5 months ago

IND vs USA: भारत ने आईसीसी टी20 विश्वकप के ग्रुप ए मैच में अमेरिका को सात विकेट से हराकर सुपर आठ में अपनी जगह पक्की कर ली है. न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके जवाब में अमेरिका ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 110 रन पर बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने सूर्यकुमार यादव की नाबाद 50 रनों की पारी के दम पर 18.2 ओवर में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. सूर्यकुमार यादव ने अलावा शिवम दुबे ने नाबाद 31 रनों का योगदान दिया. अमेरिका के लिए सौरव नेत्रवलकर ने दो विकेट चटकाए. बता दें, एक समय टीम इंडिया मुश्किल में थी. भारत ने 10 के स्कोर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभालने का प्रयास किया. हालांकि, पंत 18 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन अंत में सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. (Scorecard)

इससे पहले, अमेरिका ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 25वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए हैं और भारत को जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य दिया है. अमेरिका के लिए नितीश कुमार सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 27 रनों का पारी खेली. उनके अलावा स्टीवन टेलर ने 24 रन बनाए. भारत के लिए इस मैच में अर्शदीप सिंह ने चार ओवरों में 9 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए. वहीं उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट झटके. अर्शदीप सिंह ने मैच के पहले ओवर में दो विकेट लेकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी.

T20 World Cup 2024: IND vs USA Straight From Nassau County International Cricket Stadium, New York

Jun 12, 2024 23:36 (IST)

IND vs USA LIVE: भारत ने जीता मैच

भारत की लगातार तीसरी जीत...अमेरिका को 7 विकेट से हराया...अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के बाद सूर्यकुमार यादव का बेहतरीन अर्द्धशतक...अमेरिका की इस हार के साथ ही पाकिस्तान का सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीद बरकरार...अब अमेरिका और आयरलैंड के बीच मुकाहला अहम हुआ...ग्रुप ए से भारत ने क्वालीफाई किया...

Jun 12, 2024 23:32 (IST)

IND vs USA LIVE:

सूर्यकुमार यादव का अर्द्धशतक...यह सूर्यकुमार यादव का टी20 में 50वां अर्द्धशतक है...49 गेंदों में यह अर्द्धशतक आया है...

Jun 12, 2024 23:28 (IST)

IND vs USA LIVE: भारत को जीत के लिए 9 रन चाहिए

आखिरी तीन ओवर बचे हैं...भारत को जीत के लिए 9 रन चाहिए...सूर्यकुमार यादव अर्द्धशतक के करीब हैं...

Jun 12, 2024 23:27 (IST)

IND vs USA LIVE Score: भारत जीत की ओर

छक्का...सूर्यकुमार यादव के बल्ले से आया छक्का...भारत सुपर-8 में अपनी जगह बनाने की तरफ...टीम इंडिया जीत के करीब...इस पिच पर यह शॉट खेलना काफी मुश्किल था...वह कुछ समय से यह कोशिश कर रहा थे...ऑफ के बाहर एक फुलर डिलीवरी थी... लॉन्ग-ऑफ के बाईं ओर खेलकर छह रन बटोरे...
16.3 ओवर: भारत 95/3

Jun 12, 2024 23:18 (IST)

IND vs USA LIVE: अमेरिका को 5 रनों की पेनल्टी

अमेरिका को 5 रन की पेनल्टी दी गई है...अमेरिकी टीम इस मैच में तीसरी बार 60 सेकंड के अंदर ओवर की शुरुआत नहीं कर पाए...नए नियमों के मुताबिक यह जुर्माना है...भारत को अहम मौके पर बड़ा फायदा...

Jun 12, 2024 23:13 (IST)

कोरी एंडरसन की गेंद पर शिवम दुबे ने छक्का जड़ा...फुलर गेंद थी...स्टंप्स के पास...दुबे के स्लॉट में गेंद थी और उन्होंने इसे छक्के के लिए भेजा...डीप मिड विकेट की दिशा में शानदार छक्का...
14.2 ओवर: भारत 73/3

Advertisement
Jun 12, 2024 23:05 (IST)

IND vs USA LIVE: सूर्यकुमार यादव का कैच छूटा...

