2 months ago

India Women vs Sri Lanka Women Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप का आगाज जीत के साथ किया है. बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले गए महिला वनडे विश्व कप के उद्घाटन मैच में भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस (डीएलएस) नियम के आधार पर श्रीलंका को 59 रन से हरा दिया. भारतीय टीम की जीत की हीरो ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा रहीं, जिन्होंने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया. श्रीलंका को जीत के लिए डीएलएस नियम के तहत 271 रन का लक्ष्य दिया गया था. श्रीलंका की पूरी टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर सिमट गई और 59 रन से हार गई. (SCORECARD)

श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. निलाक्षी दि सिल्वा ने 35 और हर्षिता समाराविक्रमा ने 29 रन की पारी खेली. अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सकीं. इनोका राणावीरा 3 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि अनुष्का संजीवनी 6 रन बना पाईं. इन दोनों को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाजों ने दहाईं का आंकड़ा पार किया. भारत के लिए बल्ले से कमाल करने वाली दीप्ति शर्मा ने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया. दीप्ति ने 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए। स्नेह राणा और श्री चरणी ने 2-2 विकेट लिए. क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, प्रतिका रावल ने 1-1 विकेट लिए.

इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 14 के स्कोर पर स्मृति मंधाना के रूप में टीम को पहला झटका लगा. मंधाना 8 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद ओपनर प्रतिका रावल और हरलीन देओल ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की. रावल 59 गेंद पर 1 छक्का और 3 चौके की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुईं.

देओल ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े. टीम का स्कोर जब 120 था, हरलीन 64 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुईं. हरमनप्रीत कौर 21, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स शून्य पर आउट हुईं. ऋचा घोष भी 2 रन बनाकर आउट हो गईं. भारतीय टीम 27 ओवर में 124 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने सातवें विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला. अमनजोत कौर ने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाया। वह 56 गेंद पर 1 छक्का और 5 चौके की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुईं.

आठवें विकेट के लिए दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा के बीच 21 गेंद पर 42 रन की साझेदारी हुई. दीप्ति शर्मा पारी की आखिरी गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हुईं. 53 गेंदों पर खेली इस अहम पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए. स्नेह राणा 15 गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारतीय टीम ने 47 ओवर में 8 विकेट पर 269 रन बनाए. बारिश की वजह से मैच 50 की जगह 47 ओवर का खेला गया था.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

श्रीलंका महिला प्लेइंग इलेवन: भारत महिला प्लेइंग इलेवन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

श्रीलंका महिला प्लेइंग इलेवन: चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा

India Women vs Sri Lanka Women ICC World Cup 2025 1st Match Highlights

Oct 01, 2025 00:09 (IST)

Women's World Cup 2025 LIVE: श्रीलंका के 9 बल्लेबाजों ने किया दहाईंं का आंकड़ा पार

श्रीलंका को जीत के लिए डीएलएस नियम के तहत 271 रन का लक्ष्य दिया गया था. श्रीलंका की पूरी टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर सिमट गई और 59 रन से हार गई. श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. निलाक्षी दि सिल्वा ने 35 और हर्षिता समाराविक्रमा ने 29 रन की पारी खेली. अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सकीं. इनोका राणावीरा 3 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि अनुष्का संजीवनी 6 रन बना पाईं. इन दोनों को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाजों ने दहाईं का आंकड़ा पार किया.

Oct 01, 2025 00:01 (IST)

INDW vs SLW Live Score: भारत ने 59 रन से जीता मैच

आखिरी विकेट भी आय गया है. श्रीलंकाई टीम की कोशिश किसी तरह से पूरे ओवर खेलने की थी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. प्रतिका रावल को आखिरी सफलता मिली है. भारत ने 59 रनों से यह मैच जीता और जीत के साथ अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज किया. 

Sep 30, 2025 23:41 (IST)

INDW vs SLW Live Score: श्रीलंका को लगा नौंवा झटका

श्रीलंका को नौंवा झटका लगा है. भारत अपन जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है. श्री चरणी के खाते में यह सफलता आई है. मंधाना ने यह कैच लपका. ऑफ साइड के बाद वाइडर बॉल जिसे लॉन्ह की तरफ खेल दिया. कुलसुरिया ने स्लॉग स्वीप खेलने का प्रयास किया था. लेकिन सफल नहीं हुईं. ना ही उन्हें गैप मिला और ना ही दूरी. फील्डर के लिए आसान का कैच था. 
42.3 ओवर: श्रीलंका 211/9

Sep 30, 2025 23:41 (IST)

INDW vs SLW Live Score: श्रीलंका को लगा आठवां झटका

सुगंधिका कुमारी को जाना हो जल्दी खेल बैठीं शॉर्ट. गेंद जा लगी है सीधा स्टंप्स पर. मिडिल स्टंप की लाइन में शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद. सुगंधिका ने स्वीप किया और गच्चा खा गईं. श्रीलंका को आठवां झटका लगा है.

36.4 ओवर: श्रीलंका 184/8

Sep 30, 2025 23:40 (IST)

INDW vs SLW Live Score: श्रीलंका को लगा सातवां झटका

भारत को सातवीं सफलता मिली है. नीलाक्षी डिसिल्वा को जाना होगा. इसके साथ ही साझेदारी भी टूटी और श्रीलंका की आखिरी उम्मीद भी. नीलाक्षी डिसिल्वा ने 29 गेंदों में चार चौके और एक छक्के के दम पर 35 रन बनाए.शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद.  लैप करने का प्रयास.  लेकिन गेंद पैड से लगी और लेग स्टंप को जा टकराई.
34.4 ओवर: श्रीलंका 173/7 

Sep 30, 2025 23:00 (IST)

INDW vs SLW Live Score: श्रीलंका का स्कोर 150 पार

श्रीलंका का स्कोर 150 पार हो चका है. टीम को 84 गेंद में जीत के लिए 110 रनों की जरूरत है. भारत को अब जीत के लिए 3 विकेट चाहिए. नीलाक्षी डिसिल्वा और सुगंधिका कुमारी की कोशिश साझेदारी करने की है.

33.0 ओवर: श्रीलंका 161/6

Advertisement
Sep 30, 2025 22:47 (IST)

INDW vs SLW Live Score: भारत को सातवें विकेट की तलाश

भारत को सातवें विकेट की तलाश है. आखिरी ओवर से सिर्फ 7 रन आए हैं. श्रीलंकाई कप्तान के पवेलियन लौटने के बाद से मैच पर भारत का पूरा कंट्रोल है. श्रीलंका को 17 ओवर में जीत के लिए 124 रनों की जरूरत है. श्रीलंका का रन रेट 5 के नीचे हैं, जबकि जरूरी रन रेट बढ़कर 7.29 का हो गया है.

30.0 ओवर: श्रीलंका 147/6

Sep 30, 2025 22:32 (IST)

INDW vs SLW Live Score: भारत को छठी सफलता

दीप्ति शर्मा ने एक और शिकार किया है. अनुष्का संजीवनी कैच आउट हुईं. एक और चला गया. संजीवनी को विश्वास नहीं हो रहा है. उन्होंने वापस जाना शुरू कर दिया है. फुल डिलीवरी और वह स्वीप के नीचे नहीं आ सकी. गेंद में अधिक उछाल नहीं था. मिड-विकेट पर हरमनप्रीत ने कैच लपका. भारतीय कप्तान ने सिर के ऊपर से अच्छा कैच लिया. 

29.0 ओवर: श्रीलंका 140/6

Advertisement
Sep 30, 2025 22:24 (IST)

INDW vs SLW Live Score: दीप्ति ने तोड़ा नीतू डेविड का रिकॉर्ड

महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
255 - झूलन गोस्वामी
142 - दीप्ति शर्मा
141-नीतू डेविड
100 - नौशीन अल खादिर
99 - राजेश्वरी गायकवाड

Sep 30, 2025 22:23 (IST)

INDW vs SLW Live Score: भारत को मिली पांचवीं सफलता

भारत को पांचवीं सफलता मिली है. दीप्ति ने कविशा दिलहारी को ऋचा घोष के हाथों कैच आउट करवाया. ऋचा घोष का बेहतरीन कैच. लेग स्टंप के बाहर जाती लेंथ गेंद. कविशा उसे बैकफुट से खेलने गईं. लेकिन गेंद स्टंप्स के पीछे गई. घोष ने अपनी बाईं और डाइव लगाते हुए शानदार कैच लपका. भारत ने रिव्यू लिया था और अल्ट्राएज में दिखा कि गेंद और बल्ले का कनेक्शन हुआ था. कविशा दिलहारी को जाना होगा. 
26.2 ओवर: श्रीलंका 130/5

Advertisement
Sep 30, 2025 22:07 (IST)

INDW vs SLW Live Score: भारत को चौथी सफलता

एलबीडब्ल्यू की एक और अपील औ भारत को मिला चौथा विकेट. रिव्यू लिया गया है. थर्ड अंपायर ने देखा कि गेंद और बल्ले के बीच कोई कनेक्शन नहीं हुआ था. गेंद लेग स्टंप पर लगी और श्रीलंका ने विकेट के साथ यहां अपना रिव्यू भी गंवाया. 
24.0 ओवर: श्रीलंका 105/4

Sep 30, 2025 22:05 (IST)

INDW vs SLW Live Score: भारत को मिली तीसरी सफलता

हर्षिता मडावी को जाना होगा. चरणी ने अपना काम किया. मडावी एलबीडब्लू आउट हुईं. करीबी फैसला और ये भारत के पक्ष में गया है. श्रीलंका ने रिव्यू नहीं गंवाया. यह इतना छोटा नहीं था. लेंथ गेंद को पुल करने की कोशिश थी. लेकिन गेंद पैड पर लगी. अंपायर ने लेग बिफोर की अपील पर आउट करार दिया. इम्पैक्ट अंपायर्स कॉल और गेंद मिडिल स्टंप पर जाकर लगती. भारत को बड़ी सफलता. 

22.3 ओवर: श्रीलंका 103/3

Advertisement
Sep 30, 2025 21:59 (IST)

INDW vs SLW Live Score: भारत को तीसरे विकेट की तलाश

भारत को तीसरे विकेट की तलाश है. श्रीलंक का स्कोर 100 के करीब है. श्रीलंका की नजरें यहां पर एक साझेदारी पर है. श्रीलंका को दूसरा झटका लगा और  उसके बाद रनों की गति थोड़ी कम जरूर हुई है.

20.0 ओवर: श्रीलंका 95/2

Sep 30, 2025 21:58 (IST)

INDW vs SLW Live Score: भारत को दूसरी सफलता

भारत को दूसरी सफलता मिली है. चमारी अथापथु को जाना होगा. दीप्ति शर्मा ने विकेट हासिल किया. अंदर आती हुई यॉर्कर. स्टंप्स से टकराई. दोनों छोर से यॉर्कर का प्रयास था और मेहनत रंद लाई. दीप्ति ने वनडे में पांचवीं बार लंकाई कप्तान को आउट किया. चमारी अथापथु 47 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए.
15.0 ओवर: श्रीलंका 82/2

Sep 30, 2025 21:22 (IST)

INDW vs SLW Live Score: चमारी अथापथु की आक्रमक बल्लेबाजी

श्रीलंकाई  चमारी अथापथु आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर रही हैं. दीप्ति के आखिरी ओवर में उन्होंने छक्का जड़ा है. भारत को यहां एक और विकेट की तलाश होगी.  चमारी अथापथु और हर्षिता समरविक्रमा के बीच साझेदारी 50 के करीब है. श्रीलंका को जीत के लिए 34 ओवर में 197 रन चाहिए. श्रीलंका का मौजूदा रन रेट और जरूरी रन रेट में अधिक अंतर नहीं है. भारत की कोशिश यहां पर यह साझेदारी तोड़ने और  चमारी अथापथु का विकेट लेने पर होगी.

