भारत बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत बनाम पाकिस्तान लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ भारतीय टीम का 100 रन पूरा होता हुआ यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|

14.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

14.4 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

14.3 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

14.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

14.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

गेंद डाली गई थी लेकिन जडेजा तैयार नहीं थे इसलिए हट गए...

13.6 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद, कोहली ने उसे परखा और अंत में डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ यहाँ पर| 14 के बाद 96/4 भारत|

13.5 ओवर (4 रन) महत्वपूर्ण चौका!! दिशा से भटके गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ ने दशा खराब कर दी| फाइन लेग ऊपर रखकर आप पैरों पर गेंद नहीं डाल सकते| अगर डालेंगे तो ऐसे ही फ्लिक शॉट्स पर चौके खाते जायेंगे|

13.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर की तरफ जाने दिया| लेग अम्पायर ने दिया वाइड यहाँ पर|

13.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

13.3 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग शोएब मालिक द्वारा डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ| भागते हुए फुल लेंथ डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचाया| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए दो रन हासिल किये|

13.2 ओवर (0 रन) एक डॉट बॉल यहाँ पर आती हुई| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

13.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए इस गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, एक ही रन मिलेगा|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पुश करते हुए सिंगल हासिल किया| 13 ओवर के बाद 87/4 भारत|

12.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

12.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

12.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट एंड बोल्ड शादाब खान| 39 रन बनाकर पन्त लौट गए पवेलियन| एक बार फिर से मोमेंटम पाकिस्तान की ओर जाता हुआ| पैरों पर डाली गई गेंद को इस बार स्लॉग मारने गए थे लेकिन मिस टाइम कर गए| टॉप एज लेकर हवा में खिल गई गेंद और शादाब ने खुद ही नीचे आकर उसे कैच कर लिया| पैरों पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने यहाँ पर बड़ा शॉट लगाना चाहा था और अपना विकेट गंवा दिया| अब फिर से कोहली के ऊपर सारी ज़िम्मेदारी| 84/4 भारत|

रवींद्र जडेजा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

12.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

12.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!! स्वीप किया यहाँ पर और कीपर के ऊपर से उठाकर मारा फाइन लेग की तरफ| दो रनों का मौका बन गया|

11.6 ओवर (0 रन) शानदार ओवर रहा भारत के लिए यहाँ पर| इस ओवर से 15 रन आता हुआ| क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके| 12 ओवर के बाद 81/2 भारत|

11.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल हासिल किया|

11.4 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में खेलकर 2 रन लिया|

11.3 ओवर (6 रन) एक हत्था सिक्स!!! रिषभ पन्त स्टाइल!!! झन्नाटेदार शॉट छह रन के लिए, बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी|

अम्पायर गेंद को सैनीटाईज़ करते हुए...

11.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! पंत के बल्ले से आती हुई एक बड़ी हिट यहाँ पर| 80 मीटर का सिक्स रिषभ पंत ने लगाया वो भी एक हाथ से यहाँ पर| वाओ!! ये बॉल तो सीमा रेखा पार कर गई| आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर उड़ाकर स्लॉग स्वीप शॉट खेला| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर दर्शकों के बीच मिला सिक्स|

11.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को आगे आकर पंत ने पॉइंट की ओर खेला, रन नहीं मिल सका|

10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पन्त अभी भी आत्मविश्वास से भरे हुए नहीं दिख रहे हैं| लेकिन अब समझदारी के साथ बिना जोखिम उठाये सिंगल डबल ले रहे हैं जो फिलहाल सही होगा|

10.5 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ फील्डर की तरफ खेला, कोई रन नहीं हुआ|

10.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

10.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! फुलर लेंथ गेंद पर स्क्वायर ड्राइव किया| डीप में फील्डर तैनात, सिंगल ही मिल पायेगा|

10.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|

10.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

10.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला, एक रन मिला|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Jayant Chaudhary On Kanwar Yatra: दुकानों के नेमप्लेट के मुद्दे पर जयंत चौधरी का बड़ा बयान