भुवनेश्वर कुमार की 'मिस्ट्री गेंद' को खेलने के लिए बल्लेबाज ने मारा पोज और हो गया ऐसा हाल- Video

India vs South Africa, 2nd T20I: दूसरे टी-20 में एक बार फिर भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस बार बल्लेबाजों के कारण भारत को हार मिली. पहले टी-20 में भारत की गेंदबाजी औसत रही थी और हार का कारण रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भुवी का दिखाया पुराना अंदाज, फैन्स गदगद

India vs South Africa, 2nd T20I: दूसरे टी-20 में एक बार फिर भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस बार बल्लेबाजों के कारण भारत को हार मिली. पहले टी-20 में भारत की गेंदबाजी औसत रही थी और हार का कारण रहा था. वहीं, अब दूसरे टी-20 में भारतीय बल्लेबाज नहीं चले और साउथ अफ्रीका ने यह मैच जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज बचाने कि लिए भारत को अपने मैच जीतने होंगे, वहीं, एक मैच जीतते ही साउथ अफ्रीकी टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी. 

Joe Root का एक और शतक, संकट में कोहली और स्मिथ का वर्चस्व, इंग्लैंड पूर्व कप्तान का रिकॉर्डतोड़ कमाल

द कार्तिक- फिनिशर
बता दें कि भारत को हार जरूर मिली लेकिन दो खिलाड़ियों ने खूब प्रभावित किया. एक तरफ जहां दिनेश कार्तिक ने फिनिशर के तौर पर एक बार फिर टीम के लिए अहम पारी खेली और 21 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे, कार्तिक की 30 रन की पारी के कारण ही भारत किसी तरह से 148 रन बना सका था. 

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

भुवी का दिखा जादू
दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने दूसरे टी-20 में गजब की वापसी की और 4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे, भुवी ने 3.20 के साथ साथ गेंदबाजी कर दिखा दिया कि वो टी-20 के कितने अहम खिलाड़ी है. दूसरे टी-20 में जिस तरह से भुवी ने रीज़ा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) को बोल्ड किया उसने खूब सुर्खियां बोटरी.  हेंड्रिक्स को भुवी ने अफ्रीकी पारी के पहले ही ओवर में बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी थी. मैच में भुवी ने 4 विकेट लिए.

Advertisement

इंजमाम उल हक के भतीजे ने वनडे में बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज बने

Advertisement
Advertisement

हारे हुए मैच में भुवी ने बनाया रिकॉर्ड
भले ही टीम इंडिया हार गई लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने हारे हुए मैच में बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस का रिकॉर्ड बना दिया है. इसके अलावा भुवी भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. भुवी के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल में 63 विकेट दर्ज हो गए हैं. भुवी ने अश्विन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अश्विन ने टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 61 विकेट हासिल कर चुके हैं. चहल इस समय भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चहल ने 69 विकेट अबतक अपने करियर में चटकाने में सफल रहे हैं. बुमराह के नाम 67 विकेट दर्ज है. 

Ind vs Sa 2nd T20I: भारत की हार के बीच दिनेश कार्तिक ने फिर से लूटी सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही

भुवी की गेंदबाजी ने राजीव शुक्ला को किया मोहित

दूसरे टी-20 में भारत के तेज गेंदबाज भुवी ने 4 विकेट केवल 13 रन देकर लिए, जिसके बाद राजीव शुक्ला ने ट्वीट कर भुवी की गेंदबाजी की तारीफ की है.

Featured Video Of The Day
डॉनल्ड ट्रंप की Car The Beast की क्या है खासियत, यहां देखें
Topics mentioned in this article