India vs New Zealand, 2nd T20I Match: भारत ने रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज भी 1-1 से बराबर कर ली है. टीम इंडिया ने 19.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर टारगेट को हासिल किया. बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर सूर्यकुमार यादव ने संयम दिखाकर नाबाद 26 रन बनाए, वहीं ईशान किशन ने 19 रनों की पारी खेली. कीवी टीम के लिए माइकल ब्रेसवेल और ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिए. इस मैच में एक भी छक्का नहीं लगा और भारत में एक अंतरराष्ट्रीय मैच में ऐसा पहली बार हुआ है.
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99/8 का स्कोर खड़ा किया था. भारतीय गेंदबाजों के सामने किसी कीवी बल्लेबाज की एक न चली. कप्तान मिचेल सैंटनर ने नाबाद रहते हुए 19 रन बनाए और टीम के टॉप स्कोरर रहे. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने दो विकेट, जबकि हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट चटकाए.
गौरतलब है कि मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. भारत ने प्लेइंग इलेवन में उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया था, जबकि कीवी टीम पिछले मैच की टीम के साथ मैदान पर उतरी.
दोनों देशों की प्लेइंग XI इस प्रकार रही:
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लैक टिकनर
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
Here are the Highlights of the 2nd T20I between India and New Zealand straight from the Ekana Cricket Stadium, Lucknow
India vs New Zealand: भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टी20 में हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद. क्रिकेट फैंस आप से फिर मुलाकात होगी. आप बने रहिए NDTV के साथ. थैंक यू.
IND vs NZ 2nd T20I Match: सूर्याकुमार यादव को उनकी सूझभूझ भरी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 31 गेंदों में 26 रन बनाए.
IND vs NZ 2nd T20I Match: भारत ने एक रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. सूर्यकुमार ने आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर चौका लगाकर मैच को खत्म किया. यादव ने नाबाद 26 रन और पांड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
IND vs NZ Live Cricket Score: पांड्या ने लॉकी फर्ग्यूसन की चौथी गेंद पर चौका लगाया. ये बाउंड्री की जरुरत थी. इस तरह कुल 7 रन बने. अब भारत को आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन चाहिए.
IND vs NZ Live Score: हार्दिक और सूर्या पर जीत की जिम्मेदारी है, इसलिए दोनों बल्लेबाज सिर्फ सिंगल-डबल पर फोकस कर रहे हैं. मिचेल सैंटनर के इस ओवर में सिर्फ 5 रन बने. सभी सिंगल से आए.
IND vs NZ Live Score: मार्क चैपमैन के ओवर में 5 रन बने लेकिन कोई बाउंड्री नहीं आया. भारत को बाउंड्री की तलाश है वरना मैच फंस सकता है. अब 18 गेंद में 18 रन चाहिए.
India vs New Zealand Live: कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर सूर्या का साथ देने के लिए आ चुके हैं. अभी 23 रन और बनाने हैं. ईश सोढ़ी ने ओवर में सिर्फ 4 रन दिए.
2nd T20I Match: सुंदर के विकेट के बाद भारत को सतर्क होना पड़ा है. आखिरी पांच ओवर का खेल बचा है. और 30 गेंदों में 27 बनाने हैं. इस ओवर में एक वाइड के साथ सिर्फ 4 रन बने.
IND vs NZ 2nd T20I Match: बल्लेबाजों के बीच तालमेल की कमी के कारण वॉशिंगटन सुंदर रन आउट हुए. उन्होंने सूर्या के लिए अपना विकेट कुर्बान किया. सुंदर ने 9 गेंदों में 10 रन बनाए.
India vs New Zealand Live: न्यूजीलैंड ने बाउंड्री लाइन पर सूर्याकुमार यादव का कैच छोड़ कर उन्हें जीवनदान दिया. क्या ये कैच कीवी टीम को महंगा पड़ेगा.. ये देखना होगा. अब 36 गेंदों में 29 रन चाहिए.
