- महिला विश्व कप 2025 के 13वें मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं
- ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन में से दो मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है
- भारत ने भी तीन में से दो मैच जीते हैं लेकिन नेट रन रेट कम होने के कारण तीसरे स्थान पर है
India vs Australia LIVE Score: जारी महिला वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत से मिले 331 रनों के ल्क्षय का पीछा करना शुरू कर दिया है. क्रीज पर अभी एलिसा हीली औक फोएबे लिचफील्ड की सलामी जोड़ी क्रीज पर हैं. दूसरी तरफ टीम इंडिया की नजरें शुरुआती विकटों पर हैं. (LIVE SCORE)
इससे पहले, भारत ने विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में जीत के लिए 331 रनों का लक्ष्य दिया है. प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई थी. इसके बाद हरमनप्रीत और हरलीन ने साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 पार पहुंचाया. मध्यक्रम में रिचा और जेमिमा ने तेजी से रन बटोरे.
हालांकि, अंत में निचला क्रम अधिक योगदान नहीं दे पाया और तेजी से रन बटोरने के चक्कर में भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 48.5 ओवरों में 330 पर ऑल-आउट हुई. मंधाना ने भारत के लिए 80, प्रतिका ने 75, हरलीन ने 38 और जेमिमा ने 33 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने 40 रन देते हुए 5 विकेट लिए.
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (विकेट कीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेट कीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी