भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ओल्ड ट्रैफोर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम न्यूजीलैंड लेटेस्ट स्कोर

तो दोस्तों आज के इस पहले सेमी फ़ाइनल मुकाबले से बस इतना ही| अब देखना ये है कि इस वर्ल्डकप में न्यूज़ीलैंड के सामने दूसरी फाइनलिस्ट टीम कौनसी होती है| अब हमें दीजिये इजाज़त, कल फिर होगी आपसे मुलाक़ात दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में जो मेज़बान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम के मैदान पर खेला जाना है| तब तक के लिए रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, टाटा...

मुकाबला जीतने के बाद बात करने आये न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि हमारे लिए यह आसान नही था| फील्डिंग और गेंदबाज़ी हमरी अच्छी हुई| शुरुआत में जिस तरह की गेंदबाज़ी हुई उसे हमे काफी आत्माविशवास मिला और हम मुकाबले को अपनी पकड़ में ला पाए| हम भारत पर अपनी पकड़ बनाये हुए थे लेकिन धोनी और जडेजा के साझेदारी ने मुझे परेशान कर दिया था| अंत में सब कुछ हमारे हक़ में अच्छा होता गया और पहले जडेजा और फिर धोनी को रन आउट करने के बाद मुझे थोड़ा शांति मिली| हमे काफी ख़ुशी है के अब हम फाइनल में खेलेगे|


मैच हारने के बाद बात करने आये भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा के हमने आज कुछ गलत शॉट खेला जिसके कारण हमे आज हार का सामना करना पड़ा| न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने नई गेंद से शानदार गेंदबाज़ी करते हुए हमे बैकफूट पर लाकर खड़ा कर दिया| हाँ अंत में जडेजा ने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए धोनी के साथ साझेदारी की लेकिन उनके आउट होने के बाद हम मैच में पिछड़ गए|

मैट हेनरी को उनके शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ़ द मैच का पुरूस्कार दिया गया...

ऐसा लगने लगा कि भारत धोनी और जडेजा के रहते आसानी से इस मुकाबले को जीत की रेखा के पार ले जायेंगे लेकिन तभी बैक टू बैक ओवरों में धोनी और जडेजा के आउट होने से टीम इंडिया पूरी तरह से मुकाबले से बाहर हो गई| मेरी नज़र में मैच का टर्निंग पॉइंट मार्टिन गप्टिल द्वारा एमएस धोनी का रन आउट रहा| इस दौरान कीवीयों की तरफ से मैट हेनरी (10-37-3) ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए भारत को पूरी तरह से मुकाबले में बांधकर रखा| उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट (10-42-2) और मिचेल सांटनर (10-34-2) के खाते में भी 2-2 विकेट गई| फर्गसन और नीषम ने भी अपने अपने खाते में 1-1 विकेट हासिल किया और फाइनल में शानदार एंट्री मारी|

एक समय ऐसा लगा कि अब टीम इंडिया पूरी तरह से इस मुकाबले से बाहर हो गई है लेकिन तभी हार्दिक पांड्या (32) और रिशभ पन्त (32) ने मिलकर पारी को संभाला और 47 रनों की साझेदारी निभाते हुए टीम को फिर से लक्ष्य की पटरी पर ले आये| लेकिन पन्त के आउट होने के बाद हार्दिक भी अपना आप खो बैठे और सांटनर को अपना विकेट दे बैठे| अब भारत पूरी तरह से इस मुकाबले से बाहर हो चुका था तभी धोनी और जडेजा की 116 रनों की साझेदारी ने मुकाबले में एक बार फिर से जान डाल दी|

वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बनी न्यूज़ीलैंड|भारत को 18 रनों से दी मात| रविन्द्र जडेजा (77) और एमएस (50) की बेहतरीन पारी भी आज काम नहीं आई और भारतीय फैन्स का आज सपना पूरी तरह से चकनाचूर हो गया| एक बेहतरीन टीम के सफ़र का आज हुआ अंत वहीँ कीवी टीम ने जिस तरह से इस मुकाबले को जीता है उससे उनके हौंसले काफी बुलंद होंगे| भारत जैसी शानदार बल्लेबाज़ी टीम के सामने उम्दाह तरीके से लक्ष्य से रोक दिया| 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही| महज़ 5 रन पर ही टीम ने रोहित, राहुल और कोहली के रूप में अपने तीन बड़े विकेट गँवा दिए| टीम इस बड़े झटके से उबरी भी नहीं थी के उन्हें दिनेश कार्तिक के रूप में चौथा झटका लगा और भारत 24/4 हो गया|

49.3 ओवर (0 रन) आउट !!! कैच आउट !! न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हारते हुए फाइनल में इंट्री किया,अंतिम विकेट युज्वेंद्र चहल के रूप में गीरा, ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, युज्वेंद्र चहल ने उसे कट करने गए बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल गई कीपर की तरफ कीपर ने किया, कैच का अपील अम्पायर ने उसे नॉटआउट दिया कप्तान केन विलियमसन ने लिया रिव्यु थर्ड अम्पायर का आया फैसला आउट, 211/10 भारत| IND vs NZ: 1st Semi Final: WICKET! Yuzvendra Chahal c Tom Latham b Jimmy Neesham 5 (5b, 1x4, 0x6). India 221/10 (49.3 Ov). Target: 240; RRR: 38.00

कैच की अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया, बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु!!

49.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे कट करने गए मिड ऑफ की तारफ बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल गई कीपर के तरफ एक टप्पा खाकर रन नही मिला|

49.1 ओवर (4 रन) चौका !!! चहल के बल्ले से आता हुआ, लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे फाइन लेग की दिशा में खेला फील्डर वहां मौजूद नही गेंद, गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| IND vs NZ: 1st Semi Final: Yuzvendra Chahal hits Jimmy Neesham for a 4! India 221/9 (49.1 Ov). Target: 240; RRR: 22.8

जसप्रीत बुम्राह बल्लेबाज़ी करने आये...

48.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! एक और विकेट भारत की गिरती हुई, भुवि भी लौट गए पवेलियन, टीम इंडिया मुकाबले से पूरी तरह से बाहर हो गई है, धीमी गति की गेंद से पूरी तरह से चकमा खा गए बल्लेबाज़, गेंद जाकर ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई, 6 गेंद 23 रनों की दरकार| IND vs NZ: 1st Semi Final: WICKET! Bhuvneshwar Kumar b Lockie Ferguson 0 (1b, 0x4, 0x6). भारत 217/9 (49.0 Ov). Target: 240; RRR: 23.00

48.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, एक ही रन मिल पाया|

48.4 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

युज्वेंद्र चहल बल्लेबाज़ी करने आये...

48.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई धोनी ने उसे डिफेंड कर दिया|

48.1 ओवर (6 रन) छक्का !!!! धोनी के बल्ले से आता हुआ, जिसकी दरकार थी वही माहि के बल्ले से आता हुआ, ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, धोनी ने उसे पॉइंट के ऊपर से कट किया, फील्डर के सर के उपर से गई बॉल, दर्शाके बीच मिला सिक्स| IND vs NZ: 1st Semi Final: It's a SIX! MS Dhoni hits Lockie Ferguson. India 215/7 (48.1 Ov). Target: 240; RRR: 13.64

47.6 ओवर (1 रन) पुल कर दिया मिड विकेट की दिशा में गेंद को, फील्डर ने सीमा रेखा पर डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचाया, धोनी ने एक ही रन लिया और स्ट्राइक अपने पास रखा, 12 गेंद 31 रनों की दरकार|

भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाज़ी करने आये...

47.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! 116 रनों की अहम साझेदारी का हुआ अंत, कमाल की गेंदबाज़ी बोल्ट द्वारा, ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से उठाकर मारने गए, गेंद बल्ले पर लगने के बाद हवा में खिल गई, शॉट कवर्स पर केन ने कैच को लपका और मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया, 208/7 भारत, 13 गेंद 32 रनों की दरकार| IND vs NZ: 1st Semi Final: WICKET! Ravindra Jadeja c Kane Williamson b Trent Boult 77 (59b, 4x4, 4x6). भारत 208/7 (47.5 Ov). Target: 240; RRR: 14.77

47.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और रन हासिल किया, 14 गेंद 32 रनों की दरकार|

47.3 ओवर (1 रन) शानदार यॉर्कर!! जड़ में डाली गई गेंद, मिड ऑन की तरफ सीधे बल्ले से खेला, एक ही रन मिल पाया|

47.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की तरफ पुश करते हुए एक रन हासिल किया|

47.1 ओवर (2 रन) बेहतरीन पुल शॉट और उससे भी लाजवान फील्डिंग मिड विकेट पर मिचेल द्वारा, डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचाया, विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को धोनी ने पुल कर दिया था, 17 गेंद 35 रनों की दरकार|

46.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, धोनी ने उसे पॉइंट के दिशा में कट किया, 1 रन मिला, 18 गेंदों पर 37 रानू की दरकार|

46.5 ओवर (1 रन) शॉट थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए तेज़ी से 1 रन लेने में हुए कामयाब|

46.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

46.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, जडेजा ने उसे पॉइंट की तरफ खेलते हुए 1 रन लिया इसी के साथ भारत के 200 रन पूरे हुए|

46.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद, जडेजा उसे कट करने गए बल्ले पर नही आई गेंद, कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|

46.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, धोनी ने उसे पॉइंट के दिशा में कट करते हुए सिंगल पूरा किया|

मैट हेनरी की हुई गेंदबाज़ी में वापसी..

45.6 ओवर (1 रन) एक बार फिर से धीमी गति से डाली गई गेंद को पुल कर दिया फाइन लेग की ओर और एक रन हासिल किया, इस ओवर से आये दस रन, 24 गेंद 42 रनों की दरकार, मुकाबला रोमांचक होता हुआ|

45.5 ओवर (1 रन) धीमी गति से डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को पुल कर दिया मिड विकेट की तरफ और एक रन हासिल किया|

45.4 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद, स्लिप की ओर गई, ओह!! कोई फील्डर नहीं थे वहां पर और गेंद गैप से कीपर को छोड़ती हुई थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को दूर से ही ड्राइव कर बैठे थे बल्लेबाज़ और किनारा लगा, किस्मत पूरी तरह से बल्लेबाज़ का साथ देती हुई| IND vs NZ: 1st Semi Final: Ravindra Jadeja hits Trent Boult for a 4! India 196/6 (45.4 Ov). Target: 240; RRR: 10.15

45.3 ओवर (1 रन) पंच कर दिया ऑफ़ स्टम्प की गेंद को कवर्स की तरफ, फील्डर केन के हाथों से रन भाग लिया, 100 रनों की साझेदारी भी पूरी हुई|

45.2 ओवर (1 रन) समझदारी से फुल लेंथ की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, एक ही रन मिला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

45.1 ओवर (2 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला, पहला रन तेज़ी से भागे, दूसरे की मांग और हासिल कर लिया, दूसरे राम के दौरान धोनी क्रीज़ में स्लिप हुए|

मैच रिपोर्ट