3 minutes ago

India vs Sri Lanka Women LIVE Score: महिला विश्व कप 2025 के पहले मुकबले में श्रीलंका के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई है. टीम ने 4 रन जोड़ने के अंदर 4 विकेट गंवा दिए हैं. भारत को छठा झटका ऋचा घोष के रूप में लगा, जो 2 रन बनाकर आउट हुईं. इससे पहले, इनोका रनावीरा ने अपने एक ही ओवर में हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के विकेट हासिल किए. भारत की शुरुआत खराब हुई थी और टीम ने मंधाना का विकेट 14 के स्कोर पर गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद प्रतिका और हरलीन ने दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की और टीम को मुश्किल से बाहर निकालने का प्रयास किया. प्रतीका 37 रन बनाकर आउट हुई. इसके बाद हरलीन और हरमनप्रीत के बीच चौथे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई. बता दें, पहले पावरप्ले के बाद बारिश ने मैच में बाधा डाली, जिसके चलते ओवरों में कौटती हुई और मुकाबला 48-48 ओवरों का कर दिया गया है. हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारत का लक्ष्य पहली बार विश्व कप जीतना है. यह चौथी बार है जब भारत महिला विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. (LIVE SCORECARD)

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका महिला प्लेइंग इलेवन: भारत महिला प्लेइंग इलेवन: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

श्रीलंका महिला प्लेइंग इलेवन: चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा

Stay updated on the India vs Sri Lanka Live Score Updates

Sep 30, 2025 18:18 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: भारत को छठा झटका

भारत को छठा झटका लगा है. ऋचा घोष भी पवेलियन लौंटी

Sep 30, 2025 18:11 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: भारत को पांचवां झटका

ये क्या हुआ. एक ओवर में तीसरा विकेट. भारतीय टीम मुश्किल में है. आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. इस ओवर में तीसरा विकेट. भारत ने 5 गेंद के अंदर 3 विकेट गंवाए हैं.

Sep 30, 2025 18:10 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: भारत को चौथा झटका

भारत को चौथा झटका लगा है. जेमिमा खाता भी नहीं खोल पाई हैं. लगातार दूसरी गेंद पर विकेट आया है. मुश्किल में भारतीय टीम.

Sep 30, 2025 18:09 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: हरलीन अर्द्धशतक से चूंकी

भारत को तीसरा झटका लगा है. हरलीन वापस लौंटी. अपने अर्द्धशतक से चूक गई. हरलीन को जाना होगा. भारत को लगा तीसरा झटका. हरलीन देओल अर्द्धशतक से चूक गईं. ईनोका रनाविरा के हाथ लगी सफ़लता. गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर डीप कवर्स की ओर ड्राइव करने का प्रयास किया. ऐसे में बॉल टप्पा खाकर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्ले के स्टीकर के पास लगी और शॉर्ट कवर पर मौजूद फील्डर कविषा दिलहारी के हाथों में गई जहां से उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा. 

25.1 ओवर: भारत 120/3 

Sep 30, 2025 18:08 (IST)

Women's World Cup 2025 LIVE: पनप रही साझेदारी

कप्तान हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल के बीच साझेदारी पनप रही है. भारत ने 100 का स्कोर पार कर लिया है. टीम इंडिया की कोशिश यहां से कम से कम 300 का स्कोर करने की होगी.

24.0 ओवर: भारत 109/2 Harmanpreet Kaur 21(18) Harleen Deol 37(57

Sep 30, 2025 17:42 (IST)

INDW vs SLW Live Score: भारत को दूसरा झटका

भारत को दूसरा झटका लगा है. प्रतिका रावल को जाना होगा. आगे बढ़कर हवाई फायर का प्रयास, लेकिन डीप मिडविकेट की दिशा में लपकी गई. शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी और प्रतिका गेंद की पिच तक नहीं पहुंच पाई. दूसरा कैच भी दूसरे प्रयास में पकड़ा गया है. गुणारत्ने कैच लेने के दौरान गिर गई थी और गेंद उनके हाथ से छिटक गई थी, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने गेंद लपक ली. मांधना का कैच भी विष्मी ने ही लपका था.  प्रतिका रावल 59 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाकर 37 रन बनाकर आउट हुईं.

