3 years ago

IND vs WI 1st ODI: भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. सूर्यकुमार यादव 34 और दीपक हुड्डा 26 ने मिलकर भारत को जीत दिला दी. जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गए हैं. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 60 रन की पारी खेली. इसके अलावा ईशान किशन ने 28 रन बनाए. भारत के पूर्व कप्तान कोहली केवल 8 रन ही बना सके. पंत ने 11 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से जोसेफ ने 2 विकेट लिए, हुसैन को 1 विकेट मिला. भारत के पंत रन आउट हुए थे. बता दें कि भारत का यह वनडे क्रिकेट में 1000वां वनडे मैच था. इस ऐतिहासिक मैच में जीत के साथ ही रोहित युग का आगाज हो गया है. स्कोरकार्ड

 इससे पहले  भारत के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दीपक हुड्डा आज डेब्यू कर रहे हैं. पहले खेलने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 43.5 ओवर में 176 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से चहल ने 4, सुंदर को 3 विकेट मिले. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को 2 विकेट मिला. एक विकेट सिराज लेने में सफल रहे. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन जेसन होल्डर ने बनाए. होल्डर ने मुश्किल समय में 57 रनों की पारी खेली. 

IND vs WI: चहल ने दिया पोलार्ड को गच्चा, पिच पर गेंद नचाकर ऐसे किया बोल्ड- Video

बता दें कि भारतीय टीम को पिछले वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को हार नसीब हुई थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ यह पहला वनडे मैच भारतीय वनडे क्रिकेट के इतिहास का 1000वां वनडे मैच था. भारत ने अब तक 1000 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 519 जीत दर्ज की हैं.उसे 431 हार का सामना करना पड़ा है,  इसमें से नौ मैच टाई पर समाप्त हुए हैं जबकि 41 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला. 

IND vs WI: चहल ने दिया पोलार्ड को गच्चा, पिच पर गेंद नचाकर ऐसे किया बोल्ड- Video

भारतीय XI: रोहित शर्मा (c), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (w), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज XI: ब्रैंडन किंग, शाई होप, शमर ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (W), कीरोन पोलार्ड (C), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील होसेन

India vs West Indies 1st ODI Live Cricket Score Update from Narendra Modi Stadium, Ahmedabad

U19 World Cup: भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया, रिकॉर्ड 5वीं बार जीता खिताब .

