विज्ञापन
This Article is From May 21, 2024

पढ़ाई में अच्छे नहीं थे अक्षय कुमार, सही ट्रैक पर लाने के लिए पिताजी ने उठाया था ये कदम

अक्षय कुमार ने शिखर धवन के साथ एक टॉक शो में अपने पुराने दिनों को याद किया. अक्षय ने अपने पापा से जुड़े कई किस्से शेयर किए.

पढ़ाई में अच्छे नहीं थे अक्षय कुमार, सही ट्रैक पर लाने के लिए पिताजी ने उठाया था ये कदम
अक्षय कुमार ने टॉक शो में सुनाए अपने किस्से
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने एक टॉक शो में थाईलैंड में हुई अपनी दुर्घटना की कहानी बताई. अक्षय ने बताया कि इस घटना से उन्हें विनम्र रहने की सीख मिली. क्रिकेटर शिखर धवन द्वारा आयोजित टॉक शो 'धवन करेंगे' में अक्षय कुमार पहले गेस्ट के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बैंकॉक की अपनी यात्रा से जुड़ी एक यादगार घटना को याद किया. अक्षय कुमार ने कहा, "मेरे पिता को एहसास हो गया था कि मेरी पढ़ाई में रुचि नहीं है. उन्होंने कम उम्र में ही मुझे बैंकॉक जाने में मदद की. मुझे यह देश बहुत पसंद आया. फ्लाइट से उतरते ही आप पाएंगे कि हर कोई हाथ जोड़कर आपके सामने झुक रहा है. यह बहुत अच्छा और खूबसूरत लगता है."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे एक घटना याद है जिसने मुझे विनम्रता और झुकने का महत्व सिखाया. जब आप खुद को विनम्र बनाते हैं तो आप किसी भी चुनौती या बाधा से निपटने के लिए लचीलापन पाते हैं. एक बार ड्राइव करते समय मैं गलती से एक आरटीओ अधिकारी की बाइक से टकरा गया जिससे हम दोनों गिर गए. डर की वजह से मैंने तुरंत माफी मांगी और उन्हें झुककर प्रणाम किया. अधिकारी ने मेरी बाइक और हेलमेट को ऊपर उठाने में मेरी मदद की और आराम से मुझे धीरे और सावधानी से ड्राइव करने की सलाह दी." टॉक शो 'धवन करेंगे' जिओसिनेमा प्रीमियम पर प्रसारित हो रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com