19.2 ओवर: भारत 81/2

Advertisement
Sep 30, 2025 17:21 (IST)

India vs Sri Lanka Today Match Live Score: भारत ने पार किया 50 रन का आकड़ा

टीम इंडिया महिला विश्व कप 2025 के पहले मुकबले में श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 50 रन का आकड़ा पार कर चुकी है. भारतीय महिला टीम प्रतिका रावल-हरलीन देयोल की पार्टनरशिप के साथ श्रीलंका के सामने बड़ा लक्ष्य खड़ा करना चाहेगी.

Sep 30, 2025 17:02 (IST)

India vs Sri Lanka Today Match Live Score: बारिश के बाद खेल शुरू

बारिश के बाद खेल शुरू, प्रतिका रावल-हरलीन देयोल क्रीज़ पर मौजूद है. इस बीच आपको बता दें की बारिश की वजह से बार-बार मैच में रुकावट की वजह से ओवरों में कटौती की गई है, अब 50 की जगह 48 ओवर का ही मुकाबला खेला जायेगा.

Advertisement
Sep 30, 2025 16:53 (IST)

India vs Sri Lanka Today Match Live Score: 5 बजे शुरू होगा मैच

बीसीसीआई से आया अपडेट

Sep 30, 2025 16:51 (IST)

INDW vs SLW Live Score: अब इतने बजे शुरू होगा मैच

एक बार फिर मैदान पर बारिश रुक चुकी है और कवर्स हटाए जा रहे हैं. ताजा अपडेट यह है कि मैच 5 बजे शुरू होगा और दो ओवरों घटा दिए गए हैं. अंपायर ने दोनों कप्तानों से बात की है और उन्हें जानकारी दी है. मैच 48 ओवरों का हुआ.

Advertisement
Sep 30, 2025 16:32 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: तेज हुई बारिश

बारिश एक बार फिर तेज हो चुकी है. हरमनप्रीत कौर और चमारी अथापथु मैदान पर हैं. दोनों अंपायर से बात कर रही हैं. अधिक कवर लाए जा रहे हैं.

Sep 30, 2025 16:26 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: फिर शुरू हुई बारिश

ओह...मैच शुरू होने में अब 10 मिनट का समय बचा था और बारिश एक बार फिर शुरू हो गई है. कवर्स वापस लाए जा रहे हैं. अंपायर और ग्राउंड्समैन बातचीत कर रहे हैं. बारिश तेज नहीं है. लेकिन जब तक पूरी तरह से नहीं रुकेगी, तब तक मैच दोबारा नहीं शुरु होगा.

Advertisement
Sep 30, 2025 16:22 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE: इतने बजे शुरू होगा मैच

ताजा अपडेट यह है कि मुकाबला अब 4:35 पर शुरू होगा. कवर्स हटा लिए गए हैं. बारिश बंद हो चुकी है. सुपर सोवर्स मैदान पर हैं.

Sep 30, 2025 16:08 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE Score: कवर्स हटाए जा रहे हैं

कवर्स हटाए जा रहे हैं. अंपायर मुख्य ग्राउंड्समैन के साथ चर्चा कर रहे हैं ताकि यह समझ सकें कि मौसम किस तरफ है. वे छाते उतारना चाहते हैं लेकिन यह हल्की बारिश है. इसके बाद अंपायर ने दोनों कप्तानों से बात की है. जल्द ही हमें मैच के दोबारा शुरू होने के टाइम का पता चल सकता है.

Sep 30, 2025 16:07 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE Score: मैदान पर काले बादल

मैदान पर काले बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश उतनी तेज नहीं हो रही है. मैदान में स्क्वायर के एक हिस्से को कवर नहीं किया गया है. यह साफ संकेत है कि बारिश अधिक तेज नहीं होने वाली और जल्द ही रुकने जा रही है.

Sep 30, 2025 16:04 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE Score: बारिश के कारण खेल रूका

हल्की बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा है. खिलाड़ी बाहर जा रहे हैं और कवर्स लाए जा रहे हैं. सिर्फ स्क्वायर को कवर किया जा रहा है. बारिश अधिक तेज नहीं है, ऐसे में खेल जल्द ही दोबारा शुरू हो सकता है.

