पाकिस्तान की हार पर सहवाग के साथ हो गई गुगली, शेयर किया गलत Video

पाकिस्तान से मिली जीत के बाद पूरा देश जश्न मना रहा है तो वहीं दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में फैन्स हार के बाद निराश है. अब सहवाग (Virendra Sehwag) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स टीवी फोड़ता दिख रहा है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सहवाग से हुई गलती, शेयर किया गलत वीडियो

पाकिस्तान से मिली जीत के बाद पूरा देश जश्न मना रहा है तो वहीं दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में फैन्स हार के बाद निराश है. अब सहवाग (Virendra Sehwag) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स टीवी फोड़ता दिख रहा है. वीडियो को देखकर सहवाग ने अपने ही अंदाज में रिएक्ट किया है. सहवाग ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'रिलेक्स पड़ोसियों, यह सिर्फ खेल है. आपने अच्छी कोशिश की. हमारे यहां दीपावली है तो पटाखे फोड़ रहे हैं और आप बेवजह टीम फोड़ रहे हैं. नहीं यार, टीवी का क्या कसूर.'

सहवाग के साथ हो गई गुगली, शेयर किया गलत वीडियो

लेकिन आपको बता दें कि जो पोस्ट सहवाग ने शेयर किया है उसमे वह शख्स पाकिस्तानी शख्स नहीं है. दरअसल, यह वीडियो 2016 का है. जिसमें एक तुर्की फुटबॉल प्रशंसक टीवी सेट तोड़ते हुए दिख रहा है. इस वीडियो में शख्स की वाइफ ने उसके साथ प्रैंक किया था. 

यह है ओरिजिनल वीडियो

Featured Video Of The Day
Delhi Blast के Turkey तक जुड़े तार, Jaish के आकाओं से मिले थे डॉ उमर और डॉ मुजम्मिल- सूत्र | NDTV
Topics mentioned in this article