिल हुए. इससे पहले बुमराह चोट के कारण ही एशिया कप में भी नहीं खेले सके थे.
अब बुमराह की चोट पर पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने एक वेबसाइट से बातचीत मे कहा कि बुमराह को फ्रेक्चर पहले से ही हो सकता है. हो सकता है कि यह उस स्तर का न हो. लेकिन हो सकता है कि दबाव में कुछ मैच खेलने के कारण इसकी स्थिति और बदतर हो गयी. मुझे लगता है कि दबाव के कारण उन्हें मैच खिलाने को लेकर जल्दबाजी में फैसला कर लिया गया. और इसी से हालात बिगड़ गए.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बुमराह की वापसी यादगार नहीं रही थी. उन्होंने 4 ओवरों में 50 रन दिए थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. कंगारुओं के खिलाफ तीसरे टी20 में यह उनके टी20 करियर का सबसे खराब प्रदर्शन रहा था.
जाफर बोले कि मैं इसी निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि बुमराह को खिलाने को लेकर जल्दबाजी की गयी. विश्व कप के लिए टीम वापसी के लिए बुमराह थोड़ा और समय ले सकते थे. पूर्व ओपनर बोले कि मैं चोट की गंभीता नहीं जानता, लेकिन महसूस यही हो रहा है कि क्या उन्हें टीम में जल्दबाजी में वापस लाया गया और वास्तव में इससे उनकी चोट और बिगड़ गयी.
इसमें कोई दो राय नहीं कि बुमराह की चोट के बाद बीसीसीसीआई और मैनेजमेंट की पोल खुल गयी है. जहां ज्यादातर पूर्व दिग्गजों ने होठ सिले हुए हैं, तो अब जाफर के रूप में यह बयान सामने आया है, जो अपने आप में सवाल खड़े कर रहा है. बोर्ड ने भी हमेशा की तरह होठ सिल लिए हैं. लेकिन देर-सबेर यह सच ज्यादा दिन छिपा नहीं रह सकता है. और लवह समय ज्यादा दूर नहीं है, जब मामले की पूरी कहानी सामने आएगी.
यह भी पढ़ें: