IND vs NAM: रोहित और राहुल का तूफानी अर्धशतक, भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हराया

T20 WC India vs Namibia: सुपर 12 के आखिरी लीग मैच में भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की, कप्तान के तौर पर विराट का यह टी-20 में आखिरी मैच था

IND vs NAM: रोहित और राहुल का तूफानी अर्धशतक, भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हराया

IND vs NAM: बतौर कप्तान कोहली का आखिरी मैच

T20 WC India vs Namibia: सुपर 12 के आखिरी लीग मैच में भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की, कप्तान के तौर पर विराट का यह टी-20 में आखिरी मैच था. भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने आतिशी बल्लेबाजी. रोहित 37 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने 36 गेंद पर 54 रन बनाए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव 25 रन बनाकर नाबाद रहे. जडेजा को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. कप्तान के तौर पर अपना आखिरी टी-20 मैच खेल रहे कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले खेलते हुए नामीबिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 132 रन बनाए हैं. भारतीय इलेवन में वरूण चक्रवर्ती की जगह राहुल चाहर को मौका दिया गया है. भारत की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई थी. ऐसे में यह मैच सिर्फ एक औपचारिकता भर ही था . स्कोरकार्ड

IND vs NZ: T20 WC का सफर खत्म, अब भारत खेलेगा न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज, जानें पूरा शेड्यूल

VIDEO:  T20 World Cup: कहां चूका भारत और टीम इंडिया क्या लेगी सबक?

Nov 08, 2021 22:28 (IST)
रोहित और राहुल का तूफानी अर्धशतक, भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हराया
IND vs NAM: भारत ने आखिरी लीग मैच में नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया. भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने आतिशी बल्लेबाजी. रोहित 37 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने 36 गेंद पर 54 रन बनाए. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव 25 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से रोहित और केएल राहुल ने 9.5 ओवर में ही 86 रन बना लिए थे. रोहित के रूप में भारत का एक मात्र विकेट गिरा. नामीबिया की ओर से एक मात्र विकेट जान जान फ़्लिंक ने लिया.
Nov 08, 2021 22:25 (IST)
केएल राहुल का अर्धशतक
35 गेंद पर केएल राहुल ने अर्धशतक जमा दिया है. भारत को जीत के लिए अब 30 गेंद पर 2 रन चाहिए.
Nov 08, 2021 22:22 (IST)
भारत को अब 7 रन चाहिए
भारतीय टीम को जीत के लिए 35 गेंद पर 7 रन चाहिए.
Nov 08, 2021 22:18 (IST)
13.2 चौका
आह क्या क्लास है राहुल का, गेंदबाज ट्रम्पेलमैन पर राहुल ने जमाया सीधे बल्ले से चौका.
Nov 08, 2021 22:11 (IST)
भारत 12 ओवर में 105/1
12 ओवर के खेल के बाद भारत ने 1 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 41 और सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Nov 08, 2021 22:10 (IST)
11.4 चौका
माइकल वैन लिंगेन की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने मिड विकेट बाउंड्री पर स्टाइलिश चौका जमाया है.
Nov 08, 2021 22:07 (IST)
11 ओवर में भारत ने बनाए 1 विकेट पर 96 रन
11 ओवर के खेल के बाद भारत ने 1 विकेट पर 96 रन बना लिए हैं. केएल राहुल औऱ सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं.
Nov 08, 2021 22:06 (IST)
10.4 ओवर- सूर्यकुमार यादव का चौका
लॉफ़्टी-ईटन की गेंद पर सूर्यकुमार यादवने कवर के ऊपर से चौका जमाया.
Nov 08, 2021 22:02 (IST)
सूर्यकुमार यादव नए बल्लेबाज
रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव नए बल्लेबाज के तौर पर आए हैं. 10 ओवर में भारत ने 1 विकेट पर 87 रन बना लिए हैं.
Nov 08, 2021 22:00 (IST)
जान फ़्रीलिंक ने लिया रोहित का विकेट
10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जान फ़्रीलिंक ने रोहित को आउट कर दिया. रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की और 37 गेंद पर 56 रन बनाकर आउट हुए.अपनी पारी में रोहित ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए.
Nov 08, 2021 21:58 (IST)
रोहित शर्मा 56 रन बनाकर आउट
रोहित शर्मा के रूप में गिरा भारत का पहला विकेट
Nov 08, 2021 21:57 (IST)
9.3 केएल राहुल का अनोखा छक्का
जान फ़्रीलिंक की गेंद पर केएल राहुल ने कमाल का छक्का जमाया है. फाइन लेग पर लगाया गया छक्का देखने में कमाल का है. भारत की टीम 86 रन पर पहुंच गई है.
Nov 08, 2021 21:55 (IST)
रोहित शर्मा ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक जमा दिया है. भारत ने तेज शुरूआत की है.31 गेंद पर रोहित ने पचासा जमा दिया है.
Nov 08, 2021 21:51 (IST)
8 ओवर में 70 रन
भारत ने 8 ओवर में 70 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल की तूफानी बल्लेबाजी.
Nov 08, 2021 21:49 (IST)
7.2, चौका
रोहित शर्मा अर्धशतक के करीब पहुंचते हुए, इस बार स्मिट की गेंद पर फाइन लेग पर चौका जमाया.
Nov 08, 2021 21:48 (IST)
7 ओवर में भारत ने बनाए 63 रन
पॉवर प्ले के दौरान भारत ने 7 ओवर में 63 रन बना लिए हैं. ऱोहित शर्मा 27 गेंद पर 45 रन तो वहीं 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
Nov 08, 2021 21:43 (IST)
छठे ओवर में ही भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं.
भारत के ओपनर रोहित और राहुल धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत के 50 रन केवल छठे ओवर में ही पूरे हो चुके हैं.
Nov 08, 2021 21:41 (IST)
5.2 चौका
रोहित शर्मा और केएल राहुल मैच को जल्दी खत्म करने के मुड में हैं, इस बार केएल राहुल ने गेंदबाज स्मिट को कवर प्वाइंट की ओर चौका जमाया है.
Nov 08, 2021 21:39 (IST)
4.4 ओवर- छक्का
रोहित धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं. शोल्ट्ज़ की गेंद पर रोहित ने छक्का जमाकर रन रेट को बढ़ा दिया है. अब 5 ओवर में भारत ने 44 रन बना लिए हैं.
Nov 08, 2021 21:37 (IST)
रोहित शर्मा के 3000 रन पूरे
टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने 3000 रन पूरे हो गए हैं. ऐसा करने वाले दुनिय के तीसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले कोहली और गुप्टिल ने 3000 रन बनाए हैं.
Nov 08, 2021 21:31 (IST)
3.2 ओवर- केएल राहुल का छक्का
डेविड विसे की गेंद पर केएल राहुल ने हवाई शॉट लगाकर मिड विकेट पर छक्का लगा दिया है.
Nov 08, 2021 21:30 (IST)
3 ओवर में भारत के 26 रन
3 ओवर के बाद भारत ने 26 रन बना लिए हैं जिसमें रोहित शर्मा अकेले 25 रन बनाकर खेल रहे हैं, साथ में केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं.
Nov 08, 2021 21:25 (IST)
2.1 ओवर- रोहित का फिर चौका
ट्रम्पेलमैन ने तीसरे ओवर की शूरूआत की और रोहित ने चौका जमाकर उनका स्वागत किया है.
Nov 08, 2021 21:25 (IST)
1.5 ओवर- छक्का
डेविड विसे की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने फाइन लेग की तरफ हवाई छक्का जड़ा. 2 ओवर में भारत ने 17 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
Nov 08, 2021 21:22 (IST)
रोहित का चौका
डेविड विसे की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने कवर से ऊपर से शानदार चौका जड़ दिया है.
Nov 08, 2021 21:21 (IST)
डेविड विसे दूसरा ओवर लेकर आए हैं
दूसरा ओवर डेविड विसे लेकर आए हैं. भारत ने पहले ओवर में 6 रन बना लिए हैं.
Nov 08, 2021 21:20 (IST)
पहले ओवर में भारत ने बनाए 6 रन
ट्रम्पेलमैन ने नामीबिया की ओर से पहला ओवर किया था. पहले ओवर में रोहित ने तीसरी गेंद पर चौका जमाया. इस ओवर में कुल 6 रन बनाए.
Nov 08, 2021 21:16 (IST)
भारत की पारी शुरू, केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर
भारत के ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर आ गए हैं.
Nov 08, 2021 21:03 (IST)
भारत को 133 का टारगेट
पहले खेलते हुए नामीबिया ने 20ओवर में 8 विकेट पर 132 रन बनाए. नामीबिया की ओर से ट्रम्पेलमैन ने 6 गेंद पर 13 रन बनाए जिसके कारण टीम 133 रन पर पहुंच पाने में सफल रही. इसके अलावा डेविड विसे ने 25 गेंद पर 26 रन की पारी खेली. भारत के स्पिनरों ने कमाल किया. खासकर अश्विन और जडेजा ने कहर बरपाया और 3-3 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा बुमराह को 2 विकेट मिला. आजके मैच में शमी महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 39 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए.
Nov 08, 2021 20:59 (IST)
आखिरी ओवर में बने 13 रन
आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने 13 रन दे दिए. ट्रम्पेलमैन ने एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 8 विकेट पर 132 रन पर ले जाने में सफल रहे, भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 133 रनों का लक्ष्य मिला है.
Nov 08, 2021 20:54 (IST)
20वां ओवर लेकर आए हैं मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी नामीबिया की पारी का आखिरी ओवर कर रहे हैं.
Nov 08, 2021 20:53 (IST)
डेविड विसे आउट
19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बुमराह ने विसे को आउट कर नामीबिया को 8लां झटका दिया है. डेविड विसे ने 25 गेंद पर 26 रन की पारी खेली. 19 ओवर में नामीबिया ने 8 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं.
Nov 08, 2021 20:50 (IST)
19वां ओवर का खेल
जसप्रीत बुमराह अटैक पर हैं, नामीबिया ने 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं.
Nov 08, 2021 20:43 (IST)
17 ओवर में 102 रन 7 विकेट पर
नामीबिया ने 17 ओवर में 7 विकेट पर 102 रन बना लिए हैं.
Nov 08, 2021 20:41 (IST)
नामीबिया के 100 रन पूरे
17वें ओवर में नामीबिया के 100 रन पूरे हो गए हैं.
Nov 08, 2021 20:40 (IST)
17वां ओवर बुमराह लेकर आए हैं
16 ओवर के बाद नामीबिया ने 7 विकेट पर 95 रन बनाए हैं. डेविड विसे से काफी उम्मीदें हैं.
Nov 08, 2021 20:38 (IST)
अश्विन ने भी लिए 3 विकेट
ज़ेन ग्रीन को आउट कर अश्विन ने अपनी दूसरी सफलता हासिल की. अश्विन ने 3 विकेट चटका लिए हैं.
Nov 08, 2021 20:36 (IST)
जडेजा और अश्विन का कमाल
जडेजा और अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी कर नामीबिया के बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखा रहे हैं.
Nov 08, 2021 20:34 (IST)
15 ओवर में नामीबिया ने बनाए 5 विकेट पर 96 रन
15 ओवर के खेल के बाद नामीबिया ने 6 विकेट पर 93 रन बना लिए हैं. डेविड विसे तेजी से रन बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं.
Nov 08, 2021 20:31 (IST)
15वां ओवर जडेजा लेकर आए हैं
यह जडेजा का आखिरी ओवर है, अबतक दो विकेट चटका चुके हैं.
Nov 08, 2021 20:31 (IST)
13.5- नो बॉल पर चौका
डेविड विसे शानदार बल्लेबाजी करके टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. राहुल चाहर की यह पांचवीं गेंद नो बॉल पर थी, उसपर विसे ने चौका जमाया तो वहीं आखिरी गेंद पर थर्ड मैच की तरफ चौका जमाकर टीम के स्कोर को 90 रन पर पहुंचा दिया है.
Nov 08, 2021 20:29 (IST)
14वां ओवर राहुल चाहर लेकर आए हैं
अबतक भारतीय स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी कर नामीबिया के 5 विकेट निकाल लिए हैं. नामीबिया के लिए अब एक मात्र उम्मीद डेविड विसे हैं.
Nov 08, 2021 20:27 (IST)
13 ओवर के बाद नामीबिया के 5 विकेट पर 77 रन
13 ओवर के बाद नामीबिया ने 5 विकेट पर 77 रन बनाए हैं. भारतीय स्पिनर्स मैच में छाए हुए हैं.
Nov 08, 2021 20:26 (IST)
12.3- आउट
अश्विन को मिला दूसरा विकेट, अपनी बेहतरीन गेंद पर इरास्मस को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखा दी. इरास्मस ने 12 रन बनाए.
Nov 08, 2021 20:24 (IST)
12वें ओवर में बने 5 रन
जडेजा काफी समझदारी से गेंदबाजी करते दिखे हैं. अबतक उन्होंने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटका लिए हैं.
Nov 08, 2021 20:21 (IST)
12वां ओवर जडेजा लेकर आए हैं
एक बार फिर जडेजा की फिरकी विरोधी बल्लेबाजों के लिए पहेली बन गई है. इस मैच में अभी तक जडेजा ने 2 विकेट चटका लिए हैं.
Nov 08, 2021 20:19 (IST)
10.4 ओवर- चौका
डेविड विसे ने खुलकर हाथ दिखाएं और चौका जमाकर रन रेट को तेज करने की कोशिश की है. इस ओवर मेंं 2 चौके आए. 11 ओवर की समाप्ती के बाद नामीबिया ने 4 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं. क्रीज पर डेविड विसे और इरास्मस मौजूद हैं.
Nov 08, 2021 20:16 (IST)
नामीबिया ने 10 ओवर में बनाए 4 विकेट पर 51 रन
10 ओवर के खेल के बाद नामीबिया ने 4 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं. भारतीय स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की है.
Nov 08, 2021 20:12 (IST)
9.1 ओवर- आउट
नामिबिया को चौथा झटका लॉफ़्टी-ईटन के रूप में लगा है. लॉप्टी स्लिप में रोहित शर्मा के द्वारा कैच कर लिए गए. अश्विन को मैच में पहली सफलता मिली है.
Nov 08, 2021 20:09 (IST)
राहुल चाहर के ओवर में 5 रन
9 ओवर में नामीबिया ने 3 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर गेरहार्ड इरास्मस और जान निकोल लॉफ़्टी-ईटन मौजूद हैं.
Nov 08, 2021 20:06 (IST)
जडेजा को एक और विकेट
8वें ओवर में जडेजा ने अपनी फिरकी से एक बार फिर कमाल किया औऱ स्टीफ़न बार्ड को आउट कर नामीबिया को बड़ा झटका दिया, बार्ड ने 21 रन बनाए. अब नामीबिया 8 ओवर में 3 विकेट पर 42 रन बना लिए हैं.
Nov 08, 2021 19:59 (IST)
छठा ओवर राहुल चाहर लेकर आए हैं
छठे ओवर की शुरूआत राहुल चाहर लेकर आए हैं. 5 ओवर के बाद नामीबिया ने 2 विकेट पर 34 रन बनाए. इस समय क्रीज पर स्टीफ़न बार्ड और गेरहार्ड इरास्मस मौजूद हैं.
Nov 08, 2021 19:58 (IST)
5.3 ओवर- जडेजा ने लिया विकेट
जडेजा ने फिरकी में क्रेग विलियम्स को स्टंप आउट कर नामीबिया को दूसरा झटका दिया है. विलियम्स बिना रन पवेलियन लौटे.
Nov 08, 2021 19:55 (IST)
नामीबिया का गिरा पहला विकेट
जसप्रीत बुमराह ने वैन लिंगेन को आउट कर नामीबिया को पहला झटका दिया. वैन लिंगेन ने 14 रन बनाए.
Nov 08, 2021 19:49 (IST)
नामीबिया ने 4 ओवर में 31 रन बना लिए हैं.