13.0 ओवर: श्रीलंका 74/1

Sep 30, 2025 21:13 (IST)

India vs Sri Lanka Match Live Score: श्रीलंका की सधी हुई बल्लेबाजी

पहले झटके के बाद श्रीलंका की दोनों बल्लेबाज हर्षिता समरविक्रमा और चमारी अथापथु संभल कर बल्लेबाजी कर रही हैं, लेकिन टीम इंडिया को जल्दी विकेट भी निकालना होगाा ताकि बड़े अंतर से मैच जीतकर दमदार आगाज कर सकें.

Sep 30, 2025 21:00 (IST)

India vs Sri Lanka Match Live Score: हसीनी परेरा के रूप में लगा पहला झटका

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने भारत से मिले 270 के लक्ष्य का पीछा करते हुए  हसीनी परेरा के रूप में अपना पहला विकेट गवां दिया है. हर्षिता समरविक्रमा और चमारी अथापथु की जोड़ी क्रीज पर हैं. 

Sep 30, 2025 20:57 (IST)

India vs Sri Lanka Match Live Score: श्रीलंका को लगा पहला झटका

श्रीलंका को लगा पहला झटका, हसीनी परेरा 14 रन बनाकर लौटीं पवेलियन

Sep 30, 2025 20:33 (IST)

INDW vs SLW Live Score: अच्छा ओवर

भारत की अच्छी शुरुआत हुई है. क्रांति गौड़ के इस ओवर से सिर्फ 2 रन आए हैं. भारत की नजरें शुरुआती विकटों पर हैं, यह कौन दिलाएगा? अगला ओवर अमनोज करने आएंगी.
1.0 ओवर: श्रीलंका 2/0

Sep 30, 2025 20:28 (IST)

INDW vs SLW Live Score: श्रीलंका ने शुरू किया लक्ष्य का पीछा

श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हुई. हसीनी परेरा और चमारी अथापथु क्रीज पर हैं. हसीनी परेरा स्ट्राइक पर हैं. क्रांति गौड़ अटैक की शुरुआत करेंगी. 47 ओवर का मैच है.  ओवर का पावरप्ले होगा. 

Sep 30, 2025 20:26 (IST)

INDW vs SLW Live Score: श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू

श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हुई. हसीनी परेरा और चमारी अथापथु क्रीज पर हैं. हसीनी परेरा स्ट्राइक पर हैं. क्रांति गौड़ अटैक की शुरुआत करेंगी. 47 ओवर का मैच है.  ओवर का पावरप्ले होगा. 

Sep 30, 2025 20:03 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: भारत ने रचा इतिहास

यह महिला वनडे के इतिहास में केवल दूसरी बार हुआ है, जब कोई एक टीम 125 के अंदर 6 विकेट गंवाने के बाद 250 का स्कोर करने में सफल हुई हो.

Sep 30, 2025 19:55 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 270 रनों का लक्ष्य

भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 270 रनों का लक्ष्य दिया है. आखिरी दो ओवर में 34 रन आए हैं. आखिरी ओवर में 18 रन आए और उससे पहले वाले ओवर में 16 रन. दीप्ति शर्मा अपना अर्द्धशतक लगाने में सफल हुई.  दूसरी तरफ स्नेह राणा ने 15 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली. दीप्ति और अमनजोत ने सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की, जिससे टीम इंडिया इस लक्ष्य तक पहुंच पाई. टीम इंडिया ने 124 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. अब गेंदबाजों को अपना काम करना होगा.