India vs New Zealand: भारत बल्लेबाजों ने कमाल का रनिंग बिटवीन द विकेट दिखाया है. एक वाइड के साथ दोनों ने दौड़कर कुल 9 रन बनाए.
India vs New Zealand: भारत को यहां से 48 गेंदों में 43 रन बनाने हैं. क्रीज पर सूर्यकुमार और वॉशिंगटन मौजूद हैं. पहले टी20 में सुंदर ने कमाल की पारी खेली थी लेकिन जीत नहीं दिला पाए थे, लेकिन इस मैच में वो ऐसी भूल नहीं करना चाहेंगे.
IND vs NZ LIVE: राहुल त्रिपाठी को ईश सोढ़ी ने आउट किया. त्रिपाठी ने 18 गेंदों में 13 रन बनाए. वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के लिए आए.
IND vs NZ Live Cricket Score: भारत ने 10 ओवर बल्लेबाजी कर ली है और दो विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए हैं. क्रीज पर सूर्यकुमार और राहुल मौजूद हैं.
India vs New Zealand Live: ईशान किशन 19 रन पर आउट हुए. मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने मिलकर किशन को रन आउट किया. सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए. दर्शकों ने उनका स्वागत किया.
India vs New Zealand Live Score: ग्लेन फिलिप्स को ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान किशन ने एक चतुराई भरा चौका लगाया. भारतीय टीम ने संयम रखते हुए स्कोर बोर्ड को चलाते रखने का प्लान बनाया है. हर ओवर में एक बाउंड्री भी भारत को अपने मंजिल तक पहुंचा सकती है.
IND vs NZ Live Cricket Score: पावरप्ले खत्म हो चुका है और भारत ने एक विकेट गवांकर 29 रन बनाए है. ईशान किशान और राहुल त्रिपाठी क्रीज पर मौजूद हैं. जीत के लिए अब भी 71 रन बनाने हैं.
IND vs NZ Live Score: शुभमन गिल 11 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. माइकल ब्रेसवेल ने गिल को फिन एलन के हाथों बाउंड्री लाइन के पास कैच कराया.
India vs New Zealand Live: मिचेल सेंटनर की चौथी गेंद पर शुभमन गिल ने पीछे की ओर पॉइंट पर चौका लगाया. इस ओवर में दो वाइड के साथ कुल 7 रन बने.
2nd T20I Match: माइकल ब्रेसवेल ने एक किफायती ओवर डालते हुए सिर्फ एक रन दिए. ईशान और शुभमन संभलकर, अपना विकेट बचाते हुए बल्लेबाजी कर रहे हैं. जीत की कोई जल्दी नहीं है भारत को.
India vs New Zealand Live: गिल ने डफी की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर इस ओवर को बड़ा बनाया. ओवर में बने 8 रन. स्कोर के हिसाब से भारत की अच्छी शुरुआत.
IND vs NZ Live Cricket Score: शुभमन गिल और ईशान किशन क्रीज पर आ चुके हैं. भारत के सामने जीत के लिए 100 रनों का लक्ष्य है. न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी पहला ओवर डालेंगे.
India vs New Zealand Live Score: भारतीय गेंदबाजों के कहर से न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में बनाए सिर्फ 99/8 का स्कोर खड़ा किया है. भारत के खिलाफ ये न्यूजीलैंड का सबसे छोटा स्कोर हैं. अब टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 100 रन बनाने होंगे.
IND vs NZ Live: अर्शदीप सिंह ने अपने ओवर में ईश सोढ़ी और लॉकी फर्ग्यूसन को आउट कर न्यूजीलैंड के लिए मुश्किलें और भी बढ़ा दी है. सोढ़ी ने एक बनाए, जबकि फर्ग्यूसन अपना खाता भी नहीं खोल सके हैं.
15.6: कुलदीप ने फेंके चौथे ओवर में दिए सिर्फ 5 रन..और स्पेल हो गया...4-0-17-1..क्या बात..क्या बात..!