सूर्यकुमार यादव का कैच छूटा...मैच में भारत के लिए बड़ा मौका...शैडली वैन शल्कविक ने अपना काम कर ही दिया था...पिच की गई डिलीवरी थी...सूर्यकुमार यादव गेंद के करीब गए...उन्होंने इनफील्ड के ऊपर से चिप करने की कोशिश की...गेंद स्क्वायर के पीछे गई...नेत्रावलकर शॉर्ट थर्ड रन से आए...लेकिन कैच लपक नहीं पाए...सौरभ नेत्रावलकर ने कैच छोड़ा...
12.4 ओवर: भारत 59/3

Jun 12, 2024 23:01 (IST)

India vs United States LIVE: भारत को 48 गेंदों में जीत के लिए चाहिए 56 रन

भारत को 48 गेंदों में जीत के लिए चाहिए 56 रन...कोरी एंडरसन का शानदार ओवर रहा...उन्होंने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ दो रन दिए...सूर्यकुमार यादव संघर्ष कर रहे हैं...जीत के लिए जरुरी रन रेट लगातार बढ़ता जा रहा है...अमेरिकी टीम भारत पर दबाव बनाने में कामयाब होती दिख रही है...


12.0 ओवर: भारत 55/3

Advertisement
Jun 12, 2024 22:53 (IST)

भारत को 60 गेंदों में जीत के लिए 64 रन चाहिए...क्रीज पर अभी सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की जोड़ी मौजूद है...आज इन दोनों बल्लेबाजों के पास बड़ा मौका है...पाकिस्तान के खिलाफ विफल रहे सूर्या और शिवम आज भारत के लिए जीत के हीरो बन सकते हैं...हालांकि, इन दोनों पर बड़ा शॉट खेलने के लिए दवाब बढ़ता जा रहा है क्योंकि भारत का जरुरी रन रेट 6.4 का है और टीम इंडिया 4.7  के रन रेट से रन बना रही है...शुरुआती 10 ओवरों के बाद अमेरिकी टीम 42/3 पर थी...भारत 47/3 पर है...ज्यादा अंतर नहीं है...बता दें, यह बल्लेबाजी के लिए आसान पिच नहीं है...बॉल रुककर आ रही है...शिवम दुबे बहुत सहज नहीं दिखे हैं और सूर्यकुमार यादव भी अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल रहे हैं...भारतीय टीम पर दवाब बढ़ता हुआ...
भारत  47/3. Suryakumar Yadav 20(25) Shivam Dube 3(9)

Jun 12, 2024 22:37 (IST)

IND vs USA LIVE: ऋषभ पंत आउट

भारत को तीसरा झटका लगा है...टीम इंडिया की परेशानी बढ़ती हुई...अली खान ने ऋषभ पंत को बोल्ड किया...गेंद पड़ने के बाद नीची रही...लेंथ गेंद थी...अंदर आई...पंत ने बैकफुट से डिफेंड का प्रयास किया...लेकिन गेंद नीची रही और पंत मात खा गए...गेंद पंत के पैड से टकराक स्टंप लगी...ऋषभ पंत ने 20 गेंदों में 18 रन बनाए...अपनी पारी के दौरान उन्होंने एक चौका, एक छक्का लगाया...

7.3 ओवर: भारत 39/3

Advertisement
Jun 12, 2024 22:37 (IST)

IND vs USA LIVE: वापसी के प्रयास में भारत

पहला पावरप्ले पूरा हुआ...सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत भारत की पारी को संभालने के प्रयास में लगे हुए हैं...भारत की वापसी के लिए जरुरी है कि यह दोनों बल्लेबाज क्रीज पर टिके...भारत ने शुरुआती 6 ओवरों में 33 रन बनाए हैं...भारत के लिए परेशानी की बात यह है कि रोहित और विराट लौट चुके हैं...
6.0 ओवर: भारत 33/2. ऋषभ पंत 15 (17) सूर्यकुमार यादव13 (13)

Jun 12, 2024 22:12 (IST)

IND vs USA: भारत मुश्किल में...