Feb 06, 2022 19:45 (IST)
रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी, चहल ने लिए 4 विेकेट, 1000वें वनडे मैच में भारत की ऐतिहासिक जीत
भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. सूर्यकुमार यादव 34 और दीपक हुड्डा 26 ने मिलकर भारत को जीत दिला दी. जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गए हैं. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 60 रन की पारी खेली. इसके अलावा ईशान किशन ने 28 रन बनाए. भारत के पूर्व कप्तान कोहली केवल 8 रन ही बना सके. पंत ने 11 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से जोसेफ ने 2 विकेट लिए, हुसैन को 1 विकेट मिला. भारत के पंत रन आउट हुए थे. बता दें कि भारत का यह वनडे क्रिकेट में 1000वां वनडे मैच था. इस ऐतिहासिक मैच में जीत के साथ ही रोहित युग का आगाज हो गया है.
Feb 06, 2022 19:43 (IST)
भारत 6 विकेट से जीता
भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. सूर्यकुमार यादव 34 और दीपक हुड्डा 26 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने 28 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की ओर से रोहित ने 60 रन की पारी खेली. भारत सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है.
Feb 06, 2022 19:21 (IST)
भारत के 150 रन पूरे
भारत ने 150 रन बना लिए हैं. इस समय दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं.
Feb 06, 2022 18:59 (IST)
पंत और किशन भी आउट
भारत के 4 विकेट गिर गए हैं. ईशान किशन 28 रन और पंत 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. भारत के 4 विकेट 118 रन पर ही गिर गए हैं. अब क्रीज पर हुड्डा और सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं.
Feb 06, 2022 18:42 (IST)
भारत के 100 रन पूरे
15 ओवर के बाद भारत ने 2 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं. क्रीज पर ईशान किशन और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं.
Feb 06, 2022 18:36 (IST)
कोहली 8 रन बनाकर आउट
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 8 रन बनाकर आउट हो गए हैं. एक बार फिर विराट बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं. कोहली को जोसेफ ने ही आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. एक ही ओवर में दो विकेट गिरने से भारतीय टीम अब दवाब में आ गई है. ईशान किशन का साथ देने अब ऋषभ पंत आए हैं.
Advertisement
Feb 06, 2022 18:32 (IST)
रोहित शर्मा का विकेट गिरा
60 रन बनाने के बाद रोहित शर्मा जोसेफ की गेंद पर LBW आउट हुए हैं. रोहित ने 51 गेंद पर 60 रनों की दमदार पारी खेली. अपनी पारी में हिट मैन ने 10 चौके और एक छक्का लगाए. भारत को पहला झटका 84 रन के स्कोर पर लगा है. अब क्रीज पर ईशान किशन का साथ देने पूर्व कप्तान विराट कोहली आए हैं.
Feb 06, 2022 18:28 (IST)
रोहित और ईशान की लाजवाब बल्लेबाजी
रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर भारत को ठोस शुरूआत दी है. एक तरफ जहां हिट मैन ने अर्धशतक जमा दिया है तो वहीं दूसरी ओर किशन कप्तान का भरपूर साथ दे रहे हैं.
Advertisement
Feb 06, 2022 18:23 (IST)
रोहित शर्मा का अर्धशतक
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 44वां अर्धशतक जमा दिया है. भारत ने 12 ओवर में 77 रन बनाए हैं.
Feb 06, 2022 18:08 (IST)
भारत के 50 रन पूरे
Advertisement
Feb 06, 2022 18:06 (IST)
रोहित और ईशान ने दिलाई अच्छी शुरुआत, भारत 8 ओवर में 48 रन
रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शषानदार शुरूआत दी है. भारत ने 8 ओवर में रन बना लिए हैं. रोहित 30 और किशन 13 रन बनाकर नाबाद हैं.
Feb 06, 2022 17:38 (IST)
भारत की पारी शुरू
ईशाैन किशन और रोहित शर्मा क्रिज पर, टारगेट 177 रन.
Advertisement
Feb 06, 2022 16:51 (IST)
भारत को 177 का टारगेट
वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ रविवार को यहां बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने पर 43. 5 ओवर में 176 रन पर आउट हो गयी. वेस्टइंडीज के लिए पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाये. भारत की ओर से युजवेन्द्र चहल ने चार और वाशिंगटन सुदर ने तीन विकेट लिये.
Feb 06, 2022 16:48 (IST)
वेस्टइंडीज 177 पर ऑलआउट
अल्‍जारी जोसेफ को आउट कर चहल ने वेस्टइंडीज की पूरी पारी 176 पर सिमेट दी. चहल ने 4 विकेट हासिल किए. भारत को जीत के लिए 50 ओवर में 177रनों का टारगेट मिला है.
Feb 06, 2022 16:34 (IST)
होल्डर आउट
57 रन बनाकर होल्डर आउट हो गए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने पंत द्वारा कैच कराकर पवेलियन भेजा है. वेस्टइंडीज के 9 लिकेट गिर गए हैं.
Feb 06, 2022 16:28 (IST)
होल्डर की संघर्ष भरी पारी
फैबियन एलन 29 रन बनाकर ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने जेसन होल्डर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. दूसरी ओर होल्डर ने अर्धशतक जमाकर भारत के सामने सम्मानजनक स्कोर तक वेस्टइंडीज को पहुंचाया है.
Feb 06, 2022 16:24 (IST)
एलन आउट
आखिरकार भारत 8वीं सफलता मिला. एलन को सुंदर ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. वेस्टइंडीज को 8वां झटका 157 रन के स्कोर पर लगा है. इस समय क्रीज पर होल़्डर 52 और अल्जारी जोसेफ (0) क्रीज पर मौजूद हैं. वॉशिंगटन सुंदर को तीसरी सफलता मिली है.
Feb 06, 2022 16:22 (IST)
जेसन होल्डर का अर्धशषतक
जेसन होल्डर ने अर्धशतक जमाकर वेस्टइंडीज की पारी को संभालने की कोशिश की है.
Feb 06, 2022 15:47 (IST)
वेस्टइंडीज 114/7, 30 ओवर