14.6: बढ़िया ओवर निकाला भारतीय कप्तान ने..ओवर में दिए सिर्फ 4 रन...न्यूजीलैंड 71/5
चोपमैन रन आउट होकर लौटे, न्यूजीलैंड का पांचवा विकेट गिरा
10.6: दीपक ने अच्छा ओवर निकाला...सिर्फ 6 रन दिए...न्यूजीलैंड 54/4
पारी का नौवां ओवर लेकर आए हैं कुलदीप यादव....भारत की नजर चौथे विकेट पर है
फिलिप्स सिर्फ 5 ही रन बना सके, न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा. फिलिप्स भी बाकी दोनों बल्लेबाजों की तरह रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में आउट हुए..धीमी रहती पिच पर रिवर्स स्वीप समझ से परे..विकेट मिला दीपक हुड्डा को 5 रन बनाए 10 गेंदोें पर
5.6: सिर्फ 4 रन ही दिए चहल ने...पावर-प्ले के बाद न्यूजीलैंड 33/2
4.4: सुंदर ने कॉनवे को चलता किया, न्यूजीलैंड को दूसरा झटका. कॉनवे ने गलती की..धीमी रहती पिच पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश...बल्ला पहले चल गया..गेंद बाद में आयी..रिव्यू में साफ दिखा कि ग्वल्स से लगकर हवा में गयी..और ईशान के लिए आसान कैच...11 रन, 14 गेंद, 1 चौका
3.3: चहल ने दिलायी पहली सफलता, फिन सस्ते में पवेलियन लौटे. चहल की सीधी गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की फिन ने...गेंद घूमी नहीं..सीधी निकल गयी....बोल्ड हो गए...बनाए 11 रन
2.6: दो चौके खा गए हार्दिक फिन के हाथों....ओवर में 11 रन दिए हार्दिक ने...अब गेंद चहल के हाथों में है..मतलब चौथे ओवर के साथ परिवर्तन
2.1: हार्दिक के खिलाफ कदमोें का इस्तेमाल किया फिन ने...बल्ले का बाहरी किनारा...ईशान किशन उछले..हाथ गेंद से लगा..लेकिन दस्ताने से लगकर गेंद चार रन के लिए बाहर चली गयी..
1.6: हमेशा की तरह अच्छा टप्पा..और रन आए इस ओवर में चार...सुंदर शुरुआत !
अब पिच कैसा खेल दिखाती है, यह देखने वाली बात होगी...वॉशिंगटन सुंदर आए हैं ओवर लेकर...टर्न दिख रहा है..धीमापन भी..!
0.6: हार्दिक ने एक चौका खाया...यहां ढीली गेंदें बिल्कुल नहीं चलेंगी..और ओवर की समाप्ति पर पर न्यूजीलैंड 6/0
0.4: बैटिंग पिच लग रही है..पैरों पर गेंद. और कॉनवे ने मिडऑन की ओर लॉफ्टेड शॉट से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया..
पिछले मैच के ओनप कॉनवे और एलन फिन क्रीज पर हैं..और पहला ओवर लेकर आए हैं कप्तान हार्दिक पांड्या..
यहां भी टीम देख लें
न्यूजीलैंड: 1. मिशेल सेंटनर (कप्तान) 2. फिन एलन 3. डेवोन कॉनवे 4. मार्क चैपमैन 5. ग्लेन फिलिप्स 6. डारेल मिशेल 7. मिशेल ब्रेसवेल 8. ईश सोढ़ी 9. लॉकी फर्ग्युसन 10. जैकब डफी 11. ब्लैक टिकनर
भारत ने इलेवन में उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को दी है..मतलब आप पिच का अंदाजा लगा सकते हैं..
न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 में टॉस जीता, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
नमस्कार दोस्तों..आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारी लाइव कवरेज में....न्यूजीलैंड के खिलाफ अब से कुछ ही देर में लखनऊ में खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस होने जा रहा है..आप जुड़ जाएं हमारे साथ...मैच का सीधा हाल और लाइव कवरेज में..