भारत को दूसरा झटका...विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा भी आउट हुए...भारत ने 10 पर गंवाया दूसरा विकेट...सौरभ ने दुनिया के दो बेहतरीन बल्लेबाजों का शिकार किया...बैक ऑफ लेंथ गेंद थी एंगल के साथ...रोहित इन फील्ड क्लियर करने गए लेग साइड की ओर गए...गेंद और बल्ले का सही संपर्क नहीं हुआ...हरमीत ने मिड ऑफ पर दाईं ओर पीछे की ओर दौड़ कर कैच लपक लिया...रोहित 3 रन बनाकर आउट हुए...
2.2 ओवर: भारत 10/2

Advertisement
Jun 12, 2024 22:01 (IST)

IND vs USA LIVE: कोहली आउट

गोल्डन डक हुए विराट कोहली...सौरभ नेत्रावलकर ने बनाया शिकार...ऑफ़ स्टंप के बाहर फुल गेंद थी...दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए एंगल से बाहर निकली...कोहली शरीर से दूर ड्राइव के लिए गए...लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधा विकेटकीपर के पास गई...भारत को बड़ा झटका...
0.2 ओवर: भारत 1/1

Jun 12, 2024 21:42 (IST)

IND vs USA LIVE Score: भारत को मिला 111 रनों का लक्ष्य

अमेरिका ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए हैं...मैच की आखिरी गेंद पर जसदीप सिंह रन आउट हुए हैं...पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद और पावरप्ले में सिर्फ 18 रन जोड़ने के बाद... नितीश कुमार की बल्लेबाजी के दम पर अमेरिकी टीम ने अगले चार ओवरों में 38 रन जोड़े...नितीश कुमार अमेरिका के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे...उन्होंने 27 रनों का पारी खेली जबकि स्टीवन टेलर ने 24 रन बनाए...भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने  9 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए...भारत को सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने के लिए 111 रन बनाने हैं...

Jun 12, 2024 21:41 (IST)

T20 World Cup 2024 LIVE: अमेरिका के 100 रन पूरे

अमेरिका ने 100 रन पूरे कर लिए हैं...इस पिच पर 120 से अधिक का कोई भी स्कोर मैच को दिलचस्प बनाने के लिए काफी होगा...इसके साथ ही अर्शदीप सिंह के चार ओवर पूरे हुए...उन्होंने 9 रन दिए हैं और चार विकेट हासिल किए हैं...यह टी20 विश्व कप मैच में किसी भी भारतीय गेंदबाज का बेस्ट बॉलिंग फिगर है...अमेरिक क्या 120 से अधिक का स्कोर कर पाएगा...आखिरी की 12 गेंद बची हैं...


18.0 ओवर: अमेरिका 100/7

Jun 12, 2024 21:34 (IST)

IND vs USA LIVE Score: अर्शदीप को मैच की चौथी सफलता

अर्शदीप सिंह को मैच की चौथी सफलता...हरमीत सिंह आउट हुए...पंत ने कैच लपका...कंधे की ऊंचाई की गेंद थी...हरमीत सिंह ने क्रीज से पुल करना चाहा...बाहरी किनारा लगा और सीधे पंत के हाथ में गेंद गई...अमेरिका को लगा सातवां झटका...
17.3 ओवर: अमेरिका 98/7

Jun 12, 2024 21:28 (IST)

IND vs USA LIVE Score: कोरी एंडरसन आउट

अमेरिका को लगा छठा झटका...कोरी एंडरसन आउट हुए...कोरी लेग स्टंप के बाहर आए थे...बड़ा शॉट लगाने के लिए... हार्दिक ने उन्हें फॉलो किया और रूम नहीं बनाने दिया...एंडरसन ने लेग साइड में बड़ा शॉट खेलना चाहा...गेंद बल्ले पर सही से आई नहीं...गेंद स्क्वायर लेग की ओर हवा में गई...ऋषभ पंत ने लंबी दौड़ लगाते हुए कैच लपका...कोरी एंडरसन 12 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए...
16.5 ओवर: अमेरिका 96/6

Jun 12, 2024 21:27 (IST)

