India vs Pakistan: "यही वजह है कि कोहली इतने ज्यादा...", पाकिस्तान पूर्व कप्तान ने बताई कोहली की सबसे बड़ी खासियत

World Cup 2024: विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में आईपीएल में जैसी फॉर्म दिखाई, उससे करोड़ों भारतीय फैंस उनसे ऐसे ही सुपर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं

Advertisement
Read Time: 2 mins
V
नई दिल्ली:

टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भारत के साथ पाकिस्तान का मुकाबला 9 जून यानी रविवार को खेसा जाएगा, लेकिन एक हैरानी की बात जो देखने को मिल रही है, वह यह है कि मेगा मुकाबले से पहले पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज टीम इंडिया की तारीफ कर रहे हैं. जहां पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने मेगा मैच में टीम इंडिया को प्रबल दावेदार करार दिया है, तो एक और पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने विराट कोहली की तारीफ की है. हफीज ने बताया कि किन बातों के चलते विराट कोहली ने बहुत ही लंबे समय समय से अपना उच्च स्तर बरकरार रखा है. 

Ind vs Ire: "यह विश्व कप तो छोड़िए बल्कि...", इरफान ने न्यूयार्क की पिच को लेकर कह दी बड़ी बात

हफीज ने कहा कि कोहली न न केवल अपनी बैटिंग से ऊंचा स्तर स्थापित किया है, बल्कि ऐसा ही फिटनेस के मामले में भी कहा जा सकता है. और यही वजह है कि उनके भीतर आया बदलाव हमें नैसर्गिक लगता है. उन्होंने कहा कि कोहली की फिटनेस एक वजह है कि वह हर तरह के दबाव से निपट सकते हैं. अपनी बात को वजन देते हुए हफीज ने कहा कि पिछले एक दशक में मुझे आप एक खिलाड़ी बता दीजिए, जो विराट कोहली जितना फिट हो. 

Advertisement

हफीज ने स्वीकार करते हुए कहा कि 35 सालकी उम्र में भी  बहुत ही शानदार करियर होने के बावजूद  कोहली ने इन मानकों को ऊंचा रखा. पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर विराट का यो-यो टेस्ट का स्कोर 17 से 16 भी हो जाता है या फिर उनका फैट का स्तर 60 से सौ हो जाता है, तो यह ज्यादा अंतर पैदा नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि वह आसानी से कह सकते हैं कि उनके खाते में सत्तर से ज्यादा शतक हैं और वह एक कदम पीछे हट सकते हैं, लेकिन वह दुनिया के शीर्ष एथलीटों में खुद को शुमार  करने के लिए खुद को प्रेरित करते हैं. वह खुद को एक ऐसी विरासत छोडने के लिए प्रेरित करते हैं, जिसे पहले किसी ने भी नहीं देखा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ujjain में राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने किए महाकाल के दर्शन, सफाई मित्रों का किया सम्मान
Topics mentioned in this article