Sep 30, 2025 19:42 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: भारत को 7वां झटका

भारत को सातवां झटका लगा है. अमनजोत आउट हुईं. उदेशिका प्रबोधनी ने अमनजोत कौर को विशमी गुणरत्ने के हाथों कैच आउट कराया. श्रीलंका का कैच पकड़ने में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है लेकिन विश्मी ने शानदार कैच लपका. स्टंप्स पर फुलिश डिलीवरी, अमनजोत स्लॉग के लिए गईं. मिड-विकेट बाउंड्री को निशाना बनाना चाहतीं थीं. वास्तव में लगभग एक गैप मिल गया था, लेकिन विस्मी ने दाईं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका. अमनजोत कौर 56 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के के साथ 57 रन बनाकर आउट हुए.
43.3 ओवर: भारत 227/7 

Sep 30, 2025 19:39 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: क्या भारत पार करेगा 260 का स्कोर

दीप्ति और अमनजोत के बीच 100 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत एक समय मुश्किल में था. लेकिन फिर उन्होंने शानदार वापसी की है. आखिरी के 5 ओवर बाकी हैं. देखना दिलचस्प होगा कि भारत कितना स्कोर करता है. दीप्ति भी अपने अर्द्धशतक की ओर हैं. बारिश के कारण मैच अब 47 ओवरों का हो चुका है.

43.0 ओवर: भारत 226/6Amanjot Kaur 57(55) Deepti Sharma 45(44)

Sep 30, 2025 19:37 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: 8 ओवर बाकी हैं...

40 ओवरों का खेल पूरा हुआ. आखिरी 8 ओवर बाकी हैं. भारत का स्कोर 200 पार हो चुका है. अमनजोत का अर्द्धशतक हो चुका है. उन्होंने 45 गेंद पर अपना अर्द्धशतक जड़ा है. टीम इंडिया की अच्छी वापसी हुई है. भारत यहां एक अच्छे फिनिश की ओर देख रहा है.  

40.0 ओवर: भारत 210/6 Amanjot Kaur 50(46) Deepti Sharma 37(35)

Sep 30, 2025 19:34 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: भारत का स्कोर 200 पार

भारत का स्कोर 200 पार हुआ. अमनजोत अपने अर्द्धशतक के करीब हैं. भारत अच्छी स्थिति में है. टीम इंडिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती हुई जा रही है. 
39.0 ओवर: भारत 204/6 Amanjot Kaur 46(42) Deepti Sharma 35(33)

Sep 30, 2025 18:55 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: 5 के ऊपर हुआ रन रेट

भारतीय पारी में पहली बार रन रेट 5 के ऊपर का हुआ है. दीप्ति और अमनजोत की साझेदारी भी 50 पार की हो चुकी है. भारत का स्कोर 200 के करीब है. टीम इंडिया यहां से कम से कम 250 पार का स्कोर करना चाहेगी.

35.0 ओवर: भारत 180/6

Sep 30, 2025 18:43 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: भारत को साझेदारी की जरूरत

भारत को यहां एक साझेदारी की जरूरत है. अमनजोत कौर और दीप्ति के बीच 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर 150 के पार हुआ. दीप्ति और अमनजोत पर आज बड़ी जिम्मेदारी है.  लग रहा है कि इस पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल है. 

32.0 ओवर: भारत 159/6

Sep 30, 2025 18:18 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: भारत को छठा झटका

भारतीय टीम ने छठा विकेट भी गंवा दिया. ऋचा घोष 2 रन बनाकर पवेलियन लौंटी. चमारी अटापट्टू के हाथ लगी सफलता. छोटी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर. ऋचा ने खड़े-खड़े इसे कवर की दिशा में खेल दिया. काफी खराब शॉर्ट. इस बॉल पर यह शॉर्ट बनता ही नहीं था. बॉल सीधा फील्डर के हाथों में गई. लगा ये कैच प्रैक्टिस है. 