स्टीफ़न बार्ड और माइकल वैन लिंगेन ने मिलकर नामीबिया को तेज शुरूआत दी है. दोनों ने 4 ओर में 31 रन बटोर लिए हैं. पांचवां ओवर बुमराह लेकर आए हैं.
Nov 08, 2021 19:45 (IST)
चौथा ओवर अश्विन लेकर आए
अश्विन अब चौथा ओवर लेकर आए हैं.
Nov 08, 2021 19:44 (IST)
3 ओवर में 25 रन
नामीबिया ने तेज शुरूआत की है, 3 ओवर में 25 रन बन चुके हैं. दोनों ओपनर्स जमकर भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं.
Nov 08, 2021 19:41 (IST)
तीसरा ओवर शमी लेकर आए हैं, तीसरी गेंद पर छक्का
शमी की तीसरी गेंद पर स्टीफ़न बार्ड ने मिड विकेट पर हवाई छक्का जड़ दिया है.
Nov 08, 2021 19:39 (IST)
1.5 चौका
माइकल वैन लिंगेन ने चौका जड़कर ओवर को समाप्त किया. 2 ओवर में नामीबिया ने बना लिए हैं 15 रन. दूसरे ओवर में आए 10 रन.
Nov 08, 2021 19:37 (IST)
जसप्रीत बुमराह दूसरा ओवर लेकर आए
दूसरे ओवर की शुरूआत जसप्रीत बुमराह ने की है. दोनों ओपनर बिना किसी दवाब के बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं.
Nov 08, 2021 19:35 (IST)
पहले ओवर में बने 5 रन
मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की शुरूआत की थी. पहले ओवर में नामीबिया ने 5 रन बनाए.
Nov 08, 2021 19:31 (IST)
नामीबिया की पारी शुरू
नामीबिया के दोनों ओपनर क्रीज पर आ गए हैं.स्टीफ़न बार्ड और माइकल वैन लिंगेन क्रीज पर
Nov 08, 2021 19:29 (IST)
टॉस के समय कोहली ने रोहित शर्मा को लेकर की बात
विराट ने रोहित शर्मा को लेकर दिया हिंट- यहां पढ़ें
Nov 08, 2021 19:13 (IST)
विराट कोहली का कप्तान के तौर पर 50वां मैच
टी-20 इंटरनेशनल में कोहली का यह कप्तान के तौर पर 50वां मैच है.इस मैच को यादगार बनाना चाहेंगे विराट.
Nov 08, 2021 19:09 (IST)
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
नामीबिया (प्लेइंग XI): स्टीफ़न बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड विसे, जान फ़्रीलिंक, जे जे स्मिट, जान निकोल लॉफ़्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज़ 

 भारत (प्लेइंग XI): केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
Nov 08, 2021 19:08 (IST)
भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुए हैं
कप्तान कोहली ने टॉस के समय बताया कि प्लेइंग इलेवन में वरूण चक्रवर्ती की जगह राहुल चाहर को शामिल किया गया है.
Nov 08, 2021 19:04 (IST)
कोहली ने जीता टॉस
बतौर कप्तान अपना आखिरी टी-20 मैच खेल रहे कोहली ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. यानि पहले नामीबिया बल्लेबाजी करेगीय
Nov 08, 2021 18:15 (IST)
भारत और नामीबिया का मैच
सुपर 12 स्टेज में आज भारत और नामीबिया की टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. यह सुपर 12 स्टेज का आखिरी लीग मैच है. भारत पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हैं. दूसरी ओर नामीबिया इस मैच को जीतकर अपना अभियान अच्छे नोट पर खत्म करना चाहेगी. भारत के विराट कोहली के लिए यह मैच बतौर कप्तान आखिरी मैच है. ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ी इस मैच को जीतकर कप्तान कोहली को शानदार विदाई देना चाहेंगे.ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जबकि भारत को आईसीसी प्रतियोगिता में इस तरह का औपचारिक मैच खेलना पड़ रहा है. इससे पहले उसे ऐसी स्थिति का सामना विश्व कप 1992 में करना पड़ा था जब उसने सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था.