India vs Sri Lanka 3rd ODI: भारत ने दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका का किया सीरीज में सफाया

IND vs SL 3rd ODI: वास्तव में श्रीलंकाई बल्लेबाज मानसिक रूप से मैच में दिखे ही नहीं. हालात कितने ज्यादा खराब रहे, यह आप इससे समझ सकते हैं कि उसकी तरफ से सबसे ज्यादा 19 रन नुवानिंदो फर्नांडो और फिर 13 रन पुछल्ले रजिथा ने बनाए. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने चार और कुलदीप व शमी ने दो-दो विकेट लिए.

India vs Sri Lanka 3rd ODI: भारत ने दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत, श्रीलंका का किया सीरीज में सफाया

India vs Sri Lanka 3rd ODI: भारत ने आखिरी वनडे में रिकॉर्ड जीत दर्ज कर श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया

India vs Sri Lanka 3rd ODI तिरुवनंतपुरम में मेजबान भारत ने खेले गए सीरीज के आखिरी वनडे मुकाबले में रविवार को श्रीलंका को वनडे इतिहास के सबसे बड़े अंतर 317 रनों से धोकर उसका सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. मैच से पहले ही सीरीज गंवाने और फिर तीसरे वनडे में भारत के 390 के स्कोेर ने मेहमान बल्लेबाजों पर ऐसा मनोवैज्ञानिक असर डाला कि वास्तव में श्रीलंकाई मैदान पर उतरने से पहले ही पस्त पड़ गए. लेकिन यह असर इतना प्रचंड होगा कि उसे वनडे इतिहास की सबसे बड़े अंतर से हार का दंश झेलना होगा.  मोहम्मद सिराज ने पारी के दूसरे ही ओवर में अविष्का फर्नांडो को गिल के हाथों क्या लकवाया कि मानो लंकाई पारी का पूरा का पूरा सुर ही बिगड़ गया. नियमित अंतराल पर बल्लेबाज लौटते रहे. सिराज की सीम और स्विंग का गजब का कहर देखने को मिला, तो दो विकेट लेने वाले कुलदीप यादव की गेंदों का उच्च स्तरीय मिजाज भी साफ दिखाई पड़ा. वास्तव में श्रीलंकाई बल्लेबाज मानसिक रूप से मैच में दिखे ही नहीं. हालात कितने ज्यादा खराब रहे, यह आप इससे समझ सकते हैं कि उसकी तरफ से सबसे ज्यादा 19 रन नुवानिंदो फर्नांडो और फिर 13 रन पुछल्ले रजिथा ने बनाए. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने चार और कुलदीप व शमी ने दो-दो विकेट लिए. विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.
 

भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे मैच लाइव अपडेट्स

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने जीत के लिए 391 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. और अगर भारत इस बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा, तो उसके पीछे जि्म्मेदार पहले ओपनर शुबमल गिल (116) और फिर सबसे बड़े जिम्मेदार पूर्व कप्तान विराट कोहली (नाबाद 166 रन) रहे, जिन्होंने करियर का 46वां और सीरीज का दूसरा शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को कोटे के 50 ओवरों में 5 विकेट पर 390 का स्कोर दिला दिया. शुरुआत टॉस जीतकर बेहतरीन पिच पर कप्तान रोहित (49) और शुबमन गिल ने 95 रन जोड़कर अच्छी ही दी थी. पहले गिल ने समा बांधा, तो उसके बाद कोहली 46वां शतक पूरा होने के बाद भूखे भेड़िए की तरह लंकाई गेंदबाजों पर टूट पड़े. ऐसा लग रहा था कि मानों विराट सिर्फ छक्कों के जरिए ही बात करना चाहते थे. गिल के आउट होने के बाद भारती पारी का आकर्षण विराट के इर्द-गिर्द ही सिमट कर रह गया और उन्होंने भारत को एक ऐसा स्कोर दिला दिया, जिसके बारे में लंकाई एक बार को बैटिंग के लिए उतरने से पहले ही मनोवैज्ञानिक रूप से पस्त हो गए. और यह भा.रत की 317 रनों से विराट जीत में दिखाई भी पड़ा