IND vs USA: अमेरिकी टीम बड़े स्कोर की तरफ

भले ही एक छोर से विकेट गिर रहे हो, लेकिन अमेरिकी टीम ने स्कोरबोर्ड को चलाए रखा है...अमेरिकी टीम 100 के करीब है और आखिरी के चार ओवर बचे हैं...अगर अमेरिका इस पिच पर 140 के आस-पास का स्कोर करती है तो वह भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है...हालांकि, यह इतना आसान नहीं होगा, लेकिन अमेरिकी टीम इस लक्ष्य तक जरुर पहुंचना चाहेगी...कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह जैसा खेलेंगे, उस पर काफी कुछ निर्भर करेगा...
16.0 ओवर: अमेरिका 95/5 Corey Anderson 14(11) Harmeet Singh 9(4)

Jun 12, 2024 21:15 (IST)

IND vs USA LIVE Score: अमेरिका की आधी टीम लौटी पवेलियन

अमेरिका की आधी टीम लौटी पवेलियन...नितीश कुमार आउट हुए...बाउंड्री लाइन पर मोहम्मद सिराज ने शानदार कैच लपका...ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट पिच गेंद थी...नितीश पुल के लिए गए...गेंद और बल्ले का कनेक्श भी सही था... सिराज डीप मिडविकेट पर बाउंड्री लाइन से थोड़ा अंदर खड़े थे...सिराज गेंद को जज करने में लेट हुए...लेकिन आखिरी में उन्होंने छलांग लगाते हुए शानदार कैच लपका...नितीश कुमार ने 23 गेंदों में 27 रन बनाए...
14.2 ओवर: अमेरिका 81/5

Jun 12, 2024 21:13 (IST)

India vs United States LIVE: अमेरिकी टीम का पलटवार

पिछले कुछ ओवरों में नितिश कुमार ने कुछ बड़े शॉट लगाए हैं...अमेरिका टीम इसके चलते अच्छी स्थिति में है...इस मैदान पर बड़े स्कोर नहीं बने हैं...अमेरिकी टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ सकती है अगर नितिश ऐसे ही खेलते रहे...
14.0 ओवर: अमेरिका 80/4 Corey Anderson 8(6) Nitish Kumar 27(20)

Jun 12, 2024 20:59 (IST)

IND vs USA: स्टीवन टेलर बोल्ड...

अक्षर पटेल ने स्टीवन टेलर को किया बोल्ड...अक्षर पटेल को इससे पहले वाली गेंद पर छक्का पड़ा था...लेकिन उनकी शानदार वापसी...गुड लेंथ पर ऑफ स्टंप के बाहर गेंद थी...अक्षर ने हल्का सा लेंथ को पीछे खींचा था...स्टीवन टेलर कट करना चाहते थे लेकिन अंदरुनी किनारा लगा...गेंद सीधे विकेट में जाकर लगी...खुद से काफी नाखुश दिखे टेलर...अमेरिका को लगा चौथा झटका...स्टीवन टेलर ने 30 गेंदों में 24 रन बनाए...
11.4 ओवर: अमेरिका 56/4

Jun 12, 2024 20:51 (IST)

IND vs USA LIVE Score: अमेरिका की हालत बद से बदतर

अमेरिका की हालत बद से बदतर होती जा रही है...अमेरिकी टीम को अब नितिश कुमार और स्टीवन टेलर की जोड़ी से उम्मीद होगी...अमेरिकी टीम जिस तरह से पहले दो मैचों में खेली थी...वैसा आज नहीं खेल रही है...भारतीय गेंदबाज अमेरिकी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दे रहे हैं...
9.0 ओवर: अमेरिका 37/3

Jun 12, 2024 20:39 (IST)

T20 World Cup 2024 LIVE: अमेरिका को तीसरा झटका

अमेरिकी कप्तान आउट... एरोन जोन्स पवेलियन लौटे...ऑफ स्टंप के बाहर बाउंसर थी...एरोन जोन्स पुल करने गए लेकिन नियंत्रण में नहीं थे...गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर फाइन लेग की ओर गई...सिराज ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की...अमेरिका की हालत बद से बदतर होती जा रही है...एरोन जोन्स ने 22 गेंदों में 11 रन बनाए...
7.2 ओवर: अमेरिका 25/3

Jun 12, 2024 20:26 (IST)

IND vs USA LIVE Score: अमेरिका बैकफुट पर

पहले दो विकेट गंवाने के बाद अमेरिका बैकफुट पर है...अमेरिकी टीम को अब कप्तान आरोन जोन्स और सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर से उम्मीद होगी...दोनों  की कोशिश यहां से अमेरिका को एक अच्छी स्थिति में लेकर जाने की होगी...