10.0 ओवर: भारत 14/1  Pratika Rawal 18(31) Harleen Deol 15(19)

Sep 30, 2025 16:03 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE Score: पहला पावरप्ले पूरा

पहला पावरप्ले पूरा हुआ. भारत ने 43 रन बटोरे हैं और उसने एक विकेट गंवा दिया है. भारत की कोशिशि 300 के आस-पास के स्कोर की होगी. प्रतिका रावल और हरलीन देओल के बीच साझेदारी पनप रही है. दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वहीं हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो चुकी है.

10.0 ओवर: भारत 14/1 

Sep 30, 2025 15:59 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE Score: भारत को बड़ा झटका

भारत को बड़ा झटका लगा है. मंधाना को पवेलियन जाना होगा. प्रबोधनी ने मंधाना को विशमी गुणरत्ने के हाथों कैच आउट करवाया. शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद थी. पड़ने के बाद बाहर निकली. कवर्स के ऊपर से मारने का प्रयास किया. श्रीलंकाई कप्तान का असाधारण प्लान और मैदान पर शानदार गेंदबाजी के लिए प्रबोधनी को पूरा श्रेय देना होगा. मंधाना बड़ा शॉर्ट खेलने के लिए ललचा रही थीं. वह आगे बढ़ीं, लेकिन डीप पर  लपकी गई. देर से स्विंग हुई, जिससे उनके बल्ले पर सही से नहीं आई. रिंग के बाहर केवल दो फील्डर थे और यह आसानी से फाइन लेग और थर्ड मैन हो सकता था, लेकिन श्रीलंका के पास डीप पॉइंट था और उन्होंने भारत के फॉर्म बल्लेबाज को चलता किया. मंधाना 10 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने  दो चौके लगाए.

3.2 ओवर: भारत 14/1 

Sep 30, 2025 15:54 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE Score: संभल कर खेल रहा भारत

मंधाना और रावल दोनों संभल कर खेल रही हैं. शुरुआती दो ओवरों में अधिक रन नहीं आए हैं. हालांकि, आखिरी ओवर में दो चौके आए हैं. भारत का रन रेट 4 के करीब है. दोनों की कोशिश ऐसे ही सयंत के साथ खेलते रहने की होगी.

Sep 30, 2025 15:52 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE Score: भारत की पारी शुरू

भारत की पारी शुरू हुई. प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की कोशिश भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने पर है. अचिनी कुलसुरिया श्रीलंका के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करेंगी.

Sep 30, 2025 14:42 (IST)

India vs Sri Lanka LIVE Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन): चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी

Sep 30, 2025 14:39 (IST)

India vs Sri Lanka Women LIVE Score: श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

भारत के खिलाफ मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

Sep 30, 2025 14:17 (IST)

India vs Sri Lanka Women LIVE Score: भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंची श्रेया घोषाल

Sep 30, 2025 14:15 (IST)

IND vs SL Live: भारतीय महिला टीम का हालिया प्रदर्शन

भारतीय महिला टीम  ने हाल में वनडे क्रिकेट में औसत परफॉर्मेंस किया है. हाल ही में वनडे सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत ने खेला था. इस सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन सुपरस्टार स्मृति मंधाना का परफॉर्मेंस शानदार रहा था. 

Sep 30, 2025 14:13 (IST)
Sep 30, 2025 14:12 (IST)

India vs Sri Lanka Women LIVE Score: भारत की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है

भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है, जबकि चामरी अथापथु श्रीलंकाई टीम का नेतृत्व करेंगी. फैंस को उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच यह मुकाबला कड़ा रहेगा.

Sep 30, 2025 14:09 (IST)

India vs Sri Lanka Women LIVE Score: देखें दोनों टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट

दोनों टीमें इस प्रकार है

भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर और अरुंधति रेड्डी।

श्रीलंकाई महिला टीम : हसीनी परेरा, विश्मी गुनारत्ने, चामरी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, देवमी विहंगा, इनोका रणवीरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, इमेशा दुलानी, अचिनि कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, पियमी वात्सला बदलगे और माल्की मादरा।

Sep 30, 2025 14:09 (IST)

India vs Sri Lanka Women LIVE Score: भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले मैच में आज श्रीलंका और भारत के बीच मुकाबला है. भारतीय महिला टीम श्रीलंका से काफी आगे है. इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका पर भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. 

Featured Video Of The Day
Bareilly Bulldozer Action: Bareilly में गरजा Yogi का Bulldozer, Tauqeer Raza की संपत्ति जमींदोज | UP
Topics mentioned in this article