आखिरी और तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई. इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. वहीं, हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक को ,आखिरी वनडे से आराम दिया गया. मैच में खेल रही दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार हैं: 

भारत: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चामिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा

Here are the LIVE Score Updates of the 3rd ODI Match between India and Sri Lanka straight from Greenfield International Stadium and Thiruvananthapuram 




Jan 15, 2023 19:43 (IST)
India vs Sri Lanka LIVE Score, 3rd ODI: भारत की विराट जीत
21.6: भारत ने श्रीलंका को 317 के विशाल अंतर से धोया, सीरीज पर किया 3-0 से कब्जा. कुलदीप यादव ने कुमारा को बोल्ड किया. और इसी के साथ ही श्रीलंकाई पारी 22 ओवरों में  73 रन पर ही ढेर हो गई. और उसे वनडे इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़े अंतर 317 रनों से हार झेलनी पड़ी. साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा भी कर लिया. प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज विराट कोहली रहे.

Jan 15, 2023 19:14 (IST)
India vs Sri Lanka LIVE Score, 3rd ODI: आठवां विकेेट गिर गया
 15.4: श्रीलंका चला बड़ी हार की ओर, आठवां विकेट गिरा, शमी को दूसरी सफलता. वेलालागे शमी के खिलाफ स्कवॉयर ड्राइव करने गए. प्वाइंट पर सूर्यकुमार को कैच दे बैठे...


Jan 15, 2023 19:08 (IST)
India vs Sri Lanka LIVE Score, 3rd ODI: कुलदीप का खाता खुला
14.6: शनाका को कुलदीप ने किया बोल्ड, श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा. कुलदीप ने साल 2019 में बाबर को आउट करने की याद दिला दी. गेंद शनाका के ऑफ स्टंप के बाहर पड़ने के बाद घूमी..बल्ले और पैड के बीच से निकलकर स्टंप बिखेर गई...शनाका के 11 रन..कुलदीप को पहली सफलता


Jan 15, 2023 18:54 (IST)
India vs Sri Lanka LIVE Score, 3rd ODI: छठा विकेट गिर गया
 करुणारत्ने रन आउट होकर लौटे, श्रीलंका का छठा विकेट गिरा
Jan 15, 2023 18:46 (IST)
India vs Sri Lanka Live: कुलदीप की इंट्री
पारी का 11वां ओवर लेकर कुलदीप यादव आए हैं...
Jan 15, 2023 18:42 (IST)
India vs Sri Lanka LIVE Score, 3rd ODI: हसारंगा आउट
9.3: मोहम्मद सिराज ने जड़ा "चौका", हसारंगा का सिर्फ 1 रन. मोहम्मद सिराज की यह इन-कटर सुपर से ऊपर की रही..इमरान खान की याद दिला गई...हसारंगा देखते रहे...बोल्ड हो गए...1 रन
Jan 15, 2023 18:31 (IST)
India vs Sri Lanka LIVE Score, 3rd ODI: लंका का चौथा बल्लेबाज आउट
7.3: नुवानिंदो फर्नांडो 19 रन बनाकर आउट, सिराज को तीसरी सफलता. दूर से ड्राइव खेलने की कोशिश..गेंद बल्ले से लगी और  स्टंप में समा गई...बोल्ड...निवानिंदु फर्नांडो के 19 रन...श्रीलंका का चौथा  विकेट गिर गया...सिराज को तीसरी कामयाबी
Jan 15, 2023 18:26 (IST)
India vs Sri Lanka LIVE Score, 3rd ODI: श्रीलंका को तीसरा झटका
6.3: चरिथ को शमी ने चलता किया, श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा.  यह लगभग वाइड बॉल थी, लेकिन  चरिथा आधे-अधूरे मन से कट करने चले गए. गेंद प्वाइंट पर अक्षर पटेल के हाथों में...सिर्फ 1 रन..शमी को पहली सफलता

