India Women vs Aus: पांचवें टी20 में भारत पर ऑस्ट्रेलिया की जीत, कप्तान हरमनप्रीत ने हार पर ये कहा

IND W vs AUS W: हार के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा, “हमने अपने खेल में कई पहलुओं में सुधार किया. उनसे बहुत कुछ सीखा. जिस तरह से वे चौके लगा रहे थे, हमें भी वैसे ही खेलना होगा. हमारे पास एक महीने का ब्रेक है जिसके बाद विश्व कप की तैयारी करेंगे.”

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Harmanpreet Kaur

India Women vs Australia Women: हीथर ग्राहम टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाली अपने देश की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई जिनके शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में मंगलवार को भारत को पांचवें और आखिरी मैच (IND vs AUS 5th T20I) में हराकर सीरीज 4-1 से जीत ली. एशले गार्डनर और ग्रेस हैरिस के नाबाद अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 196 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 142 रन पर आउट हो गई.

ग्राहम (Heather Graham) ने दो ओवर में आठ रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने 13वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर देविका वैद्य और राधा यादव को आउट किया और आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रेणुका सिंह का विकेट चटकाकर हैट्रिक पूरी की. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने दीप्ति शर्मा का विकेट लिया. दीप्ति ने भारत के लिए सर्वाधिक 53 रन बनाए और 34 गेंदें खेली.

ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 क्रिकेट में पहली हैट्रिक लेने वाली महिला क्रिकेटर तेज गेंदबाज मेगन शट हैं जिन्होंने 2018 में यह कारनामा किया था.

भारतीय पारी की शुरुआत आक्रामक रही जब स्मृति मंधाना (4) ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया लेकिन दो गेंद बाद वह अपना विकेट गंवा बैठी. तीसरे नंबर पर आई हरलीन देयोल ने आक्रामक बल्लेबाजी की कोशिश की लेकिन रन आउट हो गई. शेफाली वर्मा भी 13 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठी. कप्तान हरमनप्रीत कौर के सस्ते में आउट होने तक मैच भारत की जद से निकल चुका था.

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट जल्दी निकाले लेकिन उसके बाद उन्हें सफलता नहीं मिली. हैरिस और गार्डनर ने 62 गेंद में 129 रन की नाबाद साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में उसके सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचाया.

गार्डनर (Ashley Gardner0 ने 32 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाए जबकि हैरिस (Grace Harris) ने 35 गेंद में 64 रन बनाए जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे.

Video: “..पहले पाकिस्तान, बाकी सब चीजें बाद में”, हार के बाद आलोचनाओं पर बाबर आजम की कड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान पर जीत के साथ Ben Stokes ने एक ही साल में तोड़ा Virat Kohli का सबसे बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड 

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (दो रन) और फोबे लिचफील्ड (11) सस्ते में आउट हो गई. कप्तान तहलिया मैकग्रा (26 गेंद में 26 रन) और एलिसे पेरी (14 गेंद में 18 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की.

शेफाली वर्मा ने खतरनाक होती इस साझेदारी को तोड़ा जब आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में मैकग्रा चूकी और रिचा घोष ने चुस्ती से स्टम्पिंग कर दी.

एक ओवर बाद पेरी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में देविका वैद्य की गेंद पर हरलीन देयोल को कैच दे बैठी.

इसके बाद से गार्डनर और हैरिस ने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने मनचाहे अंदाज में रन बनाए.

हैरिस ने रेणुका सिंह को 18वें ओवर में छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके एक गेंद बाद गार्डनर ने 25 गेंदों में पचासा पूरा कर डाला. भारतीय गेंदबाज शुरूआती लय को कायम नहीं रख सके और लचर क्षेत्ररक्षण ने रही सही कसर पूरी कर दी.

हार के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि उनकी टीम ने इस हार से काफी सबक लिया है.

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, “हमने पहले 10-12 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया. हमें पता है कि उनका खेल कितना दमदार है लेकिन हम उन पर अंकुश नहीं लगा सके. हमने काफी कुछ सीखा है.”

उन्होंने कहा, “हमने अपने खेल में कई पहलुओं में सुधार किया. उनसे बहुत कुछ सीखा. जिस तरह से वे चौके लगा रहे थे, हमें भी वैसे ही खेलना होगा. हमारे पास एक महीने का ब्रेक है जिसके बाद विश्व कप की तैयारी करेंगे.”

मैच में हैट्रिक लेने वाली ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज हीथर ग्राहम ने कहा, “पता नहीं कैसे यह हैट्रिक हो गई. गेंदबाजों ने हमें शानदार शुरुआत दिलाई. बल्लेबाजी के समय ऐश और ग्रेस ने शानदार खेल दिखाया. मैं अपनी धीमी गेंदों का बखूबी इस्तेमाल करने पर फोकस कर रही थी और उसका फल भी मिला.”

उन्होंने कहा, “वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज जीतना बहुत बड़ी बात है. इससे पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज और वर्ल्ड कप के लिए हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है.”

WTC Points Table: क्लीन स्वीप से बाबर आजम की टीम को हुआ भारी नुकसान, जानिए ताजा पोजीशन

Lionel Messi ने सोशल मीडिया में भी बनाया नया World Record, विश्व चैंपियन के इस पोस्ट ने सबको पीछे छोड़ा

वर्ल्ड चैंपियन Lionel Messi और टीम की बस परेड के लिए उमड़ा फैंस का सैलाब, देखें शानदार Video

FIFA WC 2022: Final में हारी फ्रांस टीम का स्वागत करने के लिए प्रशंसक हजारों की संख्या में उमड़े

Featured Video Of The Day
Pakistan के तंग हालात, फिर कैसे China से खरीद रहा 40 Fighter Jets ?
Topics mentioned in this article