लॉर्ड्स में जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेटर हुए इमोशनल, ट्वीट के जरिए शेयर की दिल की बात

ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) मे ंभारत ने इतिहास रचते हुए 151 रनों से जीत हासिल की, तीसरी बार क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में भारत को टेस्ट में जीत मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
लॉर्ड्स की जीत का जश्न

ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) मे ंभारत ने इतिहास रचते हुए 151 रनों से जीत हासिल की, तीसरी बार क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में भारत को टेस्ट में जीत मिली है. केएल राहुल को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. भारत की इस ऐतिहासिक जीत में भारतीय गेंदबाजों का अहम योगदान रहा. मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की और इंग्लैंड को 120 रनों पर ऑल आउट कर दिया. लॉर्ड्स में मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेटर काफी इमोशनल नजर आए., कोहली से लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस जीत को लेकर अपनी दिल की बात जाहिर की. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीट कर इस जीत को कमाल का बताया. कोहली ने लिखा, 'क्या क्रिकेट का खेल है, जीत में सभी का योगदान रहा है, प्रतिबद्धता और रवैये से प्यार, अब आगे जाने का समय.'

T20 World Cup 2021: ICC ने किया टी20 वर्ल्ड कप पूरे Schedule का ऐलान, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला

Advertisement

वहीं. हिट मैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने ही अंदाज में जीत का जश्न मनाया. रोहित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो सैल्यूट मारते हुए नजर आए. रोहित ने इस जीत के लिए अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर लिखा, 'देर आए दुरुस्त आए, लॉर्ड्स में शानदार जीत उचित एक बेहतरीन टीम वर्क, यादगार!'

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Video: शमी-बुमराह का लॉर्ड्स के ड्रेसिंग रूम में हुआ स्टार जैसा स्वागत, कोच ने थपथपाई पीठ तो कोहली ने बजाई ताली

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम की भूख और इच्छा के बारे में लिखा जिसने उन्हें लॉर्ड्स में इस अविश्वसनीय जीत तक पहुंचाया. उन्होंने लिखा: "हम भूखे थे, इच्छा थी और हमने इसे दिखाया! हर कोई आया और हमने लॉर्ड्स को एक जीत के साथ छोड़ दिया जिसे हम जल्द ही नहीं भूलेंगे। हम इस गति को लेते हैं और आगे बढ़ते हैं।"

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections झुग्गी वोटरों पर तेज हुई सियासत, BJP ने AAP के वोट बैंक में लगाई सेंध?