Jan 15, 2023 18:15 (IST)
India vs Sri Lanka LIVE Score, 3rd ODI: मेंडिस गए
 3.6: सिराज को मिला दूसरा विकेट, मेंडिस 4 रन बनाकर सस्ते में लौटे. काफी देर से आउट होने की कोशिश कर रहे थे मेंडिस !! लेकिन इस बार गेंद को बल्ले से छूने से नहीं रोक सके..बाहरी  किनारा..विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथो में. श्रीलंका को दूसरा झटका..सिराज को दूसरा विकेट...बनआए 4 रन
Jan 15, 2023 18:04 (IST)
India vs Sri Lanka LIVE Score, 3rd ODI: श्रीलंका की खराब शुरुआत
1.5: सिराज ने दूसरे ही ओवर में दिलाई सफलता, अविष्का 1 रन ही बना सके. अविष्का फर्नांडो गली में गिल के हाथों लपके गए..शुबमन ने झुकते हुए नीचा कैच लिया...खराब शुरुआत श्रीलंका की..बनाया 1 रन
Jan 15, 2023 17:59 (IST)
India vs Sri Lanka: श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू
श्रीलंका ने शुरू किया 391 रनों का पीछा, ओपनर अविष्का और फर्नांडो क्रीज पर, शमी पहला ओवर फेंक रहे हैं
Jan 15, 2023 17:28 (IST)
India vs Sri Lanka LIVE Score, 3rd ODI: कोहली के शतक से श्रीलंका को विराट लक्ष्य!
49.6: भारत ने श्रीलंका को दिया 391 रनों का लक्ष्य, कोहली के नाबाद 166 रन. कुमारा के आखिरी ओवर में कोहली ने दो बेहतीन छक्के जड़े...विराट नाबाद 166 रन बनाकर लौटे...110 गेंद, 13 चौके...8 छक्के....और श्रीलंका को दे दिया 391 रनों का टारगेट...ब्रेक के बाद मिलते हैं
Jan 15, 2023 17:21 (IST)
IND vs SL LIVE: सूर्या का सूरज नहीं चमका!
सूर्यकुमार यादव 4 ही रन बना सके, भारत के 5 बल्लेबाज पवेलियन में
Jan 15, 2023 17:15 (IST)
India vs Sri Lanka Live: केएल राहुल आउट
केएल राहुल 7 रन बनाकर आउट, भारत को चौथा झटका
Jan 15, 2023 17:11 (IST)
India vs Sri Lanka: रजिता का महंगा ओवर
46.6: कोहली ने दो छक्के जड़े..केएल ने एक चौका.....ओवर में आए 21 रन
Jan 15, 2023 17:01 (IST)
India vs Sri Lanka Live: अय्यर आउट
45.3: अय्यर 38 रन बनाकर हुए आउट, भारत का तीसरा विकेट गिरा, कवर के ऊपर मारने की कोशिश अय्यर की, लेकिन कुमारा की इस गेंद पर सही टाइमिंग नहीं हासिल कर सके..अतिरिक्त खिलाड़ी धनंजय के हाथों लपके गए. 32 गेंदों पर 38 रन, 2 चौके, 1 छक्का
Jan 15, 2023 16:56 (IST)
India vs Sri Lanka Live: बहुत ही महंगा ओवर
44.6: कोहली ने दो छक्के जड़े..एक चौका...ओवर में आए 19 रन...भारत 2 विकेट पर 332 रन रन...कहां पहुंचेगा स्कोर...आप अंदाजा लगाइए? पांच ओवर बाकी हैं..
Jan 15, 2023 16:54 (IST)
3rd ODI Match: कोहली का छक्के पर छक्का !
44.2: दूसरी गेंद पर लांग-ऑफ पर...तो तीसरी गेंद पर लांग-ऑन पर बेहतरीन छक्का कोहली का.....क्या बात..क्या बात..
Jan 15, 2023 16:47 (IST)
India vs Sri Lanka: कोहली का फिर से शतक
विराट ने जड़ा सीरीज का दूसरा और वनडे करियर का 46वां शतक
Jan 15, 2023 16:47 (IST)
India vs Sri Lanka: कोहली का फिर से शतक
42.5: विराट ने जड़ा सीरीज का दूसरा और वनडे करियर का 46वां शतक, करुणारत्ने की गेंद को मिडऑन की तरफ पुश करके एक रन लिया और  46वां शतक पूरा
Jan 15, 2023 16:44 (IST)
IND vs SL Live, 3rd ODI: खेल रुका हुआ
बाउंड्री पर चौका रोकने की कोशिश में श्रीलंका के दो फील्डर आपस में टकरा गए. वांडर्से और एशेन बंडारा..दोनों जमी पर गिरे हुए..भारतीय स्टॉफ भी जमा हो गया है मैदान पर...एक खिलाड़ी को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया है...खेल शुरू होता हुआ..
Jan 15, 2023 16:33 (IST)
India vs Sri Lanka: हसारंगा का बढ़िया ओवर
41.6: जमे जमाए बल्लेबाजों के बीच पारी के 42वें ओवर में 5 रन ही आएं, तो ओवर बढ़िया ही कहा जाएगा. 
Jan 15, 2023 16:28 (IST)
India vs Sri Lanka: कोहली का छक्का
40.1: कुमारा की पहली  अंदर आती गेंद को कोहली ने मिडऑन के ऊपर से भेज दिया. बल्ला घूम गया और गेंद बल्ले के बीचो-बीच नहीं आई, लेकिन फिर भी ...छक्का
Jan 15, 2023 16:19 (IST)
IND vs SL Live Score: महंगा ोवर रहा हसरंगा का
37.6: छक्का जड़ा था अय्यर ने....तो ओवर भी बिगड़ गया..दस रन आए इस ओवर में. .भारत 260/2
Jan 15, 2023 16:16 (IST)
IND vs SL Live Cricket Score: अय्यर का छक्का
37.1: हसारंगा की पहली ही गेंद को मिडऑन के ऊपर से भेज दिया श्रेयस अय्यर ने...बेहतरीन शॉट...फॉर्म में लग रहे हैं..
Jan 15, 2023 16:00 (IST)
IND vs SL 2nd ODI: शुबमन गिल आउट, भारत को दूसरा झटका
IND vs SL 2nd ODI: शुबमन गिल के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है.  शुबमन 116 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में गिल ने 97 गेंद का सामना किया जिसमें 14 चौके और 2 छक्के लगाए. गिल को कसुन राजिथा ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई.

भारत 226/2 (33.4 ओवर)
Jan 15, 2023 15:45 (IST)
IND vs SL: शुबमन गिल ने ठोका शतक, कोहली ने भी जमाया अर्धशतक
IND vs SL: शुबमन गिल ने ठोका शतक ठोक दिया है तो वहीं कोहली ने अर्धशतक जमाकर भारतीय पारी को 200 के पार पहुंचा दिया है. गिल ने 89 गेंद पर शतक ठोका तो वहीं कोहली ने 48 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया. 

भारत 215/1 (31 ओवर)
Jan 15, 2023 15:41 (IST)
IND vs SL LIve: भारत के 200 रन पूरे, कोहली का भी अर्धशतक
IND vs SL LIve: भारत के 200 रन पूरे हो गए हैं. 31वें ओवर में भारत ने 200 रन बना लिए हैं. वहीं, कोहली ने 48 गेंद पर अपना अर्धशतक ठोक दिया है. वहीं, गिल ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक भी ठोक दिया है. 
Jan 15, 2023 15:17 (IST)
IND vs SL: कोहली और गिल के बीच 50 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप
IND vs SL: कोहली और गिल के बीच  दूसरे विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप हो गई है. कोहली भी जमकर बैटिंग कर रहे हैं और गिल का भरपूर साथ दे रहे हैं. 

