3 years ago

India vs West Indies 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच भारत ने 44 रन से जीत लिया है. वेस्टइंडीज को भारत ने 238 का टारगेट दिया था., लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पारी 193 रन पर आउट हो गई. भारत की ओर से कृष्णा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पोलार्ड  फिट नहीं होने के कारण यह मैच नहीं खेले थे. भारत ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद वेस्टइंडीज को 238 का टारगेट दिया था. भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 237 रन बनाए. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शानदार 64 रन की पारी खेली, इसके अलावा केएल राहुल ने 49 रन बनाए.  वहीं, पहले वनडे में भारत ने इंडिज को 6 विकेट से हरा दिया था. स्कोरकार्ड

हरभजन उड़ा रहे थे चहल का मजाक, तभी लेग स्पिनर ने लगा दिया बेजोड़ शॉट, देखकर भज्जी के उड़े होश- Video

IND vs WI: केएल राहुल हुए रन आउट तो भड़क गए, साथी क्रिकेटर को गुस्से से घूरने लगे

आखिरी गेंद पर जीत को चाहिए थे 3 रन, बल्लेबाज ने लगा दी जान, ICC बोला-'रोमांचक मैच था'- Video

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच

India vs West Indies 2nd ODI Live Cricket Score Update from Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 

आईपीएल में कप्तानों की भूमिका, अब क्या करेंगी ये तीन टीमें.

Feb 09, 2022 21:35 (IST)
भारत की वेस्टइंडीज के खिलाफ 11वीं वनडे द्विपक्षीय सीरीज जीत
यह जनवरी 2007 के बाद से वेस्टइंडीज पर भारत की लगातार 11वीं वनडे द्विपक्षीय सीरीज जीत है, आखिरी बार WI भारत को वनडे सीरीज में हराने में सक्षम था जब मई 2006 में उन्होंने कैरेबियन में सीरीज 4-1 से जीती थी.
Feb 09, 2022 21:30 (IST)
केमार रोच को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट कर वेस्टइंडीज की पूरी पारी 193 रनों पर समेट दी, कृष्णा ने 4 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे, जीत के साथ ही भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
Feb 09, 2022 21:29 (IST)
भारत 44 रनों से जीता
भारत की 44 रनों से शानदार जीत, सीरीज में हासिल की 2-0 की अजेय बढ़त
Feb 09, 2022 21:23 (IST)
9वां विकेट गिरा
आखिरकार वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा, स्मिथ 24 रन बनाने के बाद आउट हुए. सुंदर ने स्मिक को आउट कर वेस्टइंडीज को 9वां झटका दिया है. भारत अब जीत के 1 कदम दूर है.
Feb 09, 2022 20:52 (IST)
अकील हुसैन का गिरा विकेट
अकील हुसैन को शार्दुल ने आउट कर वेस्टइंडीज को 8वां झटका दिया है. हुसैन ने संघर्ष दिखाते हुए 34 रन की पारी खेली, अब भारत को जीत के लिए 2 विकेट की दरकार है.
Feb 09, 2022 20:48 (IST)
वेस्टइंडीज को सांतवां झटका
सिराज ने एलन को आउट कर वेस्टइंडीज को सांतवां झटका दिया है. एलन ने 13 रन बनाए. एलन ने हुसैन के साथ मिलकर 42 रनों की साझेदारी की. वेस्टइंडीज 159/7 (38.5 ओवर)
Advertisement
Feb 09, 2022 20:38 (IST)
वेस्टइंडीज 150/6
वेस्टइंडीज ने 37 ओवर में 6 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं. अकिल होसैन ने 26 और एलन 13 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.
Feb 09, 2022 20:07 (IST)
दीपक हुड्डा ने ब्रुक्स को किया आउट
दीपक हुड्डा ने ब्रुक्स (44) को आउट कर वेस्टइंडीज को छठा झटका दिया है. हुड्डा का वनडे में यह पहला विकेट है. वेस्टइंडीज की टीम अब हार के करीब पहुंच रही है.
Advertisement
Feb 09, 2022 20:04 (IST)
वेसटइंडीज 30 ओवर में 115 रन/5
30 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने 115 रन 5 विकेट पर बना लिए हैं. क्रीज पर ब्रुक्स और अकील हुसैन मौजूद है.
Feb 09, 2022 19:32 (IST)
वेस्टइंडीज 76/5
वेस्टइंडीज के 5 विकेट 76 रन पर गिर गए हैं. अब क्रीज पर ब्रुक्स और अकील हुसेन मौजूद हैं. भारतीय टीम अब लग रहा है कि जीत के करीब है.
Advertisement
Feb 09, 2022 19:30 (IST)
वेस्टइंडीज को लगा पांचवां झटका
वेस्टइंडीज के 5 विकेट गिर गए हैं. शार्दुल ने जेसन होल्डर को आउट भारत को पांचवीं सफलता दिलाई है. होल्डर आजके मैच में कोई खास नहीं कर पाए और केवल 2 रन बनाकर आउट हुए हैं.
Feb 09, 2022 19:20 (IST)
प्रसिद्ध कृष्णा ने पूरन को किया आउट
प्रसिद्ध कृष्णा ने कहर बरपाते हुए वेस्टइंडीज के 3 विकेट ले लिए हैं. पूरन के रूप में वेस्टइंडीज को 66 रन पर चौथआ झटका लगा है. वेस्टइंडीज कप्तान केवल 9 रन ही बना पाया. अब क्रीज पर ब्रुक्स के साथ जेसन होल्डर मौजूद हैं.
Advertisement
Feb 09, 2022 19:02 (IST)
चहल ने भारत को दिलाई तीसरी विकेट
वेस्टइंडीज 52/3, 16.2 ओवर,. इस समय क्रीज पर ब्रुक्स और पूरन मौजूद हैं.
Feb 09, 2022 19:01 (IST)
चहल ने फिरकी में फंसाला
शाई होप को चहल ने अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन की राह दिखा दी है. होप ने 54 गेंद पर 27 रन की पारी खेली.
Feb 09, 2022 18:54 (IST)
वेस्टइंडीज के 50 रन पूरे
वेस्टइंडीज ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं. क्रीज पर शाई होप 26 और ब्रुक्स 2 रन बनाकर नाबाद हैं.
Feb 09, 2022 18:37 (IST)
युजवेंद्र चहल अब अटैक पर
वेस्टइंडीज ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 38 रन बनाए हैं. शाई होप और ब्रुक्स क्रीज पर हैं. वेस्टइंडीज के दोनों विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने झटके हैं.
Feb 09, 2022 18:35 (IST)
प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया दूसरा झटका
प्रसिद्ध कृष्णा ने गदब की गेंदबाजी की है और ब्रावो को आउट कर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया है. 38 रन पर वेस्टइंडीज के दो विकेट गिरे हैं.
Feb 09, 2022 18:23 (IST)
वेस्टइंडीज को पहला झटका
ब्रैडन किंग को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया है. 18 रन की पारी खेलने के बाद किंग आउट होकर पवेलियन लौटे हैं.
Feb 09, 2022 18:20 (IST)
वेस्टइंडीज की संभली हुई शुरूआत
वेस्टइंडीज की संभल कर शुरूआत, 7 ओवर में 31 रन
Feb 09, 2022 17:55 (IST)
वेस्टइंडीज ने शुरू किया टारगेट का पीछा करना
वेसटइंडीज ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है. शाई होप और ब्रेंडन किंग क्रीज पर मौजूद हैं.
Feb 09, 2022 17:26 (IST)
वेस्टइंडीज को 238 रन का टारगेट मिला है. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, अल्‍जारी जोसेफ, ओडियन स्मिथ ने 2-2 विकेट लिए. जेसन होल्डर, अकिल हुसैन, फैबियन एलन ने 1-1 विकेट लिए. भारत के राहुल रन आउट हुए. भारत की ओर से सबसे ज्यादा सूर्यकुमार यादव ने बनाए. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर निराश किया और केवल 18 रन की पारी खेलक पवेलियन लौटे.
Feb 09, 2022 17:23 (IST)
सूर्यकुमार यादव ने जमााया अर्धशतक, वेस्टइंडीज को 238 का टारगेट