4.0 ओवर: अमेरिका 16/2 Aaron Jones 10(11) Steven Taylor 3(7)

Jun 12, 2024 20:08 (IST)

IND vs USA LIVE: भारत को दूसरी सफलता

एंड्रीज़ गूस कैच आउट...ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेने के बाद अर्शदीप ने ओवर की आखिरी गेंद पर भी विकेट हासिल किया...एंड्रीज़ गूस 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे....छोटी गेंद थी...बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया....बॉल पड़ने के बाद तेजी से आई और बल्ले के स्टीकर पर लगी...बॉल मिड ऑफ की तरफ हवा में गई...दो फील्डर कैच पकड़ने आए...लेकिन हार्दिक पंड्या ने कैच पकड़ा...भारत को दूसरी सफलता...
1.0 ओवर: अमेरिका 3/2

Jun 12, 2024 20:03 (IST)

India vs United States LIVE Score, T20 WC 2024: भारत को पहली सफलता...

शायन जहांगीर आउट...पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने भारत को सफलता दिलाई...अर्शदीप ने जहांगीर को विकेट के आगे अपने जाल में फंसाया...गुड लेंथ पर गई थी... पड़ने के बाद अंदर आई...बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया... बॉल टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की तरफ आई और बल्ले को बीट करती हुई सीधा पैड्स को जा लगी...एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील और अंपायर की उंगली ऊपर उठी
0.1 ओवर: अमेरिका  0/1

Jun 12, 2024 19:40 (IST)

IND vs USA LIVE Score: ऐसी है प्लेइंग XI

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि टीम इंडिया बिना किसी बदलाव के उतरी है...दूसरी तरफ अमेरिकी टीम इस अहम मुकाबले में दो बदलाव के साथ उतरी है...


भारत प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.


अमेरिका प्लेइंग XI: स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज़ गॉस (विकेटकीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान.

Jun 12, 2024 19:33 (IST)

India vs United States LIVE: भारत ने टॉस जीता

भारत ने अमेरिका के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

Jun 12, 2024 19:20 (IST)

India vs United States LIVE: बारिश की संभावना काफी कम

न्यूयॉर्क के लिए मौसम के पूर्वानुमान की मानें तो आज बारिश की संभावना काफी कम है...

Jun 12, 2024 19:17 (IST)

IND vs USA LIVE: पाकिस्तान हो जाएगा बाहर

अगर आज का मुकाबला बारिश के चलते रद्द हुआ तो पाकिस्तान सुपर-8 की रेस से बाहर हो जाएगा...क्योंकि अमेरिका और भारत के पांच-पांच अंक हो जाएंगे...साथ ही अगर आज भारत हारा तो पाकिस्तान सीधे तौर पर तो नहीं बाहर होगा, लेकिन उसके बाहर होने की संभावना अधिक होगी क्योंकि तब उसे उम्मीद करनी होगी कि कनाडा सुपर-8 के अपने अपने आखिरी मैच में भारत को हरा दें, जो काफी असंभव सा लगता है...

Jun 12, 2024 19:14 (IST)

IND vs USA LIVE Score: अमेरिका के इन खिलाड़ियों से खतरा

अमेरिकी टीम के पांच सदस्यों का जन्म भारत में हुआ था...अमेरिकी टीम में मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, रौनक पटेल, सौरभ नेत्रवलकर और निसर्ग पटेल भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर हैं...ऐसे में इन लोगों के लिए आज भारत के खिलाफ खेलना किसी सपने की तरह होगा...जिसकी शायद ही उन्होंने कल्पना की हो...अमेरिकी टीम के एरोन जोन्स मौजूदा समय में टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनकी कोशिश भारत के खिलाफ भी बड़ी पारी खेलने की होगी...दूसरी तरफ सौरभ नेत्रवलकर से भी टीम इंडिया को खतरा होगा...