26.6 ओवर: भारत 124/6

Sep 30, 2025 18:11 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: भारत को पांचवां झटका

ये क्या हुआ? एक ओवर में तीसरा विकेट. भारतीय टीम मुश्किल में है. आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. इस ओवर में तीसरा विकेट. भारत ने 5 गेंद के अंदर 3 विकेट गंवाए हैं. बाहरी किनारा लगा. एक ही ओवर में पूरा पासा पलट दिया है ईनोका रनाविरा ने. भारत की अब आधी टीम पवेलियन लौट गई है. कप्तान हरमनप्रीत कौर 21 रन बनाकर आउट हुई. ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ गेंद. थर्ड मैन की दिशा में गाइड करने का प्रयास था. लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के दस्ताने में समा गई.

25.5 ओवर: भारत 121/5

Sep 30, 2025 18:10 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: हैट्रिक पर ईनोका रनाविरा

भारत को चौथा झटका लगा है. लगातार दूसरी गेंद पर विकेट आया है. मुश्किल में भारतीय टीम. ईनोका रनाविरा हैट्रिक पर हैं. जेमिमा खाता भी नहीं खोल पाई. जेमिमा रॉड्रिग्स आई और पहली ही गेंद पर एक कमाल की डेलिवरी का शिकार बन गई. मिडिल स्टम्प लाइन पर डाली गई गेंद को पैर निकालकर डिफेंड करने गई.  गेंद उनके बल्ले के आगे से घूमी और आउट साइड एज को बीट करते हुए सीधा ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई . 

25.2 ओवर: भारत 120/4 

Sep 30, 2025 18:09 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: हरलीन अर्द्धशतक से चूंकी

भारत को तीसरा झटका लगा है. हरलीन वापस लौंटी. अपने अर्द्धशतक से चूक गई. हरलीन को जाना होगा. भारत को लगा तीसरा झटका. हरलीन देओल अर्द्धशतक से चूक गईं. ईनोका रनाविरा के हाथ लगी सफ़लता. गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर डीप कवर्स की ओर ड्राइव करने का प्रयास किया. ऐसे में बॉल टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले के स्टीकर के पास लगी और शॉर्ट कवर पर मौजूद फील्डर कविषा दिलहारी के हाथों में गई जहां से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा. 

25.1 ओवर: भारत 120/3 

Sep 30, 2025 18:08 (IST)

Women's World Cup 2025 LIVE: पनप रही साझेदारी

कप्तान हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल के बीच साझेदारी पनप रही है. भारत ने 100 का स्कोर पार कर लिया है. टीम इंडिया की कोशिश यहां से कम से कम 300 का स्कोर करने की होगी.

24.0 ओवर: भारत 109/2 Harmanpreet Kaur 21(18) Harleen Deol 37(57

Sep 30, 2025 17:42 (IST)

INDW vs SLW Live Score: भारत को दूसरा झटका

भारत को दूसरा झटका लगा है. प्रतिका रावल को जाना होगा. आगे बढ़कर हवाई फायर का प्रयास, लेकिन डीप मिडविकेट की दिशा में लपकी गई. शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी और प्रतिका गेंद की पिच तक नहीं पहुंच पाई. दूसरा कैच भी दूसरे प्रयास में पकड़ा गया है. गुणारत्ने कैच लेने के दौरान गिर गई थी और गेंद उनके हाथ से छिटक गई थी, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने गेंद लपक ली. मांधना का कैच भी विष्मी ने ही लपका था.  प्रतिका रावल 59 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाकर 37 रन बनाकर आउट हुईं.

19.2 ओवर: भारत 81/2

Sep 30, 2025 17:21 (IST)

India vs Sri Lanka Today Match Live Score: भारत ने पार किया 50 रन का आकड़ा

टीम इंडिया महिला विश्व कप 2025 के पहले मुकबले में श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 50 रन का आकड़ा पार कर चुकी है. भारतीय महिला टीम प्रतिका रावल-हरलीन देयोल की पार्टनरशिप के साथ श्रीलंका के सामने बड़ा लक्ष्य खड़ा करना चाहेगी.