भारत 158/1 (24.2 ओवर) 
कोहली 33, गिल 72 नाबाद
Jan 15, 2023 14:57 (IST)
IND vs SL: गिल ने जमाया अर्धशतक
IND vs SL: गिल ने 52 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया है. इस समय क्रीज पर कोहली और गिल मौजूद हैं. कोहली 24 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत को रोहित शर्मा (42) के रूप में पहला झटका लगा था. 
भारत 126/1 (20 ओवर)
Jan 15, 2023 14:13 (IST)
India vs Sri Lanka LIVE Score, 3rd ODI: रोहित और गिल की तूफानी बल्लेबाजी
India vs Sri Lanka LIVE Score, 3rd ODI: रोहित और गिल की तूफानी बल्लेबाजी, भारत 10 ओवर में 75 रन
Jan 15, 2023 13:57 (IST)
IND vs SL: रोहित शर्मा ने शुरू की ताबड़तोड़ बैटिंग
IND vs SL: रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने तेजी से रन बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया है. खासकर गिल खराब गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. छठे ओवर में गिल ने लगातार 4 चौके लगाए. यह ओवर लाहिरू कुमारा द्वारा फेंकी गई थी.
Jan 15, 2023 13:35 (IST)
IND vs SL Live: पहले ओवर में कोई रन नहीं
IND vs SL Live: पहले ओवर में भारत एक भी रन नहीं बना सका है. श्रीलंका के लिए पहला ओवर कसुन राजिथा ने किया था. बता दें कि कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. विराट कोहली आज श्रीलंका के खिलाफ अपना 50वां वनडे मैच खेल रहे हैं. 
Jan 15, 2023 13:30 (IST)
IND vs SL: भारत की बैटिंग शुरू
IND vs SL: भारत की बैटिंग शुरू हो गई है. ओपनर्स के तौर पर शुबमन गिल और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं. 
Jan 15, 2023 13:14 (IST)
Jan 15, 2023 13:10 (IST)
IND vs SL Live: सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर प्लेइंग XI में

IND vs SL Live:

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

टीम इस प्रकार है

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एशेन बंडारा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, जेफरी वांडरसे, चामिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा


Jan 15, 2023 13:03 (IST)
IND vs SL: भारत ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला
IND vs SL: भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का किया फैसला, भारत की प्लेइंग इलेवन में सुर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर की हुई वापसी, हार्दिक औऱ उमरान प्लेइंग इलेवन में नहीं.
Jan 15, 2023 12:53 (IST)
IND vs SL Live: टॉस कुछ ही देर में
IND vs SL Live: टॉस कुछ ही देर में होने वाला है. भारत की नजर क्लीन स्वीप पर होगी. भारत ने पिछले दोनों वनडे मैच में जीत हासिल की है. 
Jan 15, 2023 11:29 (IST)
IND vs SL 3rd ODI- टीम इस प्रकार है
IND vs SL 3rd ODI- टीम इस प्रकार है

भारत:

रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह

श्रीलंका:

दासुन शनाका, कुसाल मेंडिस, पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, चरित असलंका, धनंजया डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, अशेन बंडारा, महेश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कासुन राजिता, नुवानिदु फर्नांडो, डुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशान और लाहिरू कुमारा

Jan 15, 2023 11:28 (IST)
India vs Sri Lanka: श्रीलंका का क्लीन सफाया करने उतरेगी भारतीय टीम
India vs Sri Lanka 3rd ODI Match: तीसरे वनडे को भी जीतकर भारतीय टीम श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के लिए मैदान पर उतरेगी. आजके मैच में भी भारतीय प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसपर सबकी नजर रहेगी. पिछले दोनों वनडे में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को XI में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में देखना दिल चस्प होने वाला है कि क्या आखिरी वनडे में दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा या नहीं, बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि दोनों खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले मैच प्रैक्टिस का मौका मिले.वहीं, कप्तान ये भी चाहेंगे कि बल्लेबाजी लाइन-अप में कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे लेकिन वह गेंदबाजी विकल्पों को आजमाने की कोशिश कर सकते हैं. भारत ने गुवाहाटी में आसान जीत के बाद कोलकाता में शीर्ष क्रम के चरमराने के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज कर श्रृंखला में अजेय बढ़त बनायी. अब खिलाड़ी दौरे के अंतिम मैच में भी इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे. टीम इस मैच के बाद 72 घंटे से भी कम समय में बेहतर प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड से भिड़ेगी और श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप से खिलाड़ी आगामी सीरीज के लिये आत्मविश्वास से भरे होंगे.