Feb 09, 2022 17:21 (IST)
भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 238 का टारगेट, सूर्यकुमार यादव ने जमाया पचासा
भारत ने वेस्टइंडीज को 238 का टारगेट दिया है. भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 237 रन बनाए. भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने शानदार 64 रन की पारी खेली, इसके अलावा केएल राहुल ने 49 रन बनाए.
Feb 09, 2022 17:15 (IST)
भारत ने 49 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए, कृष्णा और चहल क्रीज पर
Feb 09, 2022 17:12 (IST)
दीपक हुड्डा आउट
हुड्डा 29 रन बनाकर आउट हुए, भारत के 9 विकेट गिर गए हैं. अब आखिरी जोड़ी क्रीज पर.
Feb 09, 2022 17:08 (IST)
सिराज के रूप में भारत को 8वां झटका
224 रन के स्कोर पर सिराज आउट हुए. सिराज के रूप में भारत को 8वां झटका लगा. भारतीय खिलाड़ी ने केवल 3 रन बनाए. भारत ने अबतक 48 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन बनाए हैं. हुड्डा और चहल क्रीज पर हैं.
Feb 09, 2022 16:57 (IST)
शार्दुल ठाकुर के रूप में भारत का गिरा 7वां विकेट
शार्दुल ठाकुर 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. ठाकुर के रूप में भारत को 7वां झटका लगा है. भारत ने अबतक 7 विकेट पर 212 रन बना लिए हैं.
Feb 09, 2022 16:49 (IST)
भारत के 200 रन पूरे
भारत के 200-रन पूरे हो गए हैं. क्रीज पर हुड्डा और शार्दुल ठाकुर हैं
Feb 09, 2022 16:42 (IST)
भारत का गिरा छठा विकेट
वॉशिंगटन सुंदर के रूप में भारत ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है. सुंदर 41 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. सुंदर ने अपनी पारी में 1 चौके लगाए. अब क्रीज पर हुड्डा का साथ देने शार्दुल ठाकुर आए हैं.
Feb 09, 2022 16:28 (IST)
ऐलन ने किया यादव को आउट
भारत को सूर्यकुमार यादव के रूप में पांचवां झटका लगा, यादव ने शानदार 64 रन रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 83 गेंद का सामना किया जिसमें 5 चौके लगाए. अब क्रीज पर सुंदर का साथ देने दीपक हुड्डा आए हैं. भारत 39 ओवर में 178/5.
Feb 09, 2022 16:26 (IST)
सूर्यकुमार यादव का गिरा विकेट
अच्छी बल्लेबाजी करने के बाद यादव 64 रन बनाकर आउट हुए. यादव के रूप में भारत को 5वां झटका लगा है.
Feb 09, 2022 16:14 (IST)
सूूर्यकमार यादव ने पूरा किया अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. यादव एक छोर से डटे हुए हैं. भारत का स्कोर 35.4 ओवर में 160 रन पर पहुंच चुका है. क्रीज पर यादव के साथ सुंदर मौजूद हैं.
Feb 09, 2022 15:55 (IST)
यादव और सुंदर क्रीज पर
केएल राहुल के आउट होने के बाद अब क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर आए हैं. भारत का स्कोर 30.3 ओवर में 142/4 है.
Feb 09, 2022 15:50 (IST)
केएल राहुल आउट
केएल राहुल 48 गेंद पर 49 रन बनाकर रन आउट हुए हैं. राहुल और यादव के बीच रन लेने को लेकर गलतफहमी हुई जिसका शिकार राहुल बने.
Feb 09, 2022 15:32 (IST)
भारत के 100 रन पूरे
26 ओवर में भारत ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. केएल राहुल और यादव मिलकर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश में हैं. राहुल ने 39 गेंद पर 32 रन और सूर्यकुमार ने 46 गेंद पर 24 रन बनाए हैं.
Feb 09, 2022 15:06 (IST)
भारत 20 ओवर में 68/3
भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 68 रन बनाए हैं. राहुल और यादव क्रीज पर मौजूद हैं.
Feb 09, 2022 14:49 (IST)
भारत के 50 रन पूरे
भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. क्रीज पर राहुल और यादव मौजूद हैं. केएल राहुल 3 और यादव 6 रन बनाकर नाबाद हैं.
Feb 09, 2022 14:33 (IST)
अब क्रीज पर केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव
भारत के 3 विकेट 50 रन के अंदर गिर गए हैं. अब क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल मौजूद हैं. भारत की पारी लड़खड़ा सी गई है.
Feb 09, 2022 14:30 (IST)
ओडियन स्मिथ ने कोहली के किया आउट
विराट कोहली 18 रन बनाने के बाद ओडियन स्मिथ की गेंद पर विकेटकीपर शाई होप के द्वारा लपके गए. कोहली ने अपनी 18 रन की पारी में 30 गेंद का सामना किया और 3 चौके लगाए. एक बार फिर फैन्स निराश हुए हैं.
Feb 09, 2022 14:28 (IST)
किंग कोहली फ्लॉप
भारत के उपकप्तान विराट कोहली फिर से फ्लॉप रहे औऱ केवल 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत के 3 विकेट जल्दी-जल्दी गिरने से टीम पर दवाब बन गया है.
Feb 09, 2022 14:23 (IST)
पंत भी आउट
बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने आए पंत भी कुछ खास नहीं कर पाए. ऋषभ 18 रन बनाने के बाद ओडियन स्मिथ की गेंद पर कैच आउट कर लिए गए. भारत को पंत के रूप में दूसरा झटका लगा है.
Feb 09, 2022 14:07 (IST)
कोहली और पंत क्रीज पर
रोहित शर्मा को केमार रोच ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई थी. भारत का पहला विकेट 9 रन के स्कोर पर गिरा था.
Feb 09, 2022 13:58 (IST)
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम, रोहित शर्मा आउट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है. रोहित 5 रन बनाकर आउट हुए. आज भारत की ओर से रोहित और पंत ने पारी का आगाज किया था. अब क्रीज पर पंत और कोहली मौजूद हैं.
Featured Video Of The Day
Donald Trump को Hush Money Case में राहत, बिना शर्त छोड़े गए, जेल-जुर्माने से बचे | Breaking News