30 ओवर के खेल के बाद वेस्टइंडीज ने 114 रन 7 विकेट पर बनाए हैं. क्रीज पर होल्डर और एलन मौजूद हैं.
Feb 06, 2022 15:21 (IST)
वेस्टइंडीज को 7वां झटका
वेस्टइंडीज को अकील हुसैन के रूप में 7वां झटका लगा है. हुसैन को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई है. वेस्टइंडीज 79 रन पर अपने 7 विकेट खो चुका है.
Feb 06, 2022 15:13 (IST)
चहल ने ब्रुक्स को भेजा पवेलियन
अब चहल ने ब्रुक्स को आउट कर वेस्टइंडीज को छठा झटका दिया है. ब्रुक्स केवल 12 रन ही बना सके.
Feb 06, 2022 15:08 (IST)
वेस्टइंडीज 73/5, 21 ओवर
21 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने 71 रन 5 विकेट पर बना लिए हैं. भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर वेस्टइंडीज बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है.
Feb 06, 2022 15:02 (IST)
चहल ने वनडे में 100 विकेट पूरे किए
चहल ने वनडे करियर में अपने 100- विकेट पूरे कर लिए हैं.
Feb 06, 2022 15:01 (IST)
19.4 ओवर: पोलार्ड भी आउट
चहल की फिरकी में पोलार्ड भी फंस गए और बोल्ड होकर लौटे, चहल ने 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर धमाल मचा दिया है.
Feb 06, 2022 14:59 (IST)
चहल ने फंसाया पूरन को
युजवेंद्र चहल ने निकोलस पूरन को LBW आउट कर वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया है. पूरन केवल 18 रन ही बना सके.
Feb 06, 2022 14:29 (IST)
13 ओवर में वेस्टइंडीज 51/3
13 ओवर के खेल के बाद वेस्टइंडीज के 3 विकेट गिर गए हैं. कैरेबियन टीम ने अबतक 51 रन बनाए हैं. भारत के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज बल्लेबाजों को पकड़कर रखा है.
Feb 06, 2022 14:27 (IST)
वेस्टइंडीज 45/3, 12 ओवर
अब क्रीज पर शमराह ब्रुक्‍स और शमराह ब्रुक्‍स मौजूद हैं.
Feb 06, 2022 14:26 (IST)
सुंदर ने दिलाई तीसरी सफलता
डैरेन ब्रावो को सुंदर ने अपनी फिरकी में फांसकर पवेलियन भेज दिया है. वेस्टइंडीज को ब्रावो के रूप में तीसरा झटका लगा, सुंदर को यह दूसरी सफलता मिली है.
Feb 06, 2022 14:21 (IST)
वेस्टइंडीज को दूसरा झटका, ब्रेंडन किंग का विकेट गिरा
वॉशिंगटन सुंदर ने ब्रैेंडन किंग को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराकर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया है. किंग केवल 13 रन ही बना सके. वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट 44 रन के स्कोर पर गिरा है.
Feb 06, 2022 13:59 (IST)
वेस्टइंडीज 6 ओवर में 28/1
वेस्टइंडीज ने 6 ओवर में 28 रन 1 विकेट पर बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर डैरेन ब्रावो और ब्रेंडन किंग मौजूद हैं.
Feb 06, 2022 13:45 (IST)
13 रन पर गिरा वेस्टइंडीज का पहला विकेट
13 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा है. अब क्रीज पर डैरेन ब्राव आए हैं.
Feb 06, 2022 13:44 (IST)
सिराज ने शाई होप को किय़ा बोल्ड
मोहम्मद सिराज ने शाई होप को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया है. होप केवल 8 रन ही बना सके.
Feb 06, 2022 13:35 (IST)
वेस्टइंडीज की पारी शुरू
वेस्टइ्ंडीज ने अपनी पारी शुरू कर दी है. ब्रैंडन किंग और शाई होप क्रीज पर आए हैं.
Feb 06, 2022 13:28 (IST)
भारत 1000 वनडे मैच खेलने वाली पहली टीम बनी
50 वनडे: इंग्लैंड (जनवरी 1980) 
 100 वनडे: ऑस्ट्रेलिया (जनवरी 1984) 
 500 वनडे: पाकिस्तान (जून 2001) 
 1000 वनडे: भारत (फरवरी 2022)
Feb 06, 2022 13:12 (IST)
वेस्टइंडीज XI
ब्रैंडन किंग, शाई होप, शमर ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन (W), कीरोन पोलार्ड (C), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, अकील होसेन
Feb 06, 2022 13:11 (IST)
भारतीय XI देखें
भारतीय XI: रोहित शर्मा (c), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (w), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
Feb 06, 2022 13:09 (IST)
घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मैेंस करने का फल, हुड्डा कर रहे डेब्यू
Feb 06, 2022 13:06 (IST)
भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. भारत का यह 1000वां वनडे मैच है. इस खास मैच में भारत की टीम में दीपक हुड्डा डेब्यू कर रहे हैं.
Feb 06, 2022 13:00 (IST)
भारत खेलेगा 3 वनडे मैचों की सीरीज
Feb 06, 2022 12:53 (IST)
दीपक हुड्डा करेंगे डेब्यू
दीपक हुड्डा आज अपना डेब्यू करने वाले हैं. उन्हें डेब्यू कैप सौंपी गई है.
Feb 06, 2022 12:47 (IST)
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लता दीदी के निधन पर व्यक्त किया शोक संदेश
लता मंगेशकर के सम्मान में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच में हमारे खिलाड़ी काले रंग का बैंड बांधेंगे. राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.
Feb 06, 2022 12:46 (IST)
लता मंगेशकर के निधन पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने किया ट्वीट
Feb 06, 2022 12:43 (IST)
भारत और नेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. यह भारतीय वनडे क्रिकेट के इतिहास का 1000वां वनडे मैच हैं. भारत ने अब तक इस मैच से पहले तक 999 वनडे मैच खेले हैं और 518 जीत दर्ज की हैं. उसे 431 हार का सामना करना पड़ा है. इसमें से नौ मैच टाई पर समाप्त हुए हैं जबकि 41 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला. भारतीय टीम अपने नए सफर पर आजके निकलेगी. ऐसे में रोहित की कप्तानी में यह नए युग की शुरूआत हो सकती है. स्कोर अपडेट
Featured Video Of The Day
Salman Khan के लिए आया धमकी भरा मैसेज, Lawrence से दुश्मनी खत्म कराने के मांगे 5 करोड़
Topics mentioned in this article