Jun 12, 2024 19:07 (IST)

IND vs USA LIVE Score: जीत की राह नहीं आसान

भारतीय टीम भले ही कागजों पर अमेरिका के खिलाफ मजबूत दिख रही हो, लेकिन दोनों टीमें अभी तक एक बार भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक दूसरे के आमने-सामने नहीं आई हैं...ऐसे में अमेरिकी बल्लेबाजों और गेंदबाजों के खिलाफ टीम इंडिया क्या रणनीति अपनाती है यह मजेदार होगा देखना...अमेरिका को उसकी घरेलू परिस्थिति का भी फायदा होगा...ऐसे में भारत के लिए जीत की राह इतनी भी आसान नहीं होगी क्योंकि एक तो अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान को हराया था, दूसरा अमेरिका भी सुपर-8 में पहुंचने के लिए अपनी जी जान लगा देगी...

Jun 12, 2024 19:05 (IST)

India vs United States LIVE: पिच पर होंगी निगाहें..

न्यूयॉर्क की पिच पर एक बार फिर फैंस की निगाहें होंगी...अभी तक इस पर जितने भी मैच हुए हैं, सभी लो स्कोरिंग रहे हैं...हालांकि, स्थिति थोड़ी बेहतर जरुर हुई है, लेकिन एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को नहीं मिला है...देखना दिलचस्प होगा कि क्या आज हाई स्कोरिंग मैच होता है या नहीं...

Jun 12, 2024 19:03 (IST)

IND vs USA: क्या जायसवाल को मिलेगी जगह

विराट कोहली ने अभी तक दो मैचों में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की है. कोहली पहले मैच में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए थे, तो दूसरे मैच में उनके बल्ले से सिर्फ चार रन आए थे...ऐसे में मैनेजमेंट द्वारा रोहित-कोहली से ओपनिंग कराने का फैसला सही साबित नहीं हुआ है...देखना दिलचस्प होगा कि क्या अमेरिका के खिलाफ यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे या फिर नहीं...अगर जायसवाल आते हैं तो दुबे को बाहर बैठना पड़ सकता है...

Jun 12, 2024 17:35 (IST)

T20 World Cup 2024 LIVE: ऐसी हैं दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद. सिराज.


अमेरिका: मोनंक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर। मैच प्रारंभ: भारतीय समयानुसार रात्रि 8 बजे।भाषा पंत नमितानमिता.

Jun 12, 2024 17:29 (IST)

IND vs USA LIVE: दोनों टीमों की नजरें सुपर-8 पर

अमेरिका ने ग्रुप स्टेज के अपने पहले मुकाबले में कनाडा को 7 विकेट से हराया था...जबकि दूसरे मैच में अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर मौजूदा विश्व कप का बड़ा उलटफेर किया था...दूसरी तरफ भारत ने ग्रुप स्टेज के अपने पहले मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था...वहीं दूसरे मैच में उसने पाकिस्तान को 6 रनों से शिकस्त दी थी..दोनों ही टीमें अभी तक ग्रुप ए से टूर्नामेंट में अजेय रही हैं और दोनों के दो मैचों में दो जीत के साथ चार-चार अंक हैं...भारत बेहतरन रन रेट के आधार पर पहले स्थान पर है...ऐसे में आज जो भी टीम मैच जीतेगी, वो सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी...

Jun 12, 2024 17:25 (IST)

India vs United States LIVE: आज भारत का सामना अमेरिका से

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...आज भारतीय टीम ग्रुप स्टेज का अपना तीसरा मुकबला अमेरिका के खिलाफ खेलेगी...यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है...

Featured Video Of The Day
UP में घुसते ही Lawrence Gang ने किया Pappu Yadav को Phone, सांसद बोले- 'मैं किसी से नहीं डरता'
Topics mentioned in this article