IND vs PAK Super 4: भारत-पाक सुपर 4 मुकाबले में बारिश बिगाड़ेगी खेल? श्रीलंकाई मौसम विभाग के तरफ से आया बड़ा बयान

IND vs PAK Super 4 Weather Prediction: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का सामना 10 सितंबर को कोलंबो (Colombo Weather Report) में होगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
IND vs PAK Super Four Match Weather Prediction

IND vs PAK Super Four; Asia Cup 2023 Weather Report: 2 सितंबर को पल्लेकेले में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच रद्द कर दिया गया था ऐसे में सुपर 4 मुकाबले को लेकर किसी भी तरीके से मुकाबले में खलल न पड़े इसे लेकर मैच वेन्यू को भी बदलने की बात सामने आई थी जिसे बाद में ख़ारिज कर दिया गया था. "वर्ष के इस समय के दौरान, जो दक्षिण-पश्चिम मानसून का अंत है, श्रीलंका के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में अधिक वर्षा होती है. पिछले दो हफ्तों में, हमने पश्चिमी प्रांत में अधिक बारिश देखी है. पश्चिमी प्रांत में थोड़ी बारिश हो सकती है लेकिन, 9 सितंबर के बाद धूप और बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश बहुत कम होगी.

श्रीलंका के मौसम विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. श्रीलंका मौसम विभाग के महानिदेशक अतुल्य करूणानायके (Athula Karunanayake, the Sri Lanka Meteorological Department director) ने पीटीआई टीवी से कहा कि नौ सितंबर के बाद मौसम साफ रहेगा. भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK Super 4 Match Schedule) का सामना 10 सितंबर को कोलंबो (Colombo Weather Report) में होगा.

रोहित शर्मा की टीम 12 सितंबर को श्रीलंका से खेलेगी जबकि बांग्लादेश से सामना 15 सितंबर को होगा. फाइनल 17 सितंबर को खेला जायेगा. अधिकारी ने कहा ,‘‘ साल में इस समय श्रीलंका के दक्षिण पश्चिम इलाके में अधिक बारिश होती है. पिछले दो सप्ताह में पश्चिम क्षेत्र में अधिक बारिश हुई लेकिन नौ सितंबर के बाद बारिश कम होगी.''

Advertisement

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2023; IND vs PAK: "उस पर बिल्कुल भी उंगली..." पाक के खिलाफ सुपर 4 से पहले ईशान किशन को लेकर गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

Advertisement

India World Cup 2023 Squad: केएल राहुल बनाम ईशान किशन को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर का बड़ा बयान, "उनकी मौजूदगी से हमें..."

Advertisement
Featured Video Of The Day
2050 तक India होगा Muslim देश? | Hindu का भविष्य क्या होगा? | Pew Research की चौंकाने वाली रिपोर्ट
Topics mentioned in this article