Sep 30, 2025 17:02 (IST)

India vs Sri Lanka Today Match Live Score: बारिश के बाद खेल शुरू

बारिश के बाद खेल शुरू, प्रतिका रावल-हरलीन देयोल क्रीज़ पर मौजूद है. इस बीच आपको बता दें की बारिश की वजह से बार-बार मैच में रुकावट की वजह से ओवरों में कटौती की गई है, अब 50 की जगह 48 ओवर का ही मुकाबला खेला जायेगा.

Sep 30, 2025 16:53 (IST)

India vs Sri Lanka Today Match Live Score: 5 बजे शुरू होगा मैच

बीसीसीआई से आया अपडेट

Sep 30, 2025 16:51 (IST)

INDW vs SLW Live Score: अब इतने बजे शुरू होगा मैच

एक बार फिर मैदान पर बारिश रुक चुकी है और कवर्स हटाए जा रहे हैं. ताजा अपडेट यह है कि मैच 5 बजे शुरू होगा और दो ओवरों घटा दिए गए हैं. अंपायर ने दोनों कप्तानों से बात की है और उन्हें जानकारी दी है. मैच 48 ओवरों का हुआ.

Sep 30, 2025 16:32 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: तेज हुई बारिश

बारिश एक बार फिर तेज हो चुकी है. हरमनप्रीत कौर और चमारी अथापथु मैदान पर हैं. दोनों अंपायर से बात कर रही हैं. अधिक कवर लाए जा रहे हैं.

Sep 30, 2025 16:26 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: फिर शुरू हुई बारिश

ओह...मैच शुरू होने में अब 10 मिनट का समय बचा था और बारिश एक बार फिर शुरू हो गई है. कवर्स वापस लाए जा रहे हैं. अंपायर और ग्राउंड्समैन बातचीत कर रहे हैं. बारिश तेज नहीं है. लेकिन जब तक पूरी तरह से नहीं रुकेगी, तब तक मैच दोबारा नहीं शुरु होगा.

Sep 30, 2025 16:22 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: इतने बजे शुरू होगा मैच

ताजा अपडेट यह है कि मुकाबला अब 4:35 पर शुरू होगा. कवर्स हटा लिए गए हैं. बारिश बंद हो चुकी है. सुपर सोवर्स मैदान पर हैं.

Sep 30, 2025 16:08 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE Score: कवर्स हटाए जा रहे हैं

कवर्स हटाए जा रहे हैं. अंपायर मुख्य ग्राउंड्समैन के साथ चर्चा कर रहे हैं ताकि यह समझ सकें कि मौसम किस तरफ है. वे छाते उतारना चाहते हैं लेकिन यह हल्की बारिश है. इसके बाद अंपायर ने दोनों कप्तानों से बात की है. जल्द ही हमें मैच के दोबारा शुरू होने के टाइम का पता चल सकता है.

Sep 30, 2025 16:07 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE Score: मैदान पर काले बादल

मैदान पर काले बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश उतनी तेज नहीं हो रही है. मैदान में स्क्वायर के एक हिस्से को कवर नहीं किया गया है. यह साफ संकेत है कि बारिश अधिक तेज नहीं होने वाली और जल्द ही रुकने जा रही है.

Sep 30, 2025 16:04 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE Score: बारिश के कारण खेल रूका

हल्की बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा है. खिलाड़ी बाहर जा रहे हैं और कवर्स लाए जा रहे हैं. सिर्फ स्क्वायर को कवर किया जा रहा है. बारिश अधिक तेज नहीं है, ऐसे में खेल जल्द ही दोबारा शुरू हो सकता है.

10.0 ओवर: भारत 14/1  Pratika Rawal 18(31) Harleen Deol 15(19)

Sep 30, 2025 16:03 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE Score: पहला पावरप्ले पूरा

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. भारत ने 43 रन बटोरे हैं और उसने एक विकेट गंवा दिया है. भारत की कोशिशि 300 के आस-पास के स्कोर की होगी. प्रतिका रावल और हरलीन देओल के बीच साझेदारी पनप रही है. दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वहीं हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो चुकी है.

