भारत बनाम वेस्ट इंडीज लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 18 mins

4.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया| 5 ओवर के बाद 20/1 वेस्टइंडीज़|

4.5 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

4.4 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

4.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

4.2 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, रन नहीं मिला|

4.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

3.6 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

3.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

3.4 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

3.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

3.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया एक रन!! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स से लगकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने लेग बाई के रूप में एक रन लिया|

3.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

2.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

2.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| गेंद थाई पैड्स को लगकर कीपर के दाँए ओर गई जहाँ से पंत ने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को रोका|

2.4 ओवर (0 रन) आउट!!! प्ले एंड डाउन!!! पिछली दो गेंदों पर दो बाउंड्री हासिल करने के बाद शाइ होप वने 8 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गंवाया| मोहम्मद सिराज के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद को ड्राइव  करने गए| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधे स्टंप्स को जा लगी| बल्लेबाज़ अपने इस शॉट से काफी निराश दिखाई दिए| वहीँ सिराज जश्न बनाते हुए नज़र आए| 13/1 वेस्टइंडीज़|

2.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री होप द्वारा लगाया गया!! ओवरपिच गेंद को आगे आकर बल्लेबाज़ ने ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ से यहाँ पर, बॉल रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|

2.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ शाइ होप ने अपना खाता खोला!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर इस गेंद को कवर्स की ओर पंच कर दिया| गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

2.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई| 2 ओवर के बाद 5 बिना किसी नुकसान के वेस्टइंडीज़|

1.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

1.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

1.3 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करने का मन बनाया|

1.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! इस मुकाबले का पहला अतरिक्त रन आता हुआ!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

1.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

1.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ ब्रैंडन किंग ने पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलकर बाउंड्री लगाया और अपना खाता भी खोल लिया| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल, मिला चार रन|

0.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई मुकाबले के पहले मेडेन ओवर की समाप्ति!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

0.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल पैड्स को जा लगी|

0.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर देखने को मिल| पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

0.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

0.2 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

0.1 ओवर (0 रन) मुकाबले की पहली ही गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई| बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

राष्ट्रगान के बाद दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ भारत टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, जबकि वेस्टइंडीज़ के लिए सलामी बल्लेबाज़ी ब्रैंडन किंग और शाई होप के कन्धों पर होगा, जबकि भारत के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद सिराज तैयार...

(playing 11 ) भारत (प्लेइंग इलेवन) - रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

(playing 11 ) वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन) - ब्रैंडन किंग, शाई होप, शमर ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील होसेन

टॉस गंवाकर बात करने आए वेस्टइंडीज़ के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि टॉस पर किसी का बस नहीं होता है अब हमें परिस्थितियों को देखते हुए अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी| आगे पोलार्ड ने बोला कि हमें संभलकर बल्लेबाज़ी करनी होगी और भारत के साथ यहाँ पर एक बड़ा लक्ष्य भी रखना होगा जिससे हमारे गेंदबाज़ी को मदद मिल सके और हम मैच को भी अपने नाम करने में सफ़ल हो पाए| जाते-जाते पोलार्ड ने बताया कि टीम में कुछ बदलाव हुए हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| हमारी कोशिश यही रहेंगी कि वेस्टइंडीज़ टीम के बल्लेबाजों को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोके और कम से कम रनों को चेज़ करने के लिए मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आए| आगे रोहित शर्मा ने कहा कि आज के मैच में दीपक हुड्डा अपने वनडे करियर में डेब्यू कर रहे है और हम 5 गेंदबाज़ और 6 बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरेंगे|

टॉस - भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...

हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच होने जा रहे इस 3 मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में हमारे साथ जो कि अहमदाबाद के मैदान पर खेला जा रहा है| भारतीय टीम अपना ये 1000वां एकदिवसीय मुकाबला खेलने जा रही हैं| ऐसे में टीम के कप्तान रोषित शर्मा चाहेंगे कि जीत के साथ ही इस 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में अपनी बढ़त बनाई जाए| जबकि वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड की पूरी कोशिश होगी की पहले ही मैच में जीत के साथ अपने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को ऊपर की ओर ले जाए और 1-0 से सीरीज़ में बढ़त बनाने में कामयाब हो सके लेकिन ऐसा करने के लिए विंडीज़ के सभी खिलाड़ियों को काफी शानदार खेल का नमूना पेश करना होगा| अब नज़र डालते हैं दोनों ही टीमों की ओर तो एक ओर भारत की तरफ से हिटमैन शर्मा की वापसी हुई है और वो टीम की कमान सँभालने को तैयार हैं वहीँ उनके ख़ास दोस्त कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में विंडीज़ टीम भी पूरी तरह से इस सीरीज़ के लिए तैयार है| डैरेन ब्रावो, पोलार्ड, होल्डर और शाई होप पर खासकर सबकी नज़रें होंगी जबकि भारत के लिए कोरोना के कारण अंतिम प्लेयिंग-XI क्या होगी वो तो वक़्त आने पर पता चलेगा| तो ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि क्रिकेट के इस शानदार फॉर्मेट में जीत किसके हक में जाती है| तो तैयार हो जाइए एक शानदार मैच का पूरा आनंद उठाने के लिए|

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly Elections: क्यों हो रही है आतंकियों को लेकर सियासत चुनावों में