10.0 ओवर: भारत 14/1 

Sep 30, 2025 15:59 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE Score: भारत को बड़ा झटका

भारत को बड़ा झटका लगा है. मंधाना को पवेलियन जाना होगा. प्रबोधनी ने मंधाना को विशमी गुणरत्ने के हाथों कैच आउट करवाया. शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी. पड़ने के बाद बाहर निकली. कवर्स के ऊपर से मारने का प्रयास किया. श्रीलंकाई कप्तान का असाधारण प्लान और मैदान पर शानदार गेंदबाजी के लिए प्रबोधनी को पूरा श्रेय देना होगा. मंधाना बड़ा शॉर्ट खेलने के लिए ललचा रही थीं. वह आगे बढ़ीं, लेकिन डीप पर  लपकी गई. देर से स्विंग हुई, जिससे उनके बल्ले पर सही से नहीं आई. रिंग के बाहर केवल दो फील्डर थे और यह आसानी से फाइन लेग और थर्ड मैन हो सकता था, लेकिन श्रीलंका के पास डीप पॉइंट था और उन्होंने भारत के फॉर्म बल्लेबाज को चलता किया. मंधाना 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने  दो चौके लगाए.

3.2 ओवर: भारत 14/1 

Sep 30, 2025 15:54 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE Score: संभल कर खेल रहा भारत

मंधाना और रावल दोनों संभल कर खेल रही हैं. शुरुआती दो ओवरों में अधिक रन नहीं आए हैं. हालांकि, आखिरी ओवर में दो चौके आए हैं. भारत का रन रेट 4 के करीब है. दोनों की कोशिश ऐसे ही सयंत के साथ खेलते रहने की होगी.

Sep 30, 2025 15:52 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE Score: भारत की पारी शुरू

भारत की पारी शुरू हुई. प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की कोशिश भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने पर है. अचिनी कुलसुरिया श्रीलंका के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करेंगी.

Sep 30, 2025 14:42 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन): चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

Sep 30, 2025 14:39 (IST)

India vs Sri Lanka Women LIVE Score: श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

भारत के खिलाफ मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

Sep 30, 2025 14:17 (IST)

India vs Sri Lanka Women LIVE Score: भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंची श्रेया घोषाल

Sep 30, 2025 14:15 (IST)

IND vs SL Live: भारतीय महिला टीम का हालिया प्रदर्शन

भारतीय महिला टीम  ने हाल में वनडे क्रिकेट में औसत परफॉर्मेंस किया है. हाल ही में वनडे सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत ने खेला था. इस सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन सुपरस्टार स्मृति मंधाना का परफॉर्मेंस शानदार रहा था. 

Sep 30, 2025 14:13 (IST)
Sep 30, 2025 14:12 (IST)

India vs Sri Lanka Women LIVE Score: भारत की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है

भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है, जबकि चामरी अथापथु श्रीलंकाई टीम का नेतृत्व करेंगी. फैंस को उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच यह मुकाबला कड़ा रहेगा.

Sep 30, 2025 14:09 (IST)

India vs Sri Lanka Women LIVE Score: देखें दोनों टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट

दोनों टीमें इस प्रकार है

भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर और अरुंधति रेड्डी।

श्रीलंकाई महिला टीम : हसीनी परेरा, विश्मी गुनारत्ने, चामरी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, देवमी विहंगा, इनोका रणवीरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, इमेशा दुलानी, अचिनि कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, पियमी वात्सला बदलगे और माल्की मादरा।

Sep 30, 2025 14:09 (IST)

India vs Sri Lanka Women LIVE Score: भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले मैच में आज श्रीलंका और भारत के बीच मुकाबला है. भारतीय महिला टीम श्रीलंका से काफी आगे है. इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका पर भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. 

Featured Video Of The Day
Adani Ahmedabad Marathon: सेना के सम्मान में मैदान में उतरे 24 हजार से अधिक धावक, दिया बड़ा संदेश
